Diwali Offer Tata motors की तरफ से खुशियों की बौछार, 1.4 लाख का जबर्दस्त छूट, जल्दी करें 

Govind
7 Min Read
Harrier

Diwali Offer Tata motors Cars: टाटा मोटर्स इस दिवाली अपनी गाड़ियों पर बंपर छूट दे रही है। वर्तमान में टाटा मोटर्स भारतीय बाजार की तीसरी सबसे बड़ी कार निर्मात कंपनी है। टाटा मोटर्स की गाड़ियां बाजार में सबसे ज्यादा सुरक्षित गाड़ियां मानी जाती है। नीचे टाटा मोटर्स दिवाली छूट के बारे में सभी गाड़ियों की जानकारी निम्नलिखित और पर दी गई है।  

Tata Harrier old Generation  

कुल छूट 1.4 लाख रुपए 

Tata-Harrier-2023
Tata Harrier

टाटा मोटर्स अपनी पुरानी टाटा हैरियर पर इस दिवाली 1.4 लाख रुपए का बेहतरीन छूट दे रही है। नीचे निम्नलिखित तौर पर छूट की जानकारी दी गई है।  

Car ModelTotal DiscountCash DiscountExchange BonusCorporate Discount
Tata Harrier₹1.4 lakh₹75,000₹50,000₹15,000
Diwali Offer Tata motors

पुरानी जेनरेशन टाटा हैरियर की कीमत भारतीय बाजार में 18.33 लाख रुपए से 27.80 लाख रुपए ऑन रोड दिल्ली है।  

टाटा हैरियर को 2.0 लीटर डीजल इंजन के साथ संचालित किया जाता है जो की 170 बीएचपी और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन सिक्स स्पीड मैनुअल और सिक्स स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। कंपनी दावा करती है कि यह मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 16.80 kmpl और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 14.60 kmpl का माइलेज देती है।  

फीचर्स में से 10.25 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के सुविधा मिलती है। इसके अलावा ऐसे 360 डिग्री कैमरा, आगे की तरफ हवादार सीट और ADAS तकनीकी जैसी महत्वपूर्ण फीचर्स मिलते हैं।  

Tata Safari Old Generation  

कुल छूट 1.4 लाख  

कंपनी अपनी टाटा सफारी पर भी 1.4 लाख रुपए का छूट दे रही है, इसके बारे में नीचे विस्तारित त्योहार पर जानकारी दी गई है।  

Tata motors
Tata Safari
Car ModelTotal DiscountCash DiscountExchange BonusCorporate Discount
Tata Safari₹1.4 lakh₹75,000₹50,000₹15,000
Diwali Offer Tata motors

टाटा सफारी की कीमत भारतीय बाजार में 19 लाख रुपए से शुरू होकर 28.79 लाख रुपए ऑन रोड दिल्ली है। सफारी को भी 2.0 लीटर डीजल इंजन के साथ संचालित किया जाता है जो की 170 बीएचपी और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है, यह इंजन सिक्स स्पीड मैनुअल और सिक्स स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। सुविधाओं में यह टाटा हैरियर के समान है।  

टाटा सफारी फेसलिफ्ट और टाटा हैरियर फेसलिफ्ट को कुछ में पहले ही भारतीय बाजार में नए रंग रूप के साथ पेश किया गया है।  

Tata Tiago 

कुल छूट 55,000 रुपए 

टाटा मोटर्स अपनी एंट्री लेवल हैचबैक टाटा टियागो पर 55,000 की छूट दे रही है, इसके बारे में नीचे निम्नलिखित तौर पर जानकारी है।  

Tata Tiago
Tata Tiago
Car ModelFuel TypeTotal DiscountCash DiscountExchange BonusCorporate Discount
Tata PetrolPetrol₹55,000₹35,000₹15,000₹5,000
Tata CNG (Old)CNG₹75,000₹50,000₹20,000₹5,000
Tata CNG (New)CNG₹20,000₹20,000N/AN/A
Diwali Offer Tata motors

टाटा टियागो की कीमत भारतीय बाजार में 5.60 लाख रुपए से 8.20 लाख एक्स शोरूम दिल्ली है। इसे 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ संचालित किया जाता है, जोकि 86 बीएचपी और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन पांच स्पीड मैनुअल और पांच स्पीड एमटी गियर बॉक्स के साथ आती है। इसके अलावा इस सीएनजी संस्करण में भी पेश किया जाता है।  

Tata Tigor  

कुल छूट 55,000 रुपए  

टाटा मोटर्स अपनी एंट्री लेवल सेडान टैगोर पर भी समान छूट दे रही है।  

Tata motors
Tigor
Car ModelFuel TypeTotal DiscountCash DiscountExchange BonusCorporate Discount
Tata PetrolPetrol₹55,000₹35,000₹15,000₹5,000
Tata CNG (Old)CNG₹75,000₹50,000₹20,000₹5,000
Tata CNG (New)CNG₹20,000₹20,000N/AN/A
Diwali Offer Tata motors

Tigor की कीमत भारतीय बाजार में 6.30 लाख रुपए से 8.95 लाख रुपए एक शोरूम दिल्ली रखी गई है। इसे संचालित करने के लिए 1.2 लीटर 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया जाता है जो किया 86 बीएचपी और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल और पांच स्पीड एमटी ट्रांसमिशन के साथ आती है। और इसे भी सीएनजी संस्करण में पेश किया जाता है।  

punch Tata motors

कुल छूट 15, 000  

टाटा पंच पर इस दिवाली ₹15000 की छूट दी जा रही है, जिसमें कि राज्य के आधार पर 5000 और कॉर्पोरेट छूट के नाम पर ₹10000 की छूट दी जा रही है।  

Tata motors
punch

टाटा पंच की कीमत भारतीय बाजार में 6 लाख से शुरू होकर 10 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है। इसे 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ संचालित किया जाता है जो की 88 बीएचपी और 115 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन पांच स्पीड मैनुअल और पांच स्पीड AMT ट्रांसमिशन के साथ आती है। इसे सीएनजी संस्करण में भी पेश किया जाता है। सीएनजी में कोई छूट नहीं हैं।  

Tata Altroz  

कुल छूट 35000 रुपए 

टाटा अल्ट्रोज टाटा मोटर्स की तरफ से आने वाले एक प्रीमियम हैचबैक है, जिस पर की कंपनी इस दिवाली ₹35000 की छूट दे रही है। नीचे छूट की पूरी जानकारी दी गई है।  

Tata motors
altroz
Car ModelTotal DiscountCash DiscountExchange BonusCorporate Discount
Tata Altroz₹35,000₹20,000₹10,000₹5,000
Diwali Offer Tata motors

टाटा अल्ट्रोज की कीमत भारतीय बाजार में 6.60 लाख रुपए से 10.74 लाख रुपए एक्स शोरूम है। वहीं इसका सीएनजी संस्करण की कीमत 7.55 लाख रुपए से शुरू है। इसे 1.2 लीटर नेचरली एक्सेप्टेड पेट्रोल इंजन और 1.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन के साथ संचालित किया जाता है। इसके अलावा भी इसे 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ में संचारित किया जाता है।  

इसे ट्विन सिलेंडर तकनीकी के साथ और सिंगल सिलेंडर तकनीकी के साथ भी पेश किया जाता है।  

YouTube video

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment