Diwali Offer Hyundai i20 इतने रुपए की छूट के साथ ले जाए घर, जबर्दस्त फीचर्स और सुरक्षा के साथ 

Govind
5 Min Read
Hyundai i20

Diwali Offer Hyundai i20 facelift: इस दिवाली हुंडई अपनी गाड़ियों पर बेहतरीन छूट दे रही है। कुछ समय पहले ही हुंडई i20 को भारतीय बाजार में नए फेसलिफ्ट के साथ लॉन्च किया गया है, और अब खास दिवाली के अवसर पर कंपनी इसे बेहतरीन छूट की पेशकश कर रही है। हुंडई i20 भारतीय बाजार की प्रीमियम हैचबैक के अंदर आती है।  

Hyundai i20

Diwali Offer Hyundai i20 facelift

कुल छूट 55,000 रुपए  

Hyundai i20 पर कंपनी की तरफ से 55,000 की छूट दी जा रही है। हालांकि इसमें नगद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट के बारे में कोई जानकारी नहीं है। इसके साथ ही कंपनी अपनी पुरानी स्टॉक पर भी इस दिवाली बेहतरीन छूट दे रही है।  

ध्यान दें: यह ऑफर आपके शहर और डीलरशिप के आधार के साथ वेरिएंट और रंग विकल्प के आधार पर भी अलग हो सकता है, अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करें।  

Hyundai i20 facelift price list in India  

Hyundai i20
wireless charging

हुंडई i20 को भारतीय बाजार में 6.99 लाख रुपए से शुरू होकर 11.16 लाख रुपये एक शोरूम रखी गई है। इसे भारतीय बाजार में कुल चार वेरिएंट के अंदर पेश किया जाता है, Era, Magna, Sportz, Asta और Asta(O) हैं।  

इसके इसके साथ इसे बाजार में कुल आठ रंग विकल्पों के साथ पेश किया जाता है, जिसमें की दो डुएल टोन और 6 मोनोटोन रंग विकल्प शामिल है। रंग विकल्प के बारे में नीचे निम्नलिखित तौर पर जानकारी दी गई है।  

Exterior Shades
Dual-Tone Options
1. Atlas White with Abyss Black roof
2. Fiery Red with Abyss Black roof
Monotone Options
1. Amazon Grey
2. Fiery Red
3. Atlas White
4. Typhoon Silver
5. Starry Night
6. Titan Grey
colours

Hyundai i20 facelift Features list  

सुविधाओं में इस प्रीमियम हैचबैक को 10.25 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। अन्य हाईलाइट में इसे ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक वॉइस असिस्टेंट सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटोमेटिक एलईडी हेडलाइट, एयर प्यूरीफायर, वायरलेस मोबाइल चार्जर, पीछे की यात्रियों के लिए एक कंट्रोल और यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, बेहतरीन म्यूजिक सिस्टम और प्रीमियम लीटर सेट की सुविधा मिलती है।  

Hyundai i20
features
AspectDetails
Price RangeRs 6.99 lakh to Rs 11.16 lakh (ex-showroom pan India)
VariantsEra, Magna, Sportz, Asta, Asta (O)
ColorsDual-tone: Atlas White with Abyss Black roof, Fiery Red with Abyss Black roof. Monotone: Amazon Grey, Fiery Red, Atlas White, Typhoon Silver, Starry Night, Titan Grey
Engine Options1.2-litre petrol engine (83PS and 115Nm) with 5-speed manual or CVT automatic transmission
Features10.25-inch touchscreen infotainment system with Apple CarPlay and Android Auto, air purifier, auto LED headlights, semi-digital driver’s display, sunroof
Safety Features6 airbags, ISOFIX child seat anchorage, electronic stability control (ESC), hill assist control, vehicle stability management, 3-point seatbelts for all passengers
RivalsMaruti Baleno, Toyota Glanza, Tata Altroz
Turbo-Petrol OptionFor a turbo-petrol engine, check out the Hyundai i20 N Line.
Highlight

Hyundai i20 facelift Safety features  

Hyundai i20
safety

सुरक्षा फीचर्स के तौर पर इस कंपनी सिक्स एयरबैग स्टैंडर्ड तौर पर और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, 3 पॉइंट सीट बेल्ट रिमाइंडर सभी पैसेंजर्स के लिए, ABS के साथ EBD, रिवर्स पार्किंग कैमरा और सेंसर के अलावा ISOFIX चाइल्ड सेट एंकर की सुरक्षा मिलती है।  

Hyundai i20 facelift Engine  

बोनट के नीचे i20 को संचालित करने के लिए 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया जाता है जो की 83 बीएचपी और 115 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है।  

Hyundai i20
engine

हुंडई i20 में आटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 16 kmpl का माइलेज मिलता है, जबकि मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 18 kmpl का माइलेज देती हैं। 

और अगर आप को टर्बो पैट्रोल इंजन चाहिए तो, आप हुंडई i20 ऑनलाइन की तरफ जा सकते हैं। हालांकि N line की तरफ कोई भी दीपावली ऑफर नहीं दिया जा रहा है।  

Hyundai i20 facelift Rivals  

हुंडई i20 का मुकाबला भारतीय बाजार में सीधी तौर पर Maruti Baleno, Toyota Glanza और Tata Altroz के साथ होता है।  

YouTube video

Hyundai Upcoming cars 

हुंडई मोटर 2024 में भारतीय बाजार में कई बेहतरीन गाड़ियों की पेशकश करने वाली है, जिसमें Hyundai creta Facelift और Alcazar Facelift के साथ और कई बेहतरीन गाड़ियां शामिल है।  

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment