Hero Xtreme 160R 4V Features, Price, Engine & More Details

Nikhil kumar
4 Min Read
Hero Xtreme 160R 4V

Hero Xtreme 160R 4V : भारतीय बाजार की एक और शानदार मोटरसाइकिल जिसका नाम हीरो स्ट्रेमे 160 4V हैं. यह बाइक 160 सीसी के सेगमेंट में आने वाली धाकड़ बाइक हैं. यह बाइक भारतीय बाजार में 3 वेरिएंट और 4 बेहतरीन कलर के साथ में उपलब्घ हैं. हीरो कम्पनी द्वारा इस बाइक में 2 फेस का Bs6 इंजन इसमें दिए जाता हैं. और यह बाइक 45 किलोमीटर तक का जबर दस्त माइलेज निकल करके देती हैं. और इस बाइक की आगे सभी जानकरी दी गयी हैं.  

Hero Xtreme 160R 4V Features, Price, Engine & More Details
Hero Xtreme 160R 4V

Hero Xtreme 160R 4V On road price

अगर इस बाइक के ऑन रोड कीमत की बात करे तो इसके पहले वेरिएंट की कीमत 1,51,459 लाख रुपया हैं. और इस बाइक के दूसरे वेरिएंट की कीमत 1,57,551 लाख रुपया हैं और इसके सबसे महंगे वरिएंट की कीमत 1,61,649 लाख रुपया हैं. और यह 4 बेहतरीन कलर के सात आती हैं. मैट स्टेट ब्लैक, पैरेलेल रेड, मैट स्टेट ब्लैक प्रीमियम और शूटिंग नाईट स्टार जैसे शानदार कलर मिलते हैं. 

SpecificationValue
Engine Capacity163.2 cc
Mileage45 kmpl
Transmission5 Speed Manual
Kerb Weight144 kg
Fuel Tank Capacity12 litres
Seat Height795 mm
Highlight

Hero Xtreme 160R 4V Feature list

इस बाइक के फीचर की बात करे तो इसमें बहुत से फीचर दिए जाते हैं जैसे की डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन सिस्टम, कॉल अलर्ट, डिजिटल स्पीडोमीर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल ओडोमीटर, एक डिस्प्ले और  इसके अन्य फीचर में एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिंगल लैंप, लौ फ्यूल इंडिकेटर जैसे बहुत सी सुविधा इस बाइक में दी जाती हैं. और इस बाइक का कुल वजन 144 किलो का हैं. और इसकी सीट हाइट 795 mm की हैं. 

FeatureDescription
Instrument ConsoleDigital
Bluetooth ConnectivityYes
NavigationYes
Call/SMS AlertsYes
SpeedometerDigital
TripmeterDigital
OdometerDigital
Additional FeaturesSwing Arm – Box Type (50*30 mm Rectangle Tube) Connect 2.0 (LIVE TRACKING, REMOTE IMMOBILIZATION, VEHICLE DIAGNOSTIC, FIND MY BIKE, PANIC ALERT + 20 More Features)
Seat TypeSplit
Body GraphicsYes
Passenger FootrestYes
Highlight
Hero Xtreme 160R 4V Features, Price, Engine & More Details
Hero Xtreme 160R 4V

Hero Xtreme 160R 4V Engine Specification

हीरो स्ट्रीम 160R के इंजन की बात करे तो इसमें 163 सीसी का 4 स्ट्रोक का एयर कूल्ड इंजन का इसमें इस्तेमाल किया गया हैं. और यह इंजन 16 Nm की टॉर्क के साथ 16.9 की Ps के मैक्स पावर यह इंजन जनरेट करके देता हैं. और कंपनी द्वारा इस बाइक में 12 लीटर की फ्यूल टैंक दी जाती हैं. यह बाइक 45 किलोमीटर तक का जबरदस्त माइलेज निकल करके देती हैं

Hero Xtreme 160R 4V Suspension and brake

अगर इस बाइक के सस्पेंशन एंड ब्रेक के कार्यो को करने के लिए इसमें आगे की और स्टैण्डर्ड टेलीस्कोपिक सस्पेंशन दिया जाता  और पीछे की और 7 स्टेप अडजस्टेबले मोनोशॉक सस्पेंशंन के साथ इसको जोड़ा जाता हैं और ब्रैकिंग के कार्यो को करने के लिए इसमें ड्यूल चॅनेल एबीएस के साथ दोनों पहिये पर डिस्क ब्रेक की सुविधा दी जाती हैं

Hero Xtreme 160R 4V Rivals

इस बाइक का मुकाबला भारतीय  में TVS Apache RTR 180, TVS Apache RTR 160 4V, Bajaj Pulsar N160, जैसे बाइक से होता हैं.

इस पोस्ट को भी पढ़े : Bajaj Dominar 400 इस शानदार मोटरसाइकिल के जाने कीमत और फ़ीचर

इस पोस्ट को भी पढ़े : Skoda Superb की फिर से भारत में हुई एंट्री, 54 लाख रुपए है शुरुआती कीमत, जानिए फीचर्स और परफॉर्मन्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Follow:
मेरा नाम निखिल कुमार है और मैं दिल्ली में रहता हूं | मैंने 2023 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं taazatime.com की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद
Leave a comment