Honda Livo भारत में हुई लांच, 109cc इंजन और बेहतरीन फीचर्स के साथ मचा रही है कहर

Nikhil kumar
5 Min Read
Honda livo

Honda Livo : होंडा कंपनी ने भारतीय बाजार में एक और शानदार बाइक को लांच कर दिया है | जिसका नाम होंडा लीवो है | कंपनी द्वारा यह पुष्टि करके बताया गया है. कि यह एक टेक्नोलॉजी से जुड़ी हुई  बाइक है, जिसमें बहुत से एडवांस फीचर और लुक का पूरा ध्यान रखा गया है | इस बाइक को अट्रैक्टिव लुक देने के लिए इसमें ग्राफिक का इस्तेमाल बहुत बेहतरीन तरह से किया गया है | आगे होंडा लीवो की और जानकारी दी गई है |

Honda livo

होंडा लीवो एक फ्यूल इंजन बाइक है, जो की 109.51 cc के सेगमेंट इंजन के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च करी गई है | और यह बाइक भी होंडा की और बजट फ्रेंडली बाइक की तरह है. यह बाइक और इस सीसी में आने वाली बाइकों को कड़ी टक्कर दे रही है |   

Honda Livo price

होंडा लीवो बाइक की कीमत ₹ 92,250 रुपए दिल्ली की ऑन रोड कीमत है | और इस बाइक को सबसे कम EMI प्लान पर भी खरीद सकते हैं, जिसमें  9000 रुपए की डाउन पेमेंट करके और 36 महीना की किस्त बनवा सकते हैं | इस किस्त में Rs2,634 रुपए प्रति महीन जमा करने होंगे और बैंक का इंटरेस्ट रेट 9.7 का आएगा | टोटल लोन अमाउंट Rs.81,996 रुपए का बनेगा | 

DetailsAmount (Rs)
Loan Amount81,896
Loan Tenure36 months
Interest Rate9.7%
Monthly EMI2,634
Total Payable Amount94,824
Emi plan

Honda Livo Feature

होंडा लीवो फिट के सुविधा में देखा जाए इस बाइक में बहुत से नए फीचर देखने मिलते हैं, जैसे की डिजिटल एनालॉगयू इंस्ट्रूमेंटल कंसोल, स्पीडोमीटर,ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, टेक्नोमेट्री, एसपी टेक्नोलॉजी,स्टार्ट विद साइलेंट ACG, लॉन्ग कंफर्टेबल सीट ,एंटीलॉग ब्रेक सिस्टम,PGM-FI system with sensors जैसी बहुत सी फीचर इसमें देखने मिलते हैं |  

Honda livo
Display
FeatureSpecification
Braking TypeCombi Brake System
Service Due IndicatorYes
SpeedometerAnalogue
TachometerDigital
OdometerDigital
TripmeterDigital
Fuel GaugeDigital
Pass SwitchYes
Additional FeatureseSP Technology, Silent start with ACG, Long & Comfortable Seat (657mm)
Step-up SeatWith Long Seat
Engine Kill SwitchYes
Highlight

Honda Livo Engine

होंडा की लवर को पावर देने के लिए  109.51 cc का एयर फोर्स स्टॉक का एयर कूल्ड BS-VI OBD-2 compliant इंजन आता है, जो कि इस इंजन को हाईएस्ट पावर 8.79 PS @ 7500 rpm पावर को सपोर्ट करता है | और इस इंजन में एक खास टेक्नोलॉजी डाली गई है यह इंजन बिना आवाज करें स्टार्ट होता है और इस बाइक का कुल वजन 113 KG है | और इस बाइक में 9 लीटर की टंकी दी गई है |

EngineDescription
Enhanced Smart Power (ESP) TechnologyMaximises performance and fuel efficiency by reducing friction. Contributes to efficient combustion and higher mileage.
EngineEco-friendly BS-VI OBD-2 compliant engine.
Fuel Injection SystemPGM-FI system with sensors for constant injection of an optimum fuel and air mixture, ensuring efficient combustion.
Piston Cooling JetReduces friction and helps maintain an optimum engine temperature.
Friction Reduction FeaturesOffset cylinder and rocker roller arm contribute to reducing frictional losses in the engine.
Front DesignEdgy front look with a muscular shroud, chiselled visor, sharp headlight, and detailed air duct design.
Engine

Honda Livo Suspension and Brake

इस बाइक को और बेहतरीन बनाने का काम इसके सस्पेंशन करते हैं | इस बाइक में दो सस्पेंशन दिए गए हैं एक आगे की और टेलीस्कोपिक फोंट सस्पेंशन और पीछे की तरफ हाइड्रोलिक टाइप सस्पेंशन दिए गए हैं | 

Honda livo
suspension

इसके अलावा ब्रेकिंग सिस्टम के लिए इसमें आगे की ओर 240mm का डिस्क ब्रेकदिया जाए और पीछे की तरफ 130mm का ड्रम ब्रेक दिया गया है | 

Honda Livo top speed and mileage 

इस बाइक कीटॉप स्पीड 85 kmph बाइक एक्सपर्ट द्वारा बताई गई है | और यह बाइक 60 kmpl का माइलेज निकाल करके देती है | 

YouTube video
REVIEW

Honda Livo Rivals

Honda livo का मुकाबला भारतीय बाजार में Hero Splendor Plus और Livo. SP 125 से होता है |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Follow:
मेरा नाम निखिल कुमार है और मैं दिल्ली में रहता हूं | मैंने 2023 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं taazatime.com की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद
Leave a comment