Honda Shine 100 Offers: केवल 2,336 रुपये ख़रीदे ये बाइक – TaazaTime.com

Honda Shine 100 Offers: केवल 2,336 रुपये ख़रीदे ये बाइक

4 Min Read
Honda shine 100

Honda Shine 100 Offers : हौंडा शाइन भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक के नाम से जानी जाती है. इस अवसर पर हौंडा कंपनी ने इस बाइक पे बेहरतीन ऑफर और EMI प्लान जारी कर दिए हैं. इस प्लान में 10 परसेंट तक का डिस्काउंट ऑफर मिल रहे हैं. जिसका फ़ायदा आप सब उठा सकते हैं. इस बाइक को आप बड़ी कम डाउन पेमेंट के साथ अपने घर ले जा सकते हैं. आगे Honda Shine 100 ऑफर की पुरी जानकारी दी गई है.

Honda shine 100

Honda shine 100 Feature

होंडा शाइन को एक लाजवाब बाइक इसके कुछ नए फंक्शन बनाते हैं, जैसे की लॉन्ग कंफर्ट शीट, eSP टेक्नोलॉजी,साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ फंक्शन, एनालॉग ट्विन पॉड कंसोल के साथ ओडोमीटर,स्पीडोमीटर,फ्यूल चेक आउटचेक, इंजन लाइट,न्यूट्रल इंडिकेटर, हैडलाइट बल्ब, और एयर कूल्ड इंजन जैसे फंक्शन इस बाइक में मिलते हैं. होंडा शाइन की यह बाइक भारतीय बाजार में पांच कलर ऑप्शन और तीन वेरिएंट के साथ उपलब्ध है. 

Honda shine 100
विशेषताविनिर्देश
पढ़ाईस्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ईंधन स्तर, न्यूट्रल संकेत, चेक इंजन प्रकाश
ब्रेकिंग सिस्टमफ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक्स विथ कॉम्बी ब्रेक सिस्टम
पहियेकास्ट एलॉय पहिये
सस्पेंशनफ्रंट टेलीस्कोपिक फॉर्क्स, ड्यूअल रियर शॉक एब्सॉर्बर्स
कंसोल टाइपएनालॉग ट्विन-पॉड कंसोल
अतिरिक्त विशेषताएँलॉन्ग और आरामदायक सीट (677 मिमी), ईएसपी तकनीक, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ, पैसेंजर फुटरेस्ट
Highlight

Honda Shine 100 Engine

होंडा शाइन 100 को पावर देने के लिए टंकी के नीचे 98.98cc का फोर स्ट्रोक का SI इंजन दिया जाता है. और यह इंजन इसमें 8.05 N-m पर @ 5000 rpm की हाई मैक्स पावर निकाल कर देता है . यह बाइक 9 लीटर की टंकी के साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध है. जो कि इसको 65 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज देती है. और इस बाइक में चार गियर बॉक्स देखने मिलते हैं | 

Honda shine 100 Engine
विशेषतामूल्य
कर्ब वजन99 किलोग्राम
माइलेज65 किलोमीटर प्रति लीटर
सीट ऊचाई786 मिमी
इंजन क्षमता98.98 सीसी
संचार4 स्पीड मैनुअल
ईंधन टैंक क्षमता9 लीटर
Highlight

Honda shine 100 Suspension and Brake

होंडा शाइन 100 इस बाइक के ब्रेक और सस्पेंशन को संचालित करने के लिए इसमें सामने की ओर टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और पीछे की ओर ट्विन रेयर सस्पेंशन का प्रयोग किया गया है. इसके अलावा बेहतरीन ब्रेकिंग के कार्य को करने के लिए इसमें सामने की ओर ड्रम ब्रेक और पीछे की ओर ड्रम ब्रेक इस्तेमाल किया गया है |

Honda Shine 100 Offers

हौंडा शाइन 100 की ऑन रोड कीमत 77,406 रुपया है. इस ऑफर में बहुत से और ऑफर शामिल है जो डीलरशिप के आधार पर मिल रहे हैं. यह बाइक इस 100 सीसी के सेगमेंट में आने वाली एक लाजवाब बाइक है. जिसे लोगो द्वारा बहुत पसंद किया जाता है |

इस ऑफर की ओर जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलर से संपर्क करें | 

Honda Shine 100 EMI Plan 

होंडा शाइन 100 के EMI प्लान के बारे में जाने तो 77,406 ऑन रोड दिल्ली कीमत है. अगर इस बाइक को आप EMI ऑप्शन के साथ खीरदना चाहते हैं तो यह सबसे अच्छा मौका साबित होगा जिसमें 5,999 की डाउन पेमेंट करके अगले 36 महीने तक 9.99 बियाज दर के साथ 2,336 रुपए महीने की किस्त बनवा सकते हैं. 

यह Emi प्लान भारत के सभी डीलरशिप पर लागू है. इस प्लान की और जानकरी के लिए अपने नजदीकी डिअर से संपर्क करे

 

Honda shine 100 Rivals

Honda shine 100 बाइक का मुकाबला Hero HF 100 और  Bajaj Platina 100 जैसी बाइक से होता हैजो इसको कड़ी टक्कर देती है| 

Share this Article
Follow:
मेरा नाम निखिल कुमार है और मैं दिल्ली में रहता हूं | मैंने 2023 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं taazatime.com की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version