Thar के स्थान पर ले जाएं Force की ये मॉन्स्टर ऑफरोडार एसयूवी, कम कीमत में मर्सिडीज का इंजन  

Govind
5 Min Read
Force Gurkha

Force Gurkha: Force भारतीय बाजार मुख्य रूप से ट्रैवलर और पैसेंजर गाड़ियों का निर्माण करती है। लेकिन इसके साथ ही फोर्स मोटर भारतीय बाजार के लिए एक बेहतरीन मॉन्स्टर का भी निर्माण करती है जो की मर्सिडीज के इंजन के साथ भारतीय बाजार में पेश किया जाता है। हम बात कर रहे हैं फोर्स गुरखा की जो कि भारतीय बाजार में मुख्य रूप से महिंद्रा थार और मारुति सुजुकी जिम्नी से मुकाबला करती है। ‌ 

आज हम इस पोस्ट में फोर्स गुरखा के बारे में सारी जानकारी आपको देने वाले हैं।  

Force Gurkha आयाम 

फोर्स गुरखा महिंद्रा थार के मुकाबले में ज्यादा बड़ी और बलकि नजर आती है, वहीं पर मारुति सुजुकी जिम्नी इसके सामने बच्चा लगता है। इसका आयाम के बात करो तो गोरखा को 4170mm की लंबाई, 1812mm की चौड़ाई, 2075mm की ऊंचाई और 2400mm का व्हील बेस के साथ पेश किया जाता है। पीछे की तरफ इसमें बड़ा 500 लीटर का बूट स्पेस भी मिलता है। एसयूवी का कुल वजन 2050 किलोग्राम का है। यह तीन डोर संस्करण एक प्रॉपर 4 सीटर ऑफ रोडिंग एसयूवी है।  

Force Gurkha
Force Gurkha

Force Gurkha इंजन स्पेसिफिकेशन 

इस मॉन्स्टर एसयूवी को फोर्स गुरखा Mercedes G Wagon की पुरानी इंजन के साथ पेश करती है। 2.6 लीटर डीजल इंजन जो की 90 बीएचपी की शक्ति और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन विकल्प केवल पांच स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथी पेश किया जाता है। इसमें आपको कोई ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की सुविधा नहीं मिलती है। इसके साथ इसे बेहतरीन फोर बाई फोर सिस्टम के साथ पेश किया जाता है। फोर्स गुरखा को जो खास बनाती है वह है इसमें मिलने वाला डिफरेंशियल लॉकिंग सिस्टम जो कि इसी स्टैंडर्ड तौर पर मिलती है, और आपकी गाड़ी को खराब से खराब रास्तों से निकलने में मदद करता है।  

SpecificationDetails
Engine TypeFM 2.6 CR CD
Displacement (cc)2596
Max Power89.84 bhp@3200rpm
Max Torque250Nm@1400-2400rpm
No. of Cylinders4
Valves Per Cylinder4
Transmission TypeManual
Gear Box5 Speed
Drive Type4X4
Fuel TypeDiesel
Fuel Tank Capacity (Litres)63.0
Emission Norm ComplianceBS VI 2.0
Highlight

Force Gurkha केबिन 

Force Gurkha
cabin

अंदर की तरफ केबिन को एक पूर्ण ऑफ रोडर के लिए तैयार किया गया है, इसमें कोई अधिक फीचर्स या प्रीमियम केबिन नहीं मिलता है। इसका केबिन काफी हद तक पुरानी G Wagon  से प्रेरित नजर आती है। केबिन मैं पीछे की यात्रियों के लिए एक बहुत बड़ा ग्लास एरिया भी मिलता है जो कि आपको पैनोरमिक व्यू प्रदान करता है।  

Force Gurkha फीचर्स 

सुविधाओं की बात करूं तो कंपनी से 7 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्राइड ऑटो एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ पेश करती है। अन्य हाईलाइट में इसे हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, मैन्युअल एसी कंट्रोल्स, बेहतरीन चार स्पीकर साउंड सिस्टम, आगे की तरफ पावर विंडो मिलता है। इसी के साथ ही दूसरी पंक्ति में जाने के लिए पीछे के दरवाजे का प्रयोग किया जाता है।  

Force Gurkha
interior

Force Gurkha सुरक्षा सुविधा 

सुरक्षा सुविधा में फोर्स गुरखा को आगे की तरफ दो एयरबैग, ABS के साथ EBD, और रीयर पार्किंग सेंसर मिलता है। हालांकि इसके प्रतिबंधियों को इसके मुकाबले में काफी एडवांस सुरक्षा सुविधा फीचर्स के साथ पेश किया जाता है।  

Force Gurkha on road price India 

फोर्स गुरखा की कीमत भारतीय बाजार में 15.10 लाख रखी गई है। ‌ इसे केवल एक ही वेरिएंट में पेश किया जाता है। हालांकि इस कीमत पर आपको चुनने के लिए पांच रंग विकल्प मिलते हैं , जिसमें की Red, White, Orange, Green और Grey शामिल है।  

YouTube video

Force Gurkha future plan

इसके अलावा फोर्स मोटर बहुत जल्दी अपनी बरखा का पांच डोर संस्करण को भारतीय बाजार में पेश करने वाली है। इसके अलावा भी इसे 13 सीटर कॉन्फ़िगरेशन के साथ भी भारतीय बाजार में पेश किया जाने वाला है, और कुछ जासूसी छवि में इसे पिकअप ट्रक के रूप में भी भारतीय सड़कों पर देखा गया है।  

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment