Harsh Goenka Net Worth: हर्ष गोयनका आज सोशल मीडिया पर चर्चा में बने हुए हैं, ये RPG ग्रुप के अध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं, वहीं इनके नेटवर्थ की बात की जाएँ तो फ़ोर्ब्स के द्वारा जारी की गई अमीरों की सूची के अनुसार इस वर्ष 2025 में इनकी कुल संपत्ति 3.9 बिलियन डॉलर की हैं और फ़ोर्ब्स के द्वारा 9 अक्टूबर 2024 को जारी की गई सूची में इन्हें भारत के 100 सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में 76वें स्थान पर रखा गया था ये भारत के अरबपतियों में से एक है जिनकी आय RPG इंटरप्राइजेज के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में कर रहे कार्यों के द्वारा होती हैं।

हर्ष गोयनका ने शार्क टैंक इंडिया के जजों की कम्पनियों के वित्तीय प्रदर्शन पर सवाल उठाया हैं। उन्होंने विभिन्न कंपनियों के घाटे के आंकड़े शेयर किए हैं, जिसमें सबसे बड़ा नुक़सान एक्को जनरल इंश्योरेंस को हुआ हैं। हर्ष गोयनका के पोस्ट पर बड़ी संख्या में लोगों ने रिएक्ट किया हैं, जिसकी वजह से हर्ष गोयनका आज मीडिया पर छाए हुए हैं, वहीं लोगों को इनकी नेटवर्थ से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने की उत्सुकता हुई है जिसके बारे में यहाँ बताया गया हैं।
Harsh Goenka कौन हैं?
हर्ष गोयनका का जन्म में 10 दिसंबर 1957 को हुआ था। इन्होंने 24 साल की उम्र में ही सिएट के मैनेजिंग डायरेक्टर का पद सँभाला था, ये कलकत्ता विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में BA और IMD से MBA किए हैं। ये मुंबई मुख्यालय वाली RPG एंटरप्राइजेज़, जिसे RPG ग्रुप के नाम से भी जाना जाता हैं के वर्तमान में अध्यक्ष की है, जिसमें अर्थव्यवस्था के प्रमुख क्षेत्रों की 15 से ज़्यादा कम्पनियां शामिल है।
हर्ष गोयनका 1988 से RPG ग्रुप के चेयरमैन हैं, जिसमें केईसी इंटरनेशनल, जेनसार टेक्नोलॉजीज, सिएट, आरपीजी लाइफ़साइंसेज, हैरिसन्स मलयालम, स्पेंसर इंटरनेशनल होटल्स लिमिटेड आदि शामिल हैं। फ़ोर्ब्स के द्वारा जारी की गई अक्टूबर 2024 में भारत के 100 सबसे अमीर लोगों की सूची में इनका 76वां स्थान था, वहीं इनकी संपत्ति के बारे में बताया गया था कि इनके पास कुल 4.1 बिलियन डॉलर की संपत्ति बताई गई थी।
Harsh Goenka Net Worth
RPG ग्रुप के अध्यक्ष हर्ष गोयनका के नेटवर्थ की बात की जाए तो फ़ोर्ब्स के द्वारा जारी की गई भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में इन्हें शामिल किया गया है और वर्ष 2025 में इनकी कुल संपत्ति 3.9 बिलियन डॉलर बतायी जा रही हैं। हर्ष गोयनका 1988 से RPG इंटरप्राइजेज के अध्यक्ष के रूप में अपनी भूमिका अदा कर रहे हैं, RPG इंटरप्राइजेज मुंबई में इस स्थिति है जो बिजली, पारेषण, रेलवे, सिविल निर्माण, IT, टायर, फार्मास्यूटिकल आदि सहित कई क्षेत्रों में कार्य करता है जो कि इनकी आय का प्रमुख स्रोत हैं।

हर्ष गोयनका ने केईसी इंटरनेशनल लिमिटेड, RPG लाइफ़ साइंसेज लिमिटेड, जेनसार टेक्नोलॉजीज लिमिटेड और रेकेम RPG लिमिटेड के अध्यक्ष के पद पर भी भूमिका अदा की है, इन्होंने बजाज इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और SICOM लिमिटेड के निदेशक के पद पर अपनी भूमिका अदा की है और ये भारतीय व्यापारियों के चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष भी रहे हैं।
यह भी देखें:-