Emiway Bantai Net Worth 2025: भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर में से एक! Emiway Bantai की आय से सम्बंधित पूरी जानकारी

shivangi verma
4 Min Read
Emiway Bantai Net Worth

Emiway Bantai Net Worth: भारत के बॉलीवुड में टॉप रैपरो में से एक Emiway Bantai ने सोशल मीडिया पर अपने शादी की फ़ोटो शेयर की है और वे चर्चा का विषय बने हुए हैं जिसके बाद लोगों में उनके नेटवर्थ के बारे में भी जानकारी प्राप्त करनी चाहीं हैं, जिसके बाद मीडिया पर शेयर की गयी जानकारी के अनुसार पता चला है कि इनके पास कुल नेटवर्थ ₹60 करोड़ है जिसके कारण वे भारत की टॉप 10 रैपरों में से चौथे स्थान पर आते हैं।

Emiway Bantai Net Worth
Emiway Bantai Net Worth

Emiway Bantai ने अपनी रैपिंग स्टाइल और सॉग से लोगों को प्रभावित किया हैं, जिसकी वजह से यूट्यूब पर करोड़ों में सब्सक्राइबर है और इनके रैप पर मिलियन में व्यूज़ होते हैं। ये मचाएंगे, फिर से मचाएंगे, ख़त्म हुए वादे और बैडमुंडा जैसे ट्रेक के लिए लोकप्रिय हैं और लोगों के द्वारा इनके गाने को सुपर हिट भी किया जाता हैं। वहीं इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल पर देखा जाए तो 6 मिलियन से भी ज़्यादा फॉलोअर्स हैं हाल ही में इनके द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए शादी की फ़ोटो लोगों के बीच लोकप्रियता को और अधिक बढ़ रहा हैं।

Emiway Bantai कौन हैं?

Emiway Bantai एक इंडिपेंडेंट इंडियन हीप-हॉप रैपर हैं, जिनका जन्म 13 नवम्बर 1995 को हुआ था, इनका असली नाम Bilal Shaikh है। इनके गाने को लोगों के द्वारा पसंद किया जाता हैं जो कि इनके आय का एक मुख्य स्रोत हैं। वहीं इनके यूट्यूब के बारे में जानकारी दी जाए तो यूट्यूब पर इनके कुल लगभग 2.15 करोड़ सब्सक्राइबर हैं और सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर इनके 6 मिलियन से भी ज़्यादा फॉलोअर्स हैं।

Emiway Bantai Net Worth

Emiway Bantai भारत के टॉप 10 रैपरों में शामिल हैं, जिनका फ़ेमस सॉग में से एक ‘समझ में आया क्या ‘हैं। वहीं इनके नेटवर्थ की बात की जाए तो सोशल मीडिया पर प्राप्त जानकारी के अनुसार इनका नेटवर्थ ₹60 करोड़ का हैं, जिसके कारण ये भारत के टॉप 10 रैपरों में Yo Yo Honey Singh, Badshah, Raftar के बाद 4th Rank पर आते हैं। इनके आय का प्रमुख स्रोत के बारे में जानकारी दी जाए तो इन्हें अपने रैपिंग स्टाइल और गाने की वजह से लाभ प्राप्त होता हैं, वहीं करोड़ों में इनके यूट्यूब पर सब्सक्राइबर हैं जिसकी वजह से इनकी गाने पर मिलियन में व्यूज जाते हैं और इन्हें काफ़ी आय प्राप्त होता हैं।

Emiway Bantai Net Worth
Emiway Bantai Net Worth

Emiway Bantai Wife

हाल ही में सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर बॉलीवुड के मशहूर रैपर Emiway Bantai ने अपने शादी की फ़ोटो शेयर की है जिसमें वे अपनी पत्नी Swaalina के साथ दिख रहे हैं। शादी के फ़ोटो में वे अपनी पत्नी के साथ ट्रेडिशनल ड्रेस में बहुत ही ख़ूबसूरत अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं, जिसकी वजह से आज सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। वही इनकी पत्नी स्वालिना के बारे में बताया जाए तो यह एक एक्ट्रेस, मॉडल और म्यूज़िक आर्टिस्ट हैं, इन दोनों ने 2023 में ट्रैक कुडी पर एक साथ काम किया था, जिसके बाद लोगों के द्वारा इन दोनों की जोड़ी को ख़ूब पसंद किया गया था और अब 2025 में इन्होंने से शादी कर ली हैं।

Emiway Bantai Wife
Emiway Bantai Wife

यह भी देखें:-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Leave a comment