अगर आप एक सपोर्ट बाइक की तलाश में है तो स्प्लेंडर ले ले मगर भूल के भी ना ले Suzuki Gixxer SF, देखें वीडियो 

Sudhir Kumar
5 Min Read
स्प्लेंडर ले ले मगर भूल के भी ना ले Suzuki Gixxer SF

Suzuki Gixxer SF सुजुकी की तरफ से पेश की जाने वाली कम रेंज की सपोर्ट बाइक है। इसमें 155 सीसी BS6 इंजन पेश किया गया है। जो हीरो स्प्लेंडर के बराबर का पावर देती है। इसका कंपैरिजन वीडियो सामने आया है। जिसमें Suzuki Gixxer SF 155 सीसी होने के बावजूद बिल्कुल बेकार निकला इसका पावर स्प्लेंडर के बराबर है। इसलिए अगर आप सुजुकी जिक्सर लेने का मन बना रहे हैं तो एक बार इस वीडियो को जरूर देखें। 

सुजुकी जिक्सर एसएफ सुजुकी की सबसे किफायती फुली-फेयर्ड बाइक है। इसे भारत की युवाओं को जो एक सस्ती राइडर बाइक की चाहत रखते हैं। उसे देखकर बनाया गया है। हालांकि इसकी स्टाइल पूरी तरह से स्पोर्ट बाइक लगती है। लेकिन यह स्पोर्ट बाइक की तरह भागति नहीं है। इसका पावर इसकी प्रतिबंध यामाहा एमटी 15 से बहुत कम है। जबकि दोनों में सेम इंजन का प्रयोग किया गया है। फिर भी यामाहा एमटी 15 सुजुकी जिक्सर एसएफसी से ऑल टाइम आगे निकल जाती है।  

इससे यह निष्कर्ष निकलता है कि अगर आप एक सस्ती स्पोर्ट बाइक लेना चाहते हैं तो सुजुकी जिक्सर एसएफ 155 को ना लेकर यामाहा एमटी-15 की तरफ जा सकते हैं। इसकी कीमतों में भी ज्यादा अंतर नहीं है। 

अगर आप एक सपोर्ट बाइक की तलाश में है तो स्प्लेंडर ले ले मगर भूल के भी ना ले Suzuki Gixxer SF, देखें वीडियो 

अगर आप सुजुकी जिक्सर जैसी किफायती  और स्पोर्ट बाइक लेने की सोच रहे हैं। तो आज हम इस पोस्ट में आपको सुजुकी जिक्सर एसएफ की पूरी डिटेल विशेषताओं के साथ बताने जा रहे हैं। लेकिन आपके लिए ज्यादा अच्छा यामाहा एमटी 15 होगा यह बेहतर पावर और 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ मिलता है।

Suzuki Gixxer SF 155 में मिलता है यह फीचर्स 

एस 155 में आपको फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। जिसमे स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर, टेकोमीटर, ईंधन गेज, गियर पोजीशन, सर्विस इंडिकेटर, स्टैंड अलर्ट, टर्न इंडिकेटर जैसी सुविधा मिलती है। इसके अलावा इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ चार्जिंग के लिए एक यूएसबी पोर्ट भी मिलता है। 

YouTube video

Suzuki Gixxer SF 155 रंग विकल्प पर डिजाइन 

सुजुकी जिक्सर sf5 में आपको तीन रंग विकल्प मिलते हैं जो क्रमशः कल, लाल और नीले रंग में उपलब्ध हैं यह रंग विकल्प बाइक की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए अच्छे मेल खाती हैं। वहीं इसके डिजाइन की बात करें तो इसकी सिल्हूट थोड़ी अच्छी दिखती है। लेकिन यह बहुत लुभाबन नहीं है। इसका मुख्य आकर्षक भाग यह है कि सुजुकी एक सपोर्ट मोटरसाइकिल पर आरामदायक रीडिंग फिल कराती है। लेकिन यह स्प्लेंडर से ज्यादा तेज नहीं हैै। 

