Honda Stylo 160 Launch Date In India & Price: Engine, Design, Features – TaazaTime.com

Honda Stylo 160 Launch Date In India & Price: Engine, Design, Features

5 Min Read
Honda Stylo 160 Launch Date In India

Honda Stylo 160 Launch Date In India & Price – भारत में Honda के बाइक्स और स्कूटर को लोग दमदार फीचर्स और अट्रैक्टिव डिजाइन के कारण काफी ज्यादा पसंद करते है। Honda कंपनी भारतीय स्कूटर मार्केट में बहुत ही जल्द आपने नए स्कूटर को 160cc इंजन के साथ लॉन्च करने वाले है। 

Honda भारत में जिस स्कूटर को लॉन्च करने वाले है, उस स्कूटर का नाम Honda Stylo 160 है। Honda के इस स्कूटर पर हमें काफी अट्रैक्टिव डिजाइ देखने को मिल सकता है। Honda Stylo 160 की बात करें तो यह स्कूटर इंडोनेशिया में लॉन्च हो गया है और बहुत ही जल्द भारत में भी लॉन्च होने वाला है। चलिए Honda Stylo 160 Launch Date In India और साथ ही Honda Stylo 160 Price In India के बारे में जानते है। 

Honda Stylo 160 Launch Date In India (Expected) 

Honda Stylo 160 की बात करें तो यह एक बहत ही अट्रैक्टिव स्कूटर है, यह स्कूटर इंडोनेशिया में लॉन्च हो गया है अगर Honda Stylo 160 Launch Date In India की बात करें तो अभी तक Honda के तरफ से इस स्कूटर के लॉन्च डेट को लेकर किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं आया है। कुछ मीडिया न्यूज के रिपोर्ट के अनुसार यह स्कूटर भारत में दिसंबर 2024 तक लॉन्च हो सकता है। 

Honda Stylo 160 Price In India (Expected)

Honda Stylo 160 Price In India

Honda Stylo 160 में हमें अट्रैक्टिव डिजाइन के साथ काफी पावरफुल इंजन भी देखने को मिलता है। यदि Honda Stylo 160 Price In India की बात करें तो यह स्कूटर अभी तक भारत में लॉन्च नहीं हुआ है, और Honda के तरफ से भी इस स्कूटर के कीमत को लेकर किसी भी तरफ की कोई जानकारी शेयर नहीं किया गया है। लेकिन कुछ रिपोर्ट के अनुसार भारत में इस स्कूटर की कीमत ₹85,000 से लेकर के ₹1,25,000 के बीच हो सकती है। 

Honda Stylo 160 Specifications 

Scooter NameHonda Stylo 160
Honda Stylo 160 Launch Date In IndiaDecember 2024 (Expected)
Honda Stylo 160 Price In India₹85,000 To ₹1,25,000 (Estimated)
Engine 160cc Fuel-injected Engine
Power15 BHP
Torque 14 Nm
TransmissionAutomatic CVT
Fuel Tank Capacity5 Litres 
Features LED headlights and taillights, USB charging port, digital instrument cluster, keyless start, optional idling stop system  
Wheels14″ Alloy

Honda Stylo 160 Design 

Honda Stylo 160 Design की बात करें तो Honda के इस स्कूटर पर हमें Honda के तरफ से काफी अट्रैक्टिव डिजाइन देखने को मिलता है। होंडा स्टाइलो 160 को स्पोर्टी और अट्रैक्टिव डिजाइन के साथ पेश किया गया है। 

Honda Stylo 160 Design

इस स्कूटर में हमें Honda के तरफ से LED हैडलाइट, LED टेललाइट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अलॉय व्हील्स और साथ ही टेलिस्कोपिक फोर्क भी देखने को मिलता है। अगर कलर ऑप्शन की बात करें तो इस स्कूटर में हमें कई कलर ऑप्शन देखने की मिलता है। 

Honda Stylo 160 Engine 

Honda Stylo 160 Engine

Honda Stylo 160 एक बहुत ही पावरफुल स्कूटर होने वाला है। Honda Stylo 160 Engine की बात करें तो इस स्कूटर में हमें BS6 कंप्लेंट 160cc का फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन 15 BHP की पावर और 14 Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। यदि माइलेज की बात करें तो इस स्कूटर में हमें 45-60 किमी प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिल सकता है। 

Honda Stylo 160 Features

Honda Stylo 160 फीचर्स की बात करे तो हमें इस Scooter में Honda कंपनी के तरफ से कई सारे दमदार फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो हमें इस स्कूटर में Honda के तरफ से हेडलाइट्स, एलईडी टेललाइट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अलॉय व्हील्स, टेलिस्कोपिक फोर्क, स्मार्ट की, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डुअल ट्रिप मीटर, इको मोड जैसे फीचर्स देखने को मिल सकता है। 

Honda Stylo 160 Launch Date In India

यह भी पढ़े – 

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version