2023 Hero 2.5 XTunt Concept Bike आई सामने, स्मार्ट लुक और दमदार फीचर्स के साथ होगी लॉन्च

Govind
5 Min Read
Hero 2.5 XTunt Concept Bike

2023 Hero 2.5 XTunt Concept Bike: हीरो मोटोकॉर्प इंडिया इटली के मिलान में चल रहे EICMA 2023 शो में अपने विभिन्न प्रकार के दिलचस्प मोटरसाइकिल को प्रदर्शित किया है। इन सभी दिलचस्प मोटरसाइकिल में हीरो ने एक कॉन्सेप्ट मोटरसाइकिल Hero 2.5 XTunt को प्रदर्शित किया है। जो काफी शानदार लुक और पावरफुल मोटर के साथ पेश की जाएगी।  

2023 Hero 2.5 XTunt Concept Bike 

Hero 2.5 XTunt Concept उन सभी में से सबसे अलग और विचित्र मोटरसाइकिल है। यह कॉन्सेप्ट मोटरसाइकिल जो युवा पीढ़ी के सवारी की जरूरतो को पूरा करने और उन्हें रोमांस से भरने के लिए तैयार किया गया है। क्योंकि इसमें एक विशेष रूप से स्टंट राइडिंग डिजाइन मिलता है। जिसे पूरी तरह से स्टंट के लिए तैयार किया गया है। 

Hero 2.5 XTunt Concept Bike
Hero 2.5 XTunt Concept Bike

2023 Hero 2.5 XTunt Design

Hero 2.5 XTunt Concept मोटरसाइकिल की तस्वीर को देखकर यह पूरी तरह से साफ हो गया है कि यह फुली स्पोर्ट मोटरसाइकिल होने जा रही है। जिसके डिजाइन में कुछ पार्ट्स करिज्मा एक्सएमआर से लिए जाने की सूचना है। इस मोटरसाइकिल में ऊंची सीट, तेज बॉडी पैनल और स्टंट के लिए तैयार पिछला हिस्सा जो लाल और सफेद रंगों के साथ डिजाइन किया गया है। इसके आगे के सस्पेंशन को सोने के रंग से और लाल रंग के पहियों के साथ फिट किया गया है जो काफी आकर्षक लगता है। 

FeatureDescription
Engine210cc DOHC liquid-cooled engine (speculated)
SuspensionUpside-down front forks, rear mono-shock suspension
BrakesDual front disc brakes, single rear disc brake
Safety FeaturesAnti-lock braking system (ABS), dual-channel ABS, traction control, quick shift, assist clutch
Instrument ClusterFull digital display with speedometer, tachometer, trip meter, gear position, fuel gauge, service indicator, stand alert, time
ConnectivitySmartphone connectivity, Bluetooth connectivity
NavigationNavigation system via Google Maps
AlertsCall and SMS alerts, email notifications
Launch DateInternational launch expected in 2025, potential India launch by end of 2025
Highlght
YouTube video
2023 Hero 2.5 XTunt Concept Bike 

2023 Hero 2.5 XTunt Engine

Hero 2.5 XTunt Concept के इंजन की बात कर तो इसके इंजन में करिज्मा एक्सएमआर से लिया गया 210 सीसी, DOHC लिक्विड-कूल्ड इंजन होने की संभावना है। हालांकि कंपनी ने इसकी इंजन को लेकर कोई विशेष जानकारी नहीं साझा की है। लेकिन एक्सपर्ट के अनुसार इस नए कॉन्सेप्ट मोटरसाइकिल में 210 सीसी या 250 सीसी लिक्विड-कूल्ड इंजन को शामिल किया जा सकता है।  

Hero 2.5 XTunt Concept Bike
Hero 2.5 XTunt Concept Bike

2023 Hero 2.5 XTunt Suspension and brakes

इसके हार्डवेयर और सस्पेंशन की बात करें तो इसमें आपको आगे की ओर  ट्रेलिस फ्रेम को निलंबित अपसाइड डाउन फोर्क्स और पीछे की तरफ एक मोनो-शॉक का इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं इसके ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें आपको आगे की ओर डुएल डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ सिंगल डिस्क ब्रेक जोड़ा गया है। इसके अलावा इसके सुरक्षा सुविधा में आपको एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम, डुएल चैनल ABS, ट्रेक्शन कंट्रोल, क्विक शिफ्ट, असिस्ट क्लच जैसे सुरक्षा मिलने की संभावना है। 

Hero 2.5 XTunt Concept Bike
Hero 2.5 XTunt Concept Bike

 2023 Hero 2.5 XTunt Features

Hero 2.5 XTunt Concept मोटरसाइकिल के फीचर्स में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी , गूगल मैप के द्वारा नेविगेशन सिस्टम, कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट, ईमेल नोटिफिकेशन, दस्तावेज भंडार और इसके डिजिटल डिसप्ले पर आपको स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर पोजीशन, ईंधन गेज, सर्विस इंडिकेटर, स्टैंड अलर्ट, समय देखने के लिए घड़ी जैसे इंडिकेटर दर्शाए जाते हैं। 

2023 Hero 2.5 XTunt Launch Date

Hero 2.5 XTunt Concept स्टंट के लॉन्चिंग को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि बाइक एक्सपर्ट के अनुसार इसे अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2025 में लॉन्च किए जाने की संभावना है। इसे भारत में लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं है इस संभावित 2025 के अंत तक भारत में लॉन्च की जा सकती है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment