New Year Offer Hero splendor plus ले जाए घर बस 2,515 प्रति महीने क़िस्त पर,धमाकेदार ऑफर

Nikhil kumar
5 Min Read
Hero splendor plus

Hero splendor plus EMI Plan: हीरो कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी हीरो स्प्लेंडर प्लस पर नए साल की ऑफर की पेशकश कर रही है। वर्तमान में हीरो मोटोकॉर्प नंबर 1 टू-व्हीलर कंपनी है. यह मोटरसाइकिल 97cc के सेगमेंट साथ आती है| इस बाइक में इस समय बेहद अच्छे ऑफर देखने मिल रहे हैं. और अभी के टाइम इस बाइक को आप सबसे कम EMI प्लान के साथ भी खरीद सकते हैं | आगे होंडा स्प्लेंडर प्लस की EMI प्लान की ओर जानकारी दी गई है| 

Hero splendor plus shot
Hero splendor plus

Hero splendor On Road Price

हीरो स्प्लेंडर प्लस की कीमत भारतीय बाजार में 75,141 रुपए से शुरू होकर 83 हजार रुपए ऑन रोड दिल्ली कीमत तक जाती है | यह मोटरसाइकिल भारतीय बाजार में सिर्फ एक वेरिएंट और 14 कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है | इस मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 87 kmph की है | 

Hero splendor plus EMI Plan

Hero splendor plus की कीमत की बात करें तो इस बाइक की शुरुआती कीमत दिल्ली में 87,296 रुपए ऑन रोड कीमत है. और इस बाइक को आप सबसे कम EMI प्लान के साथ भी खरीद सकते हैं. जिसमें 9000 हजार रुपए की डाउन पेमेंट करके 36 महीने की किस्त बनवा सकते हैं | इसमें हर महीने 2,515 रुपए की क़िस्त जमा करनी होगी. और इस EMI प्लेन में बैंक का इंटरेस्ट रेट 9.7 का आएगा, जिसमें बैंक टोटल लोन अमाउंट 78,296 रुपए का होगा |

कृपया यह बात ध्यान रखें की हर राज्य और शहर के हिसाब से यह EMI प्लान अलग हो सकता है इस प्लान की और जानकारी जानने के लिए अपने नजदीकी डीलर से संपर्क करें | 

Hero splendor plus EMI plan
Hero splendor plus side view

Hero splendor plus Feature 

Hero splendor plus बाइक की सुविधा में देखा जाए तो इसमें बेहद से फीचर देखने मिलते हैं, जैसे की एलईडी हेडलाइट,मोबाइल चार्जिंग स्लॉट,एलइडी हेडलैंप,स्पीडोमीटर,ओडोमीटर,इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम,डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल,XSens टेक्नोलॉजी, इंजन कट एट द फॉल जैसे फीचर इसमें आपको देखने मिलते हैं | 

FeatureSpecification
SpeedometerAnalogue
TripmeterAnalogue
OdometerAnalogue
XSens TechnologyYes
Engine Cut-offAutomatic (likely)
Seat TypeSingle
Handle TypeSingle Piece
Body GraphicsYes
Passenger FootrestYes
Highlight

Hero splendor plus Engine

Hero splendor plus engine
engine

New hero splendor plus बोनट के नीचे हीरो स्प्लेंडर प्लस को संचालित करने के लिए 97.2 cc   एयर कूल्ड फोर स्ट्रोक का सिंगल सिलेंडर इंजन का प्रयोग किया जाता है | यह इंजन मैक्स पावर 8.05 Nm @ 6000 rpm की पावर को सपोर्ट करता है. और इस बाइक में चार गियर बॉक्स दिए जाते हैं. इस बाइक में  9.8 लीटर की टंकी दी गई है, जोकी इस बाइक को 80.6kmpl माइलेज निकाल करके देती है |

Hero splendor plus Suspension and brake 

हीरो स्प्लेंडर प्लस  मैं दो सस्पेंशन दिए जाते हैं एक आगे की ओर टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक सस्पेंशन और पीछे की तरफ अडजस्टेबले हाइड्रोलिक फोर्क सस्पेंशन मिलते हैं. इसके अलावा इस बाइक में बेहतरीन ब्रेकिंग के लिए आगे की ओर 130mm का ड्रम ब्रेक दिए जाते हैं और पीछे की तरफ 130mm ड्रम ब्रेक दिया जाते है | 

Hero splendor plus suspension
suspension
FeatureSpecification
Front SuspensionTelescopic Hydraulic Shock Absorbers
Rear SuspensionSwingarm with 5-Step Adjustable Hydraulic Shock Absorbers
Front BrakesDrum
Rear BrakesDrum
Front Tyre Size80/100-18
Rear Tyre Size80/100-18
Tyre TypeTubeless
Front Wheel Size457.2 mm (18 inches)
Rear Wheel Size457.2 mm (18 inches)
Wheel TypeAlloy
Frame TypeTubular Double Cradle
Tubeless TyreYes
Highlight
https://youtu.be/qcoYdyLaNGE

Hero splendor plus Rivals

Hero splendor plus का मुकाबला भारतीय बाजार में Honda shine और Honda CB1000R जैसी बाइको से होता है | इस बाइक का कुल वजन 112 Kg है | 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Follow:
मेरा नाम निखिल कुमार है और मैं दिल्ली में रहता हूं | मैंने 2023 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं taazatime.com की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद
Leave a comment