Harley-Davidson X440 deliveries का इंतजार हुआ खत्म, 15 अक्टूबर से होगी शुरू!

Sudhir Kumar
5 Min Read
New Bike 2023 in India

Harley-Davidson X440 deliveries: पावरफुल मोटरसाइकिल हार्ले-डेविडसन X440 जो की हीरो मोटोकॉर्प के माध्यम से बुकिंग किया जा रहा है। और साथ ही इसके द्वारा बेचाभी जा रहा है। हार्ले-डेविडसन की नवीनतम मोटरसाइकिल जिसे इस साल जुलाई 2023 में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इसकी डिलीवरी की घोषणा की है। जिसे 15 अक्टूबर 2023 से शुरू कर जा रही है। यह आपके घरों में 15 तारीख से पहुंचना शुरू हो जाएगा।  

Harley-Davidson X440 deliveries और बुकिंग

हार्ले-डेविडसन X440 काफी पावरफुल मोटरसाइकिल है अगर आपने इसकी बुकिंग अभी तक नहीं कराई है। तो अगली नई बुकिंग विंडो 16 अक्टूबर से खुलने जा रही है। अगर आपको भी इस पावरफुल मोटरसाइकिल को खरीदनी है। तो इसकी बुकिंग 16 अक्टूबर से कर सकते हैं। और वैसे ग्राहक जिन्होंने इसकी बुकिंग पहले ही कर ली है उनके लिए टेस्ट राइट 1 सितंबर से शुरू होने जा रही है। वो इस पावरफुल बाइक का मजा 1 सितंबर को ले सकते हैं।  

Harley-Davidson X440 deliveries
Harley-Davidson X440 deliveries

Harley-Davidson X440 booking

पावरफुल मोटरसाइकिल हार्ले-डेविडसन X440 को हीरो और हर्ले द्वारा मिलकर तैयार किया गया है। और इस मोटरसाइकिल को राजस्थान में नीमराना फैक्ट्री में तैयार किया गया है। कंपनी का कहना है कि हार्ले-डेविडसन X440 की बुकिंग शुरू होने के महज कुछ महीनो में ही 25,000 से अधिक बुकिंग प्राप्त हो गई थी। इसके बाद इसकी बुकिंग बंद करना पड़ा। क्योंकि ग्राहकों को पहले 25,000 की बुकिंग को पूरा करना था। इसलिए कंपनी को इसकी बुकिंग अस्थाई रूप से रोकने पड़ी। 

Harley-Davidson X440 Price

हार्ले-डेविडसन x440 जो की पावरफुल क्रूजर मोटरसाइकिल है जिसे भारत में तीन वेरिएंट और चार रंग विकल्प के साथ खरीदा जा सकता है। इसमें आपको 440 सीसी BS6 इंजन मिलता है। वहीं इसके दोनों पहियों पर आपको डिस्क ब्रेक और एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। इसकी कीमत 2.39 लाख रुपए से शुरू होकर 2. 79 लाख रुपए एक्स शोरूम है। इसमें आपको 13.5 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी देखने को मिलती है। वहीं इसकी माइलेज की बात करें तो यह आपको 35 किलोमीटर पर लीटर तक का माइलेज देती है। 

Harley-Davidson X440 Features

हार्ले-डेविडसन x440 में आपको बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिलता है। इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ टन बाय टर्न नेविगेशन सिस्टम और एक फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। इसके अलावा इसकी मानक फीचर्स में आपको स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर पोजीशन, स्टैन्ड अलर्ट, सर्विस इंडिकेटर, वास्तविक समय और ईंधन गेज जैसे फीचर्स पेश किए जाते हैं। 

Feature Description 
Engine 440 cc single cylinder air and oil cooled two-valve engine 
Power 27bhp at 6,000 rpm 
Torque 38nm at 4,000 rpm 
Transmission 6-Speed gearbox 
MeterDigital instrument cluster
Brakes (Front) Disk 
Brakes (Rear) Disk 
Suspension (Front) 43mm upside-down front forks 
Suspension (Rear) Gas-charged, preload-adjustable twin rear shocks 
Mileage 35 kmpl (Approx.) 
Kerb Weight 190.5 kg 
Colors Available Metallic Thick Red, Mustard Denim, Matte Black, Metallic Dark Silver
Price ₹ 2,81,072- ₹ 2,39,500 lakh 
Harley-Davidson X440 deliveries

Harley-Davidson X440 इंजन

हार्ले-डेविडसन x440 में आपको आधुनिक इंजन मिलता है। इसमें 440 सीसी सिंगल सिलेंडर एयर और ऑयल कूल्ड दो वाल्व इंजन दिया गया है। जो 6,000 आरपीएम कर 27bhp का पावर और 4,000 आरपीएम पर 38nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है। इसे 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है 

Harley-Davidson X440 deliveries
Harley-Davidson X440 deliveries

Harley-Davidson X440 सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम

आधुनिक हार्ले-डेविडसन के X440 के सस्पेंशन में आपको 43mm अपसाइड-डाउन फोर्क्स औरगैस-चार्ज, प्रीलोड-एडजस्टेबल ट्विन रियर शॉक्स का प्रयोग किया गया है जो कि आपको काफी कंफर्ट फिल राइडिंग देने वाला है। इसके ब्रेकिंग सिस्टम में आपको एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ डुएल चैनल ABS और दोनों पहियों पर सिंगल डिस्क ब्रेक मिलता है। 

Harley Davidson x440 प्रतिद्वंद्वी

2023 Harley Davidson x440 का मुकाबला भारतीय बाजार में Honda H’ness CB350, Royal Enfield Classic 350 और Royal Enfield Scram 411 से है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Follow:
नमस्ते- मेरा नाम सुधीर कुमार है. मैं ऑटोमोबाइल जगत का शौकीन लेखक हूं। ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में काम करने का शौक रखते हुए, मैंने अपना करियर उन खबरों को कवर करने और लेखों के माध्यम से दुनिया भर के दर्शकों तक अपनी राय पहुंचाने के लिए समर्पित किया है। मैं अपने दर्शकों के लिए ऑटोमोबाइल की दुनिया से नवीनतम समाचार और विशेष जानकारी लाने के लिए अथक प्रयास करता हूं। और अब मैं taazatime.com में काम कर रहा हूं।
Leave a comment