अगर आप एक सपोर्ट बाइक की तलाश में है तो स्प्लेंडर ले ले मगर भूल के भी ना ले Suzuki Gixxer SF, देखें वीडियो 

Suzuki Gixxer SF 155 इंजन 

सुजुकी जिक्सर एसएफ 155 के इंजन में आपको 155 सीसी सिंगल सिलेंडर bs6 obd2 अनुरूप फ्यूल इंजेक्टर मोटर मिलता है। जो 13.4bhp का पावर और 13.8nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है। इसे पांच स्पीड गियर बॉक्स के द्वारा जोड़ा गया है। 

Suzuki Gixxer SF 155 माइलेज 

सुजुकी जिक्सर 155 मोटरसाइकिल रोजमर्रा की मोटरसाइकिल होने के कारण इसके ईंधन दक्षता अधिक है। इस बाइक का माइलेज 35 किलोमीटर पर लीटर से 40 किलोमीटर पर लीटर है। इस बाइक का वजन 148 किलोग्राम के साथ इस बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 12 लीटर की है यह बाइक लगभग 400 किलोमीटर तक बिना रुके चल सकती है। 

Suzuki Gixxer SF 155 हार्डवेयर और ब्रेकिंग सिस्टम 

अगर आप एक सपोर्ट बाइक की तलाश में है तो स्प्लेंडर ले ले मगर भूल के भी ना ले Suzuki Gixxer SF, देखें वीडियो 

सुजुकी जिक्सर की हार्डवेयर की बात करें तो इसमें आपकोफ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में एक मोनोशॉक के द्वारा नियंत्रित किया गया है। जो डैम्पिंग के लिए पांच-स्टेप एडजस्टेबल फीचर के साथ आता है। इसकी ब्रेकिंग सिस्टम में आपको मानक रूप में सिंगल चैनल ABS के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक मिलता है।  

Suzuki Gixxer SF 155 वेरिएंट और कीमत 

सुजुकी जिक्सर एसएफ 155 दो वेरिएंटों के साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध है जिसकी शुरुआती कीमत इसके बेस्ट वेरिएंट जिक्सर एसएफ  स्टैंडर्ड bs6 1,63,282 रुपए एक्स शोरूम से शुरू होती है। वहीं इसके दूसरे वेरिएंट जिक्सर एसएफ राइट कनेक्ट जिसकी कीमत 1,72,399 रुपए एक्स शोरूम से शुरू होती है। 

सुजुकी जिक्सर एसएफ 155 प्रतिद्वंदी 

सुजुकी जिक्सर155 का मुकाबला भारतीय बाजार में Yamaha YZF R15, Yamaha MT 15 और Yamaha R15 V4 से इसकी तुलना की जाती है। 

ये भी पढ़ें:- Yamaha MT 15 2023 इन खास बातों के कारण हैं पॉपुलर, युवा पागल इस डिजाइन के पीछे

ये भी पढ़ें:- 2023 Yamaha R15 V4 भारत में लॉन्च, स्टाइलिश डिजाइन और दमदार इंजन, केटीएम ड्यूक को दे रही है टक्कर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Follow:
नमस्ते- मेरा नाम सुधीर कुमार है. मैं ऑटोमोबाइल जगत का शौकीन लेखक हूं। ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में काम करने का शौक रखते हुए, मैंने अपना करियर उन खबरों को कवर करने और लेखों के माध्यम से दुनिया भर के दर्शकों तक अपनी राय पहुंचाने के लिए समर्पित किया है। मैं अपने दर्शकों के लिए ऑटोमोबाइल की दुनिया से नवीनतम समाचार और विशेष जानकारी लाने के लिए अथक प्रयास करता हूं। और अब मैं taazatime.com में काम कर रहा हूं।
Leave a comment