Ekchokho.com 🇮🇳

Hina Khan Net Worth: बिग बॉस 11 में ‘शेर ख़ान’ का टैग, सलमान ख़ान के द्वारा ‘रियल लाइफ़ फाइटर’ कही जाने वाली हिना खान से संबंधित पूरी जानकारी!

Published on:

Hina Khan Net Worth

Hina Khan Net Worth: भारत की फ़ेमस अभिनेत्रियों में से एक हिना खान के नेटवर्थ के बारे में मीडिया पर प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि इनके पास कुल लगभग 55-60 करोड़ रुपये की संपत्ति है जो कि इन्हें अपने अभिनय करियर, विज्ञापन, TV सीरियल, रियलिटी शो बिग बॉस, फीयर फैक्टर, खतरों के खिलाड़ी आदि के ज़रिए प्राप्त हुआ है और आज ये करोड़ों के संपत्ति की मालिक हैं।

Hina Khan & Rocky
Hina Khan & Rocky

हिना ख़ान आजकल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं क्योंकि इन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर हाल ही में एक पोस्ट किया है जिसमें बताया है कि उनके बवॉयफ्रेंड रॉकी जसवाल हर तक़लीफ में हिना के साथ ढाल बनकर खड़े हैं। हिना ख़ान स्टेज 3 के ब्रेस्ट कैंसर से लड़ते हुए अपने करियर में हमेशा आगे बढ़ीं है और इस दर्द को अपने प्रोफ़ेशन के बीच नहीं आने दी हैं। हिना ने कई बार बताया है कि वह हमेशा से डट कर खड़ी रही है और सोशल मीडिया के द्वारा उनके फैंस हमेशा उन्हें मोटिवेट करते रहते हैं।

Hina Khan कौन हैं?

हिना ख़ान का जन्म 2 अक्टूबर 1987 को हुआ था ये एक भारतीय टेलिविज़न अभिनेत्री हैं, हिना ने मास्टर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) को सी सी ए स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट गुड़गाँव, दिल्ली से पूरा कि हैं। कई बार ये बताती है कि इनकी इच्छा एक पत्रकार बनने की भी थी और इन्होंने एयर होस्टेस के कोर्स के लिए भी आवेदन किया था लेकिन किन्ही कारणों से उन्हें छोड़ना पड़ा, जिसके बाद ये अपना करियर टेलिविज़न अभिनेत्री के तौर पर शुरू की और लोगों के दो द्वारा इनकी एक्टिंग को काफ़ी पसंद किया जाने लगा।

Hina Khan
Hina Khan

हिना ख़ान ने 2009 में यह रिश्ता क्या कहलाता है धारावाहिक से अपने करियर की शुरुआत की थी, जिसमें इन्होंने मुख्य किरदार अक्षरा का रोल निभाया था, इसके बाद इन्होंने कई सारे धारावाहिक में मेन रोल किया जिसके बाद लोगों को इनकी अदाएं और एक्टिंग काफ़ी पसंद आयी। ये खतरों के खिलाड़ी के आठवें सीज़न का भी हिस्सा रही, इसके बाद ये रियलिटी शो बिग बॉस सीज़न 11 में एक प्रतियोगी भी रही हैं जिसमें इन्हें शेर ख़ान का टैग भी दिया गया।

Sher Khan
Sher Khan

Hina Khan Net Worth

Hina Khan Net Worth के बारे में मीडिया पर प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि इनके पास कुल लगभग 55-60 करोड़ रुपये तक की संपत्ति है जो कि इन्हें अपने अभिनय करियर, ब्रांड एंडोर्समेंट, बिग बॉस, फीयर फैक्टर, खतरों के खिलाड़ी, रैम्प वॉक, फ़ैशन डिजाइनिंग जैसे कार्यक्रमों के ज़रिए प्राप्त होता है। वहीं इनके बारे में बताया जाता है कि ये अपनी धारावाहिक ये रिश्ता क्या कहलाता है कि ज़रिए प्रति एपिसोड लगभग 1-1.5 लाख रुपया तक चार्ज की थी।

Hina Khan Net Worth
Hina Khan Net Worth

हिना ख़ान के लाइफ़स्टाइल को देखें तो इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल पर डाले गए वीडियो और फ़ोटो पोस्ट के द्वारा पता चलता है कि यह काफ़ी लग्ज़री लाइफ़स्टाइल जीती है। इनके पास कई लग्ज़री कारें भी हैं जिसमें 44 लाख की क़ीमत वाली Audi कार भी देखने को मिलती है और आलीशान घर भी उपलब्ध है जिसमें सभी आधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध हैं। वहीं इंस्टाग्राम पर इनको फ़ॉलो करने वाले लोगों की संख्या 20 मिलियन से भी ज़्यादा है, जिससे पता चलता है कि लोग इन्हें काफ़ी पसंद करते हैं और इनकी लाइफ़ स्टाइल को फ़ॉलो करते हैं।

Hina Khan State 3 Breast Cancer

भारत की मशहूर TV एक्ट्रेस हिना ख़ान को 2024 में स्टेज 3 के ब्रेस्ट कैंसर होने की ख़बर दी थी, हिना अपने इलाज के बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी दी हैं, उन्होंने बताया है कि कीमोथेरेपी के दौरान उन्हें म्यूकोसाइटिस से जूझना पड़ा हालाँकि अब उन्हें इस समस्या से काफ़ी हद तक राहत मिल चुकी हैं। इसी बीच ये बिग बॉस 18 में भी गई जिसमें सलमान ख़ान के द्वारा इन्हें ‘रियल लाइफ़ फाइटर’ कहा गया वहीं बिग बॉस के द्वारा भी बोला गया है कि इन्हें दिया गया है शेर ख़ान का टैग इनकी पर्सनाल्टी पर काफ़ी सूट करता है और जल्दी ही ये कैंसर को हराकर की नई ज़िंदगी पाएंगी।

Hina Khan State 3 Breast Cancer
Hina Khan State 3 Breast Cancer

यह भी देखें:-