Gravton Quanta Price in India, Features and Specifications

Mahesh Kumar
5 Min Read
Image : Gravton Quanta Price in India

Gravton Quanta Price in India: पेट्रोल की बढ़ते दामों के चलते लोगों को इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को खरीदना एक अच्छा विकल्प लगता है, साथ ही इनकी रनिंग कास्ट भी काफी कम आती है. जिसके चलते लोगों को इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में काफी ज्यादा मुनाफा नजर आता है। लेकिन कई बार इनकी प्राइस और रेंज को लेकर कस्टमर्स को शिकायत रहती है. Gravton Quanta एक बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो 320 किलोमीटर की रेंज देने की क्षमता रखता है. इस ब्लॉग Gravton Quanta Price in India में हम आपको Gravton Quanta से जुडी सम्पूर्ण जानकारी देंगे जिसके बाद आपकी बजट और अच्छी रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश पूरी हो जाएगी।

Gravton Quanta Price in India

Gravton Quanta Price in India
Image : Gravton Quanta Price in India

Gravton Quanta अपने आकर्षक लुक और डिज़ाइन के चलते लोगों का ध्यान खींचता है. ये एक दमदार Electric Scooter है जिसकी अक्स शोरूम प्राइस मात्र 99 हज़ार रूपये से शुरू होती है. जो ऑन रोड 1 लाख 5 हज़ार तक पहुँच सकती है। ये अत्याधुनिक स्मार्ट फीचर्स से लैस इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसके बारे में हम विस्तृत जानकारी देंगे।

Gravton Quanta Range

जानकारी के लिए बता दे Gravton Quanta को एक बार फुल चार्ज करने में लगभग 3 से 4 घंटे (रेगुलर पावर सॉकेट) का समय लगता है. जिसके बाद ये 320 किलोमीटर की राइड करने में सक्षम है। इसकी टॉप एंड स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा प्रमाणित है। अगर इसे फ़ास्ट चार्जिंग फीचर के साथ चार्ज किया जाता है तो ये महज 90 मिनिटों में ही 100% चार्ज होकर 320 किलोमीटर की राइड के लिए तैयार हो जाती है।

कथित इलेक्ट्रिक स्कूटर में टोटल तीन राइडिंग मोड स्पोर्ट्स, सिटी और ईको मोड फीचर्स है. इस बाइक में ड्यूल बैटरी सिस्टम की सुविधा उपलबध है.

कम्पनी का भरोसा

Gravton Quanta Price in India
image : Gravton Quanta Price in India

कम्पनी अपने प्रोडक्ट के प्रति काफी ज्यादा भरोसेमंद है, जो अपने कस्टमर्स का विश्वास जीतने और उनकी चिंता दूर करने के लिए स्कूटर की बैटरी पर 5 साल तक की वारंटी और आसान रिप्लेसमेंट इंश्योरेंस की गारंटी देती है. जो कस्टमर्स के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है।

कम्पनी का दावा

कम्पनी की ओर से किये जा रहे दावें की मुताबिक Gravton Quanta को मात्र 80 रूपये के बिजली यूनिट से चार्ज करके 800 किलोमीटर का सफर किया जा सकता है. जिसका मतलब कस्टमर को 100 किलोमीटर का सफर करने पर केवल 10 रूपये का खर्च आता है. जो पेट्रोल के मुकाबले काफी ज्यादा फायदेमंद नजर आता है। इस हिसाब से देश की Best Mileage Bike भी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के आगे नहीं टिक सकती।

Made in India Electric Scooter Gravton Quanta के सभी पार्ट्स लोकल कंपोनेंट्स से बने है। जिसे आप इनकी Official Site से बुक कर सकते है. कम्पनी प्रमोशन के तौर पर अपने कुछ कस्टमर्स को ग्रेवटन चार्जिंग स्टेशन की भी फ्री में सुविधा उपलब्ध कराती है।

Features and Specifications

Gravton Quanta पूरी तरह से इन-हाउस में तैयार किया है. इसमें 3KW का BLDC मोटर फिट किया है। जो एफिशिएंसी को बढ़ाने में मददगार है। ये फ़िलहाल तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, वाइट और रेड में पेश किया है। कई स्मार्ट और सेफ्टी फीचर्स दिए गए है। इसमें बैटरी स्वेपल ऑप्शन दिया जाता है, जिसके इस्तेमाल से राइडर को लम्बे सफर के दोरान चार्जिंग की चिंता नहीं रहती है।

Gravton Quanta Details in Hindi 2024

NameGravton Quanta
Range320KM/Charge
Charing Time3-4H
Top Speed70Km/H
Price99k
Battery 3KW
Official SiteCLICK HERE

डिस्कलमेर : इस ब्लॉग में हमने Gravton Quanta से जुडी जानकरी उपलब्ध कराई है. जिसके Gravton Quanta Price in India, फीचर्स, और बैटरी से जुडी जानकरी शामिल की है. इस लेख को अपने दोस्तों को भी शेयर करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
जय श्री राम ! मेरा नाम महेश चौधरी है, और मैं जयपुर (राजस्थान) का रहने वाला हूँ। मैंने यूट्यूब के माध्यम से ऑनलाइन दुनिया में कदम रखा. जहां से पैसा कमाने में मुझे काफी वक्त लग गया. इसके बाद मैंने साल 2021 में ब्लॉग्गिंग शुरू की. जहाँ से मैं अभी काफी अच्छी कमाई कर रहा हूँ. मैं अपने ब्लॉग के माध्यम से ऑटोमोबाइल और फाइनेंस से जुडी जानकारी दुनिया तक पहुंचाता हूँ। मुझे तेज रफ़्तार गाड़ियों और शेयर मार्केट में काफी रूचि है।
Leave a comment