Hero Xoom 125R Price In India & Launch Date: Design, Engine, Features

Soura
5 Min Read
Hero Xoom 125R Price In India

Hero Xoom 125R Price In India & Launch Date – भारत में ज्यादातर लोग Hero के बाइक्स, स्कूटर को काफी ज्यादा पसंद करते है, इसी को देखते हुए Hero कंपनी भारत में बहुत ही जल्द आपने नए स्कूटर Hero Xoom 125R को लॉन्च करने वाले है। 

Hero Xoom 125R एक स्टाइलिश और दमदार स्कूटर होने वाला है। Hero Xoom 125R को Hero Motocorp ने Bharat Mobility Global Expo 2024 में Hero Xoom 160 के साथ Showcase किया है। चलिए Hero Xoom 125R Price In India और Hero Xoom 125R Launch Date In India के बारे में जानते है। 

Hero Xoom 125R Price In India (Expected)

Hero Xoom 125R एक स्टाइलिश स्कूटर होने वाला है, इस स्कूटर में हमें काफी पावरफुल Performance भी देखने को मिलता है। यदि Hero Xoom 125R Price In India के बारे में बताएं तो भारत में अभी तक यह स्कूटर लॉन्च नहीं हुआ है, और हीरो मोटोकॉर्प के तरफ से भी इस स्कूटर के कीमत के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं आया है, लेकिन कुछ मीडिया न्यूज के रिपोर्ट के अनुसार इस स्कूटर की कीमत भारत में एक्स-शोरूम ₹85,000 से लेकर के ₹90,000 के बीच में हो सकता है।

Hero Xoom 125R Launch Date In India (Expected) 

Hero Xoom 125R Launch Date In India
Hero Xoom 125R Launch Date In India

Hero Xoom 125R स्कूटर को Hero ने पहली बार Bharat Mobility Global Expo 2024 में  Showcase किया था। यह स्कूटर दिखने में काफी ज्यादा अट्रैक्टिव है। Hero Xoom 125R Launch Date In India के बारे में बताएं तो अभी तक Hero के तरफ से इस स्कूटर के भारत में लॉन्च डेट को लेकर किसी भी तरह की कोई जानकारी सामने नहीं आया है लेकिन कुछ न्यूज रिपोर्ट के अनुसार यह स्कूटर March 2024 में लॉन्च हो सकता है। 

Hero Xoom 125R Specification 

Scooter NameHero Xoom 125R
Hero Xoom 125R Launch Date In IndiaMarch 2024 (Expected)
Hero Xoom 125R Price In India₹85,000 To ₹90,000 (Estimated)
Engine 125cc, Single-cylinder, 4-stroke, air-cooled, BS6-2.0 compliant
Power11 – 12 bhp (estimated)
Torque 10 Nm Torque (estimated)
TransmissionCVT Automatic
Mileage60 kmpl
Features Digital Instrument Cluster, Tubeless Tire, Disc brakes, Automatic CVT Transmission, USB charging Port, Call/SMS alerts
Wheels Size12″
Hero Xoom 125R Launch Date In India

Hero Xoom 125R Design 

क्यूंकि Xoom 125R अभी तक लॉन्च नहीं हुआ है, इसीलिए इस स्कूटर के बारे में अभी तक ज्यादा जानकारी शेयर नहीं किया गया है। लेकिन Hero Xoom 125R डिजाइन के बारे में बताएं तो यह स्कूटर काफी ज्यादा स्टाइलिश और अट्रैक्टिव है। इस स्कूटर में हमें Twin LED DRLs देखने को मिलता है। 

Hero Xoom 125R Design
Hero Xoom 125R Design

इस स्कूटर के पीछे हमें Hero के तरफ से H Shaped का LED Tail Light भी देखने को मिलता है। Hero के इस स्कूटर में हमें एंगुलर बॉडी पैनल देखने को मिलता, और इस स्कूटर को स्पोर्टी लुक देने के लिए Hero ने इस स्कूटर पर स्पोर्टी ग्राफिक्स का भी इस्तेमाल किया है, जिस कारण यह स्कूटर दिखने में काफी ज्यादा स्टाइलिश और साथ ही अट्रैक्टिव लगता है। 

Hero Xoom 125R Engine 

Hero Xoom 125R Engine
Hero Xoom 125R Engine

Hero Xoom 125R स्कूटर सिर्फ दिखने में ही स्टाइलिश नहीं है, बल्कि यह स्कूटर Performance के मामले में भी काफी ज्यादा पावरफुल है। इस स्कूटर के Engine की बात करें तो इस स्कूटर में हमें Hero के तरफ से BS6 2.0 कंप्लायंट 125cc की दमदार Engine देखने को मिलता है। यह इंजन 11 से 12 bhp की Power और 10 nm की Torque जेनरेट कर सकता है। इस स्कूटर में 60 kmph की माइलेज देखने को मिलता है। 

Hero Xoom 125R Features 

Hero Xoom 125R Features की बात करें तो इस स्कूटर में हमें कई सारे एडवांस्ड फीचर्स देखने को मिलता है। इस स्कूटर के कुछ फीचर्स की बात करें तो हमें इस स्कूटर में Digital Instrument Cluster, Tubeless Tire, Disc brakes, Automatic CVT Transmission, USB charging Port, Call/SMS alerts देखने को मिल सकता है।

YouTube video
Hero Xoom 125R Price In India

यह भी पढ़े – 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Leave a comment