Ford Mustang Mach E Price In India & Launch Date: Design, Battery, Features

Soura
7 Min Read
Ford Mustang Mach E Price In India

Ford Mustang Mach E Price In India & Launch Date: Ford कंपनी के Mustang कार को हर कोई काफी ज्यादा पसंद करते है। Ford कंपनी भारत में बहुत ही जल्द Ford Mustang Mach E को लॉन्च करने वाले है, और आप सभी के जानकारी के लिए बता दे की हाल ही में Ford कंपनी ने Ford Mustang Mach E का Trademark भी भारत में Filled कर वाया है। 

Ford Mustang Mach E कार के बारे में बताएं तो यह एक इलेक्ट्रिक कार है, इस कार का डिजाइन काफी ज्यादा अट्रैक्टिव है। अगर Performance की बात करें तो इस कार में हमें काफी पावरफुल Performance भी देखने को मिल जाता है। चलिए Ford Mustang Mach E Price In India और साथ ही Ford Mustang Mach E Price In India के बारे में अच्छे से जानते है। 

Ford Mustang Mach E Price In India (Expected) 

भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में EV Cars को लोग आज काफी ज्यादा पसंद कर रहे है, इसी को देखते हुए Ford कंपनी भारत में बहुत ही जल्द Ford Mustang Mach E कार को लॉन्च करने वाले है। यदि Ford Mustang Mach E Price In India के बारे में बताएं तो अभी तक Ford के तरफ से इस EV Car के प्राइस के बारे में कोई जानकारी नहीं आया है। लेकिन कुछ मीडिया न्यूज के रिपोर्ट की माने तो इस कार की कीमत भारत में एक्स-शोरूम 70 Lakh Rupees के करीब हो सकता है। 

Ford Mustang Mach E Launch Date In India (Expected)

Ford Mustang Mach E Launch Date In India
Ford Mustang Mach E Launch Date In India

Ford Mustang Mach E Launch Date In India के बारे में बताएं तो अभी तक यह कार भारत में लॉन्च नहीं हुआ है, और Ford कंपनी के तरफ से भी अभी तक इस कार के लॉन्च डेट के बारे में कोई भी जानकारी शेयर नहीं किया गया है, लेकिन कुछ मीडिया न्यूज के रिपोर्ट के अनुसार यह कार भारतीय मार्केट में Mid 2024 तक लॉन्च हो सकता है। 

Ford Mustang Mach E Specification 

Car NameFord Mustang Mach E
Ford Mustang Mach E Launch Date In India Mid 2024
Ford Mustang Mach E Price In India₹70 Lakh (Estimated)
Ford Mustang Mach E Body Type Compact Crossover SUV
Ford Mustang Mach E Battery Standard Range (75.9 kWh) & Extended Range (98.8 kWh)
Features  SYNC 4A infotainment system with 15.5-inch touchscreen, Co-Pilot360 suite of driver-assist features, panoramic glass roof 
RivalsHyundai Ioniq 5, Kia EV6, Tesla Model Y

Ford Mustang Mach E Design 

Ford Mustang Mach E कार के डिजाइन की बात करें तो यह कार दिखने में बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश और साथ ही काफी अट्रैक्टिव है। Mustang Mach E एक इलेक्ट्रिक Compact Crossover SUV है, इस कार में 5 लोग आराम से बैठ सकते है। फोर्ड मस्टैंग मच-ई इलेक्ट्रिक एसयूवी कार का डिजाइन मस्टैंग स्पोर्ट्स कार के जैसा ही है जो इस कार को दिखने में थोड़ा स्पोर्टी फील देता है।

Ford Mustang Mach E Design
Ford Mustang Mach E Design

इस इलेक्ट्रिक कार में हमें पैनोरमिक सनरूफ, LED Headlights, LED Tail Lights भी देखने को मिल जाता है। अब अगर इस कार के इंटीरियर की बात करें तो इस कार में हमें काफी बड़ा और साथ ही काफी एडवांस्ड इंटीरियर देखने को मिलता है। इस इलेक्ट्रिक कार के इंटीरियर में हमें काफी बड़ा सा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और साथ ही एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिलता है। 

Ford Mustang Mach E Battery & Range 

Ford Mustang Mach E Battery की बात करें तो इस कार में हमें 2 बैटरी वेरिएंट देखने को मिलता है, एक स्टैंडर्ड रेंज बैटरी और दूसरा एक्सटेंडेड रेंज बैटरी। स्टैंडर्ड रेंज बैटरी में हमें 75.9 kWh की लिथियम-आयन बैटरी देखने को मिलता है, जो की 314 किमी तक की रेंज देता है और इस बैटरी को होम चार्जिंग से चार्ज होने में 10 घंटे का समय लगता है।

Ford Mustang Mach E Battery
Ford Mustang Mach E Battery

वहीं DC चार्जर से स्टैंडर्ड रेंज बैटरी को चार्ज होने में 60 मिनिट का समय लगता है। अब अगर एक्सटेंडेड रेंज बैटरी की बात करें तो इस वेरिएंट में हमें 98.8 kWh की बढ़ी बैटरी देखने को मिलता है, जिसमे हमें 482 किलोमीटर का Range देखने को मिलता है। अगर चार्जिंग की बात करें तो एक्सटेंडेड रेंज बैटरी को होम चार्जर यानी AC Charging से चार्ज होने में 13 घंटे का समय लगता है, लेकिन DC चार्जर से इस चार्ज करने में 60 मिनिट का समय लगता है। 

Ford Mustang Mach E Features 

Ford Mustang Mach E इलेक्ट्रिक कार के Features की बात करें तो इस कार में हमें कई सारे एडवांस्ड फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस कार के फीचर्स की बात करें तो हमें 15.5 इंच का बढ़ा सा टचस्क्रीन डिस्प्ले, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फोन के लिए वायरलेस चार्जिंग, एंबियंट लाइटिंग, फोर्ड को-पायलट 360 असिस्टेंस फीचर्स, ब्लाइंड स्पॉट इंफॉर्मेशन सिस्टम, लेन डिपार्चर वार्निंग, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग (ABS), चार्जिंग स्टेशन लोकेटर जैसे फीचर्स देखने को मिलता है। 

YouTube video
Ford Mustang Mach E Price In India

यह भी पढ़े – 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Leave a comment