Gopal Snacks IPO GMP: एंकर निवेशकों से जुटाए ₹194 करोड़, जानें क्या है GMP?

Ajay Verma
6 Min Read

Gopal Snacks IPO GMP: गोपाल स्नैक्स आईपीओ का ग्रे मार्केट में अच्छा प्रदर्शन दिखाई दे रहा है। गोपाल स्नैक्स आईपीओ ने एंकर निवेशकों को 401 रुपए के भाव पर 48,36,697 शेयर जारी किए हैं और आईपीओ खुलने से पहले एंकर निवेशकों से 193.95 करोड़ रुपए जूटा लिए हैं।

Gopal Snacks IPO GMP

नमकीन, चिप्स और स्नैक्स जैसे सामान बेचने वाली कंपनी गोपाल स्नैक्स का आईपीओ आज यानी बुधवार, 6 मार्च , 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है और यह सोमवार, 11 मार्च, 2024 को बंद हो जाएगा। इस बीच, राजकोट स्थित कंपनी ने पांच मार्च को संस्थागत निवेशक से 193.94 करोड़ रुपये जुटाए हैं ।

IPO DateMarch 6, 2024 to March 11, 2024
Listing Date[.]
Face Value₹1 per share
Price Band₹381 to ₹401 per share
Lot Size37 Shares
Total Issue Size16,209,476 shares
(aggregating up to ₹650.00 Cr)
Offer for Sale16,209,476 shares of ₹1
(aggregating up to ₹650.00 Cr)
Employee DiscountRs 38 per share
Issue TypeBook Built Issue IPO
Listing AtBSE, NSE
Share holding pre issue124,604,370
Share holding post issue124,604,370
Gopal Snacks IPO

Gopal Snacks IPO Price

Gopal Snacks IPO का प्राइस बैंड 1 रुपये के फेस वेल्यू के लिए 381 रुपए से 401 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है ।

कंपनी ने बताया कि उसने संस्थागत निवेशकों को मंगलवार यानी 05 ,मार्च को 401 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से इक्विटी शेयर अलॉट किए ।

Gopal Snacks IPO Lot Size

कंपनी के आईपीओ का फ्लोर प्राइस इक्विटी शेयरों के फेस वेल्यू का 381 गुना और कैप मूल्य इक्विटी शेयरों के फेस वेल्यू का 401 गुना है । गोपाल स्नैक्स आईपीओ का लॉट साइज 37 इक्विटी शेयरों का है यानी निवेशकों को मिनिमम एक लॉट में 37 शेयर खरीदने होंगे ।

ApplicationLotsSharesAmount
Retail (Min)137₹14,837
Retail (Max)13481₹192,881
S-HNI (Min)14518₹207,718
S-HNI (Max)672,479₹994,079
B-HNI (Min)682,516₹1,008,916
Gopal Snacks IPO Lot Size

गोपाल स्नैक्स आईपीओ ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए पब्लिक इश्यू में 50 प्रतिशत से ज्यादा शेयर रिजर्व नहीं किए हैं । इसके अलावा गैर- संस्थागत संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए 15%, इन्वेस्टर्स के लिए 35 % रिजर्व है ।

कर्मचारी हिस्से को कुल मिलाकर 3.5 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयर रिजर्व किए गए हैं। कर्मचारी आरक्षण हिस्से में बोली लगाने वाले एलिजिबल कर्मचारियों को प्रति इक्विटी शेयर 38 रुपये की छूट की पेशकश की जा रही है ।

आईपीओ का साइज?

गोपाल स्नैक्स आईपीओ में प्रमोटरों और अन्य निवेशकों द्वारा 650 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश (OFS) शामिल है ।

Gopal Snacks IPO Allotment

गोपाल स्नैक्स के आईपीओ अलॉटमेंट को मंगलवार यानी 12 मार्च को अंतिम रूप दिया जाएगा और कंपनी बुधवार, 13 मार्च से उन निवेशकों को रिफंड शुरू करेगी जिन्हे आईपीओ नहीं मिला। शेयरों को रिफंड के बाद उसी दिन अप्लाई करने वाले इन्वेस्टर्स के डीमैट अकॉउंट में जमा किया जाएगा ।

IPO Open DateWednesday, March 6, 2024
IPO Close DateMonday, March 11, 2024
Basis of AllotmentTuesday, March 12, 2024
Initiation of RefundsWednesday, March 13, 2024
Credit of Shares to DematWednesday, March 13, 2024
Listing DateThursday, March 14, 2024
Cut-off time for UPI mandate confirmation5 PM on March 11, 2024
Gopal Snacks IPO

Gopal Snacks IPO Listing

गोपाल स्नैक्स आईपीओ के शेयर NSE और BSE पर लिस्ट हो सकते हैं। और इसके लिस्टिंग की तारीख 14 मार्च, 2024 तय की गई है। इसी के साथ 14 मार्च को Shree Karni Fabcom IPO की भी लिस्टिंग होगी।

कंपनी के प्रमोटर गोपाल एग्रीप्रोडक्ट्स, दक्षाबेन बिपिनभाई हडवानी और बिपिनभाई विट्ठलभाई हडवानी हैं ।

Gopal Snacks Ltd के बारे में

“ गोपाल ” ब्रांड के तहत कंपनी अलग- अलग उत्पाद बेचती हैं। इनमें तेजी से बिकने वाली उपभोक्ता वस्तुएं जैसे पापड़, मसाले, बेसन या बेसन, नूडल्स, रस्क और सोन पापड़ी, साथ ही नमकीन और गाठिया जैसे स्नैक्स और वेफर्स, और स्नैक पेलेट्स जैसे पश्चिमी स्नैक्स शामिल हैं ।

गोपाल स्नैक्स लिमिटेड का 31 मार्च, 2022 और 31 मार्च, 2023 के बीच, टैक्स के बाद प्रॉफिट (Profit After Tax) 170.52 प्रतिशत बढ़ गया, जबकि इसका रेवेन्यू में 3.1 फीसदी की बढ़त हुई थी ।

इन्वेस्टरगेन.कॉम के अनुसार,गोपाल स्नैक्स आईपीओ जीएमपी (Gopal Snacks IPO GMP) या ग्रे मार्केट प्रीमियम आज 65 रुपए है। इस हिसाब से पहले ही दिन निवेशकों को 16% का मुनाफा हो सकता है और आईपीओ की लिस्टिंग 440 रुपए पर हो सकती है।

आईपीओ प्राइस बैंड के अपर एंड और ग्रे मार्केट में मौजूदा प्रीमियम को ध्यान में रखते हुए गोपाल स्नैक्स के शेयर प्राइस की अनुमानित लिस्टिंग कीमत 466 रुपये प्रति शेयर मानी जा रही है, जो आईपीओ प्राइस बैंड 401 रुपये से 16.21 ज्यादा है ।

Disclaimer

Taaza Time पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Koura Fine Diamond Jewelry IPO: आज से खुल रहा है ये आईपीओ, प्राइस बैंड ₹55 प्रति शेयर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Leave a comment