Maruti Alto K10 लेने वालों के लिए खुश खबरी कंपनी ने दे दिया सबसे बड़ा डिसकाउंट, जल्द करें

Govind
5 Min Read
Maruti Alto K10

Maruti ने भारतीय बाजार में अपनी सबसे सस्ती और पॉपुलर हैचबैक Maruti Alto K10 पर अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट दे दिया है, हालाँकि ध्यान रखें कि यह डिस्काउंट केवल सीमित समय तक के लिए ही है। मारुति अल्टो k10 भारतीय बाजार में सबसे अधिक पसंद की जाने वाली गाड़ियों में से एक है। इसके साथ ही सबसे अधिक माइलेज मारुति अल्टो में ही देखने को मिलता है।

Maruti Alto K10 डिस्काउंट

मारुति ने अपनी पॉपुलर ऑटो k10 पर अगस्त में 54,000 का डिस्काउंट दिया है। मारुति अल्टो को एरिना डीलरशिप के तहत बेचा जाता है। कंपनी 35,000 रुपए की नगद छूट और ₹15000 की एक्सचेंज बोनस दे रही है और इसके साथ ही ₹4000 का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। हालांकि ध्यान रखें कि यह छूट डीलरशिप, वेरिएंट, रंग और अन्य कारकों के आधार पर अलग-अलग हो सकता है। अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी मारुति एरिना डीलरशिप से संपर्क करें।

Maruti Alto K10 वैरिएंट और रंग विकल्प

Maruti Alto K10
Maruti Alto K10

इसे कुल 4 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, STD, LXI, VXI और VXI+ हैं। इसके अलावा चुनने के लिए रंग विकल्प में 6 मोनोटोन रंग विकल्प मिलता है जिसमें की मेटलिक सिजलिंग रेड, मैटेलिक सिल्की सिल्वर, मैटेलिक ग्रेनाइट ग्रे, मैटेलिक स्पीडी ब्लू और प्रिमियम अर्थ गोल्ड और सॉलिड व्हाइट हैं। इसमें 214 लिटर का बूट स्पेस मिलता है।

Maruti Alto K10 फीचर्स

सुविधाओं में बात करें तो कंपनी अपनी इस एंट्री लेवल हैचबैक में 7 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार्पले जैसी तकनीकी को पेश करती है। इसके साथ ही गाड़ी में अन्य कहीं सुविधा भी मिलती है जैसे की डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बिना चाबी के एंट्री शामिल है। अन्य हाईलाइट में स्टेरिंग व्हील पर कंट्रोल और मैनुअल एसी कंट्रोल, मैन्युअल सीट एडजेस्टेबल, मैन्युअल एडजेस्टेबल आरबीएस और अच्छी क्वालिटी के लेदर सीट्स के साथ पेश किया गया है।

इसके अलावा कंपनी इसके सुरक्षा सुविधा में भी आगे की तरफ दो एयरबैग, ABS के साथ EBD, रिवर्स पार्किंग कैमरा के साथ सेंसर जैसी सुरक्षा सुविधा देती है।

Maruti Alto K10 इंजन स्पेसिफिकेशन और माइलेज

बोनट के नीचे इसे संचालित करने के लिए 1.0 लीटर ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन मिलता है जो की 67 बीएचपी की शक्ति और 89 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन विकल्प पांच स्पीड मैनुअल और पांच स्पीड AMT गियर बॉक्स के साथ संचालित की जाती है।

इसके अलावा कंपनी इस इंजन विकल्प को सीएनजी में भी संचालित करती है जहां पर यह इंजन विकल्प 57 बीएचपी की शक्ति और 82 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है, हालांकि वहां पर केवल यह पांच स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ संचालित की जाती है। कंपनी अधिक माइलेज के लिए ऐसे आइडियल इंजन स्टार्ट स्टॉप टेक्नोलॉजी के साथ लैस कर दिया है।

कंपनी दावा करती है कि यह स्टैंडर्ड चारों वेरिएंटों में मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 24.39 Kmpl का माइलेज देती है जबकि ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ यह 24.90 Kmpl का माइलेज देती है। इसके अलावा कंपनी दावा करती है कि यह सीएनजी मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 33.85 Kmpl का माइलेज देती है।

YouTube video

Maruti Alto K10 कीमत और प्रतिद्वंदी

मारुति अल्टो की कीमत भारतीय बाजार में 3.99 लाख रुपए से शुरू होकर 5.59 लाख रुपये एक्स शोरूम तक जाती है।

वहीं इसका मुकाबला भारतीय बाजार में सीधी तौर पर रेनॉल्ट क्विड और मारुति के ही अपनी गाड़ी मारुति एस प्रेसो से होती है। इस सेगमेंट में ज्यादा गाड़ियां उपलब्ध नहीं है।

ये भी पढ़ें:- लॉन्च होने जा रही है देसी Range Rover Tata Harrier Facelift प्रीमियम फीचर्स लिस्ट के साथ लीक हुई जानकारी

ये भी पढ़ें:- Hyundai ने चुपके से लॉन्च किया अपनी नई Hyundai Venue 2023, अब ADAS तकनीकी के साथ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment