Google Gemini AI Kya Hai: गूगल ने लॉन्च किया अपना नया AI, इंसानों की तरह सोचकर खत्म करेगा ये आपकी हर मुसीबत

Gagan Shrivastav
5 Min Read

Google Gemini AI Kya Hai: आज के युग में हर दिन टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री में कोई न कोई नया आविष्कार जरूर आ रहा हैं जिसके कारण टेक्नोलॉजी ओर ज्यादा विकसित हो रही हैं और इंसानों का काम आसान बन रहा हैं।

जैसे आज इंटरनेट की टेक्नोलॉजी की मदद से हम घर बैठे ही कुछ भी कर सकते हैं, वो चाहे यहां से बैठकर 7 समुंदर पार किसी से बात करना या अपने घर पर ही खाना या शॉपिंग करना आदि। इसी बढ़ते हुए टेक्नोलॉजी के युग में दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी Google ने अपना खुद का एक नया AI लॉन्च कर दिया हैं।

गूगल ने इस टेक्नोलॉजी को Google Gemini AI का नाम दिया हैं। ये AI इंटरनेट पर दूसरे AI जैसे – Chat GPT को टक्कर देने के लिए बनाया गया हैं साथ ही में गूगल के अनुसार ये AI इंसानों की कई प्रॉब्लम्स को खत्म करने में भी मदद करने वाला हैं। इसलिए आज के इस आर्टिक के मध्यम से हम Google Gemini AI Kya Hai इसके बारे में पूरी जानकारी पढ़ने वाले हैं।

Google Gemini AI Kya Hai
Google Gemini AI Kya Hai?

Google Gemini AI Kya Hai?

Google Gemini AI गूगल का एक नया AI हैं जो आपके लिए एक पर्सनल एसिस्टेंट की तरह काम कर सकता हैं, जिससे आप अपनी किसी भी प्रॉब्लम को शेयर कर सकते हैं और ये गूगल का AI उस प्रॉब्लम को इंसानों की तरह समझकर आपको इसका जवाब देगा।

गूगल के इस AI का मुकाबला सीधा Open AI कंपनी के Chat GPT से होने वाला हैं, साथ ही में गूगल कंपनी का ये दावा है कि उनका ये Gemini AI बाकी सभी दूसरे GPT AI से बेहतर हैं जो आपके प्रॉब्लम्स का सॉल्यूशन उनसे अच्छा आपको दे सकता हैं।

कंपनी का ये नया Gemini AI LLM यानी लैमवेज मॉड्यूल पर काम करता हैं, Google Deep Mind के CEO ने इस AI को लेकर कहा हैं कि ये AI मॉडल आने वाली AI डेवलपमेंट के एक बहुत बड़ा कदम हैं, जिसके कारण दुनिया भर के सभी AI प्रॉडक्ट प्रभावित होने वाले हैं।

कैसे इस्तमाल करें Google Gemini AI

अब अगर आप Google Gemini AI इस्तमाल करना चाहते हैं तो आपको बात दें कि इसे आप फिलहाल इस्तमाल करने के लिए Google Bard की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, यहां जाने के बाद आपको अपना जीमेल अकाउंट से Login करना हैं।

google-bard-ai
Google Bard AI Official Website

Google Bard की ऑफिशियल वेबसाइट पर Login होने के बाद आप Google Gemini AI का इस्तमाल कर पाएंगे, और इस AI के सभी फीचर्स यूज कर सकेंगे। वही Google Gemini AI के कुछ नैनो यानी थोड़े बहुत फीचर्स आप इनके फ़ोन Google Pixel 8 Pro पर भी इस्तमाल कर सकते हैं। गूगल कंपनी ने अपने इस AI को कई तमाम प्लेटफार्म पर एक्सेस करने के लिए लॉन्च किया हैं।

इतना कुछ कर सकता हैं Google Gemini AI

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गूगल का ये नया AI मल्टीमॉडल टूल की तरह काम करता हैं, यानी इससे आप किसी भी तरह के सवाल का जवाब पा सकते हैं। गूगल का ये AI आपका टेक्स्ट, कोड, इमेज, वीडियो और ऑडियो आसानी से समझ सकता हैं और उसका जवाब आपको दे सकता हैं।

YouTube video

गूगल ये दावा करती हैं कि इनका ये AI अपने पहले फेस में एक्सपर्ट्स इंसानों की तरह काम करेगा यानी ये AI आपकी प्रॉब्लम्स का सॉल्यूशन बिलकुल एक इंसान की तरह देगा। यहां तक कि यह AI आपके पढ़ाई और IT वाले लोगो की कोडिंग में भी पूरी तरह से मदद करने के लिए बनाया गया हैं।

हम आशा करते हैं कि इस लेख के माध्यम से आपको Google Gemini AI Kya Hai इसकी जानकारी मिल गई होगी, इसे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर जरूर करे ताकि उन्हें भी Google Gemini AI Kya Hai की जानकारी मिल सके। ऐसे ही जानकारी भरे आर्टिकल पढ़ने के लिए taazatime.com के साथ जुड़े रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Follow:
राम-राम सभी को मेरा नाम गगन श्रीवास्तव हैं, मैं भारत का रहना वाला हूँ। मैं एक Digital Marketer, Content Writer, Creator और Teacher हूँ। यहाँ TaazaTime पर मेरी भूमिका आप सभी तक बिज़नेस और फाइनेंस के दुनिया से नयी खबरे पहुंचना हैं ताकि आपको इससे जुडी हर जानकारी मिलती रहे, धन्यवाद!
Leave a comment