Haryana Police Constable Selection Process 2024: A Comprehensive Guide for Aspirants in Hindi

Prathamesh Gharal
5 Min Read
Haryana Police Constable Selection Process

Haryana Police Constable Selection Process : हरीयाणा पुलिस कांस्टिबल के भर्ती का नोटिफिकेशन 12 फरवरी 2024 को आ गया है। हरीयाणा पुलिस कांस्टिबल के भर्ती के लिए कुल 6000 वेकन्सी है। हरीयाणा पुलिस कांस्टिबल के भर्ती के लिए उमेदवार 20 फ़रवरी 2024 से ऑनलाइन मोड में अप्लाई कर सकते है। इस ही लिए आगे जाने हरीयाणा पुलिस कांस्टिबल के भर्ती के लिए अप्लाई कैसे करे ?, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, एग्जाम पैटर्न, हरीयाणा पुलिस कांस्टिबल की सैलरी और Haryana Police Constable Selection Process इत्यादि।

Haryana Police Constable Selection Process 2024

Haryana Police Constable Selection Process
Haryana Police Constable Selection Process

Haryana Police Constable Selection Process 2024 : Haryana Police Constable Selection Process आगे दिए हुए पॉइंट्स पे बना है।

  • फिजिकल अफिशन्सी टेस्ट (PET)- क्वालीफाइंग
  • कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET)- क्वालीफाइंग
  • लेखी परीक्षा – 94.5% महत्व
  • फिसिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT)- क्वालीफाइंग
  • मेडिकल टेस्ट एंड डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन – 5.5%महत्व (3% NCC, 2.5% socio-इकोनॉमिक क्राइटेरिया )

हरियाणा पुलिस विभाग में हरियाणा पुलिस कांस्टेबल पद पर सेलेक्ट होने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक स्टेज से गुजरना आवश्यक है।

Haryana Police Constable नोटिफिकेशन।

Haryana Police Constable Selection Process
Haryana Police Constable Selection Process

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने हरीयाणा पुलिस कांस्टिबल के भर्ती का नोटिफिकेशन 12 फ़रवरी 2024 को 6000 वेकन्सी के लिए पुरुष और स्त्री दोनों के लिए जारी किया है। इस भर्ती का ऑनलाइन एप्लीकेशन 20 फ़रवरी से शुरू होगा। हरीयाणा पुलिस कांस्टिबल के भर्ती का एप्लीकेशन करने का आखरी दिन 21 मार्च 2024 है। Haryana Police Constable Selection Process लेखी परीक्षा, भौतिक परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के जरिये होगी।

Haryana Police Constable भर्ती 2024।

Haryana Police Constable Selection Process
Haryana Police Constable Selection Process

HSSC यानि की हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने 6000 वेकन्सी निकली है, वह भी ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी करके। जो उमेदवार हरीयाणा पुलिस कांस्टिबल बनके अपना कॅरिअर बनाना चाहते है उनके लिए ए सुवर्ण संधि है। उम्मीदवारों को इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि नए भर्ती नियमों के तहत फिसिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT) और फिजिकल अफिशन्सी टेस्ट (PET) के लिए कोई मार्क्स नहीं दिए जाएंगे। जो उमेदवार फिजिकल परीक्षा पास करेगा वही लेखी परीक्षा दे सकता है। यह लिखित परीक्षा कुल 94.5 मार्क्स की होगी। इसके अतिरिक्त, उम्मीदवार कुछ सामाजिक-आर्थिक मानदंडों को पूरा करने के लिए 2.5 मार्क्स और NCC प्रमाणपत्र रखने के लिए 3 मार्क्स अर्जित कर सकते हैं।

संस्था हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन
परीक्षा का नाम हरीयाणा पुलिस कांस्टिबल भर्ती 2024
वर्ग सरकारी नौकरी
Advt. No.To be released
पद का नाम कांस्टेबल
वेकन्सी 6000
ऑनलाइन एप्लीकेशन 20 फ़रवरी से 21मार्च 2024
चयन पद्दत PET, CET, लेखी परीक्षा, PMT, मेडिकल टेस्ट
आयु मर्यादा 18 से 35 साल (पोस्ट के अनुसार)
क्वालिफिकेशन 12वी पास
जॉब का ठिकान हरियाणा
पगार Rs. 21,900-69,100/-
ऑफिशल वेबसाइट hssc.gov.in
Haryana Police Constable Selection Process

Haryana Police Constable भर्ती 2024 की महत्व की तारीखा।

Haryana Police Constable Selection Process
Haryana Police Constable Selection Process
Eventsतारीख
नोटिफिकेशन जारी किया 12 फ़रवरी 2024
ऑनलाइन एप्लीकेशन शुरू 20 फ़रवरी 2024
ऑनलाइन एप्लीकेशन का आखरी दिन 21 मार्च 2024
कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET)
एडमिट कार्ड
लेखी परीक्षा
Haryana Police Constable Selection Process

Haryana Police Constable के लिए ऑनलाइन अप्लाई करे।

हरीयाणा पुलिस कांस्टिबल भर्ती के ऑनलाइन एप्लीकेशन का प्रोसेस 20 फ़रवरी 2024 को शुरू होगा, और इस भर्ती को अप्लाई करने का आखरी दिन 21 मार्च 2024 रहेगा, जैसे की ऑफिसियल नोटिफिकेशन में कहा गया है। हरीयाणा पुलिस कांस्टिबल भर्ती के ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म HSSC के ऑफिसियल वेबसाइट पर अवेलेबल होंगे। उमेदवार को पहले खुद को रजिस्टर करना जरूरी है उसके बाद ही उमेदवार ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकता है।

YouTube video

Haryana Police Constable वेकेन्सी।

Haryana Police Constable के लिए जो उमेदवार अप्लाई कर रहा है उस उमेदवार को यह पता होना चाहिए की यह भर्ती HSSC द्वारा जारी की गयी है। हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा लगभग 6000 वेकेन्सी निकाली गयी है, इस में से 5000 पुरषो के लिए और 1000 स्त्री के लिए आरक्षित है।

Haryana Police Constable पुरषो के लिए वेकेन्सी।

Haryana Police Constable Selection Process
Haryana Police Constable Selection Process
वर्ग नॉन-ESM वेकेन्सीESM वेकेन्सी
General1800350
SC900100
BCA700100
BCB400150
EWS500
Haryana Police Constable Selection Process

Haryana Police Constable स्त्रियों के लिए वेकेन्सी

Haryana Police Constable Selection Process
Haryana Police Constable Selection Process
वर्गसामान्य SCBCABCBEWS
नॉन-ESM वेकेन्सी36018014080100
ESM वेकेन्सी 70202030

//Read More//

PWD Recruitment 2024 Apply Online, Age Limit, Seats, Salary And More In Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Leave a comment