Ghaziabad Viral Video: इंटरनेट पर आए दिन कुछ ना कुछ वायरस होते रहती है, ऐसे कुछ लोग वायरस का हिस्सा होने के लिए इंटरनेट पर कुछ भी हरकत कर देते हैं जिससे उन्हें अटेंशन मिलता है, और लोग उन्हें जानने लगते हैं।
इन दिनों इंटरनेट पर गाजियाबाद का एक मामला काफी तेजी से वायरल हो रहा है। गाजियाबाद की विजयनगर क्षेत्र में न 9 पर चलती कार से रोड पर पिस्टल लहराते हुए कुछ युवकों का वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस युवक को किसी प्रकार का कोई डर नहीं है। युवक बिल्कुल निडर होकर बैकौफ अपनी चलती कार से पिस्तौल को हवा में लहरा देता है। आईए आगे विस्तार में जानते हैं।
Ghaziabad Viral Video
इस वायरल हो रहे वीडियो में एक सक्स कार में सवार है, इनमें से एक युवक चलती कार की खिड़की से हाथ बाहर निकाल कर पिस्तौल लहराने लगता है। पीछे चल रहे एक कार सवार ने इनका वीडियो बना लिया यह वीडियो सोशल मीडिया पर जंगल में लगी आग की तरफ फैल गया।
Ghaziabad Video : चलती कार से पिस्टल लहराना युवकों को पड़ा भारी Viral Video। Social Media । Latest News #delhisamachartv #news #breaking #gaziabad #up @gaziabadpolice pic.twitter.com/gGn7yAdwup
— Delhi Samachar TV (@delhi_samachar) November 18, 2023
वही इस वायरल वीडियो पर कुछ लोगों का कहना है कि यह युवक द्वारा किया गया एक स्टंट है। इस पूरे मामले पर इस क्षेत्र के पुलिस ने एक्शन लिया है, और इस मामले को पूरी तरह तक जाचने का आदेश दिया है।
क्या है पूरा मामला?
आपको बता दूं कि यह वीडियो सबसे पहले ट्विटर यूजर सोनू सिंह पाल नामक एक यूजर ने 17 नवंबर को पोस्ट किया था उन्होंने कैप्शन में लिखा कि “कमी सेंट्रेट पुलिस के इकबाल की दर्ज और गन लहराते हुए वीडियो वायरल” विजयनगर थाना क्षेत्र में कार के बाहर पिस्तौल लहराते का वीडियो वायरल।
गाजियाबाद पुलिस को खुली चुनौती
खुलेआम गाड़ी से पिस्टल लहराते हुए का वीडियो वायरल @ghaziabadpolice @Uppolice @dgpup #viralvideo #ghaziabad pic.twitter.com/FWbRLxlTI5
— UP Wale Log (@up_wale_log) November 18, 2023
इस मामले पर गाजियाबाद के एडीसीपी ने इस मामले पर गहराई से एक्शन लिया है। विजयनगर को तत्काल जांच कर आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया है। वहीं यह क्लिप सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफार्म पर काफी ज्यादा शेयर किया जा रहा है।
READ MORE: Tiger 3 OTT Release Date: सलमान खान की ‘टाइगर 3’ ओटीटी पर होगी रिलीज, जानिए कब और कहां