Hero Electric AE 75 ,इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को बनाएं फैमिली स्कूटर, सिर्फ 10000 देकर ले जाए घर, जानिए पूरी जानकारी

Nikhil kumar
5 Min Read
Hero Electric AE 75

Hero Electric AE 75: Hero electric AE अगर आप भी कम दाम में मिलने वाले किसी अच्छे स्कूटरया स्कूटी को ढूंढ रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए | जिस स्कूटर के बारे मैं यह पोस्ट लिखा गया है उसका नाम है|  Hero electric AE 75 यह स्कूटर बहुत ही शानदार और इस स्कूटर को आप अपने घर का फैमिली स्कूटर बना सकते हैं | जो आपके सभी निजी आने-जाने के काम आ सकता है |

Hero Electric AE 75:यह एक इलेक्ट्रिक स्कूटर HERO की कंपनी द्वारा बनाया गया है, और इस स्कूटर में आपको तेल डलवाने की जरूरत नहीं है | बस आप इस स्कूटर की बैटरी को एक बार चार्ज करके इस पर आराम से सवारी कर सकते हैं, और यह स्कूटर एक कलर के साथ भारतीय बाजार में जल्द ही उतारने वाला है | और अभी यह लाल रंग में उतरेगा | और यह सब जानकारी इसकी कंपनी द्वारा उपलब्ध कराई गई है|  

Hero Electric AE 75

Hero Electric AE 75 Features

Hero Electric AE 75: जैसा कि आज के जमाने में इलेक्ट्रिक का जमाना है | और फीचर का तो इसमें भी आपको बहुत अच्छे-अच्छे फीचर देखने को मिलेंगे जैसे की यह स्कूटर मैं आपको डिजिटल डिस्प्ले कंसोल देखने को मिलता है, और ब्लूटूथ बेस्ड आई ओटी इस अपडेट इसके फीचर अपने आप अपडेट होते रहेंगे| और स्कूटर में आपको एंटी तब स्मार्ट लॉक और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ऑप्शन जैसे सारे देखने को मिलेगा | 

Hero Electric AE 75

Hero Electric AE battery information

Hero Electric AE 75: हीरो की कंपनी द्वारा इसके बैटरी के बारे में बताया गया है| और इस स्कूटर में जो बैटरी उसे करी गई हैवह 48 वाट की लिथियम कंपनी की बैटरी इस्तेमाल करी गई है | औरइस स्कूटर की बैटरी 4-7 घंटे में पूरी चार्ज होती है, और एक बार चार्ज करके आप 80 किलोमीटर तक की सवारी कर सकते हैं,और उसके साथ इस स्कूटर को 55 किलोमीटर की रफ्तार से आप चला सकते हैं|  जो कि इसकी सबसे ज्यादा रफ्तार है, यह स्कूटर उससे ज्यादा तेज नहीं चल शक्ति है,क्योंकि यह एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है |  

Hero Electric AE 75 launch in India

Hero Electric AE :हीरो की कंपनी द्वारा ऐसा बताया गया है, कि 30 दिसंबर 2023 तक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजार और सभी बाजारों में उतार दिया जाएगा|

Hero Electric AE 75 Price 

Hero Electric AE 75: hero electric AE 75 की प्राइस के बारे में बताया जाए तो पूरा इलेक्ट्रिक स्कूटर होने के कारण, इस स्कूटर की कीमत ₹65000 से ₹70000 के बीच में कंपनी द्वारा बताई जा रही है| और इस स्कूटर का एक्स शोरूम प्राइस 80000 है.और इस स्कूटर को आप 10 से 12000 रुपए जमा करके, हर महीने  ₹1,314 रुपए  की 5 साल की किस्त बनवा कर घर ला सकते हैं| 

Hero Electric AE 75 SAFETY

Hero Electric AE 75: हीरो की इस स्कूटर कीसेफ्टी की बात करेंतो इस स्कूटर को चलाने के लिए आपकोलाइसेंस की आवश्यकता पड़ेगी और इस स्कूटर की हाईएस्ट स्पीड 40 से 50  तक ही जाती है, जो कि इतनी तेज स्पीड नहीं है| और स्कूटर मे टायर और ब्रेकबहुत अच्छे देखने को मिलते हैंजिसके कारण यह स्कूटर रोड पर चलते हुए बहुत कम फिसलता है. और इसमें आपको एसएमएस अलर्ट का ऑप्शन भी दिया जाता दिया जाता है|और कुछ भी हादसा होने पर तुरंत102 पर ऑटोमेटिककॉललगाने का ऑप्शन भी मिलता है |

Hero Electric AE 75 Rivals

Hero Electric AE 75:इस स्कूटर के जो प्रतियोगी मैं उन्होंने बाजारों में उतरकर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है | जैसे की, Kinetic Green Zoom Scooter और Hop Electric Leo Scooter यह दोनों स्कूटर है, जो HERO के इस स्कूटर के तरह ही बाजार में उतर चुके हैं |

YouTube video

Hero Electric AE 75 Design

Hero Electric AE 75:हीरो के इस स्कूटरकी टेस्टिंग के समय यह देखा गया है, कि यह स्कूटरका डिजाइन बहुत ही सिंपल है | और जो की स्कूटर को बहुत अच्छाबनता है | और यह अभी सिर्फ लाल रंग मैं देखी गई है, और कंपनी इस कहना है-कि यह स्कूटर अभी एक ही रंग में उपलब्ध होगा | 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Follow:
मेरा नाम निखिल कुमार है और मैं दिल्ली में रहता हूं | मैंने 2023 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं taazatime.com की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद
Leave a comment