Disha Patani Hot Video: अपनी हॉट अदाओं और जबरदस्त फिटनेस के लिए मशहूर अभिनेत्री दिशा पाटनी को आज भला कौन नहीं जानता होगा। वो बॉलीवुड के एक चर्चित अभिनेत्री हैं, जिन्होंने बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार के साथ फिल्मों में काम किया है।
दिशा पाटनी की हॉटनेस और फिटनेस वाली तस्वीर आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहती है। इनका हुस्न लोगों के दिलों पर राज करता है। लेकिन इन दिनों अपने एक नए आउटफिट के लिए सोशल मीडिया पर दिशा पाटनी काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं।लोग इस आउटफिट को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं और उसे पर अपना प्यार लुटा रहे हैं। अभी इस वायरल फोटोस को देखना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के अंत तक बने रहे तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।
Disha Patani Hot Video
वाला एक एयरपोर्ट लुक पहनी हुई है जिस पर पपेरराजी का ध्यान आकर्षित हुआ और उन्हें अपने कमरे में कैद कर लिया।
Super dashing #AkshayKumar and gorgeous #DishaPatani spotted at Kalina Airport recently 🔥💥
Can't wait to see this fresh pair for first time together in #Welcome3 😍 pic.twitter.com/yPWprfMram
— Shivam (@PredictionSmp) November 28, 2023
एयरपोर्ट पर इस बार वह अक्षय कुमार के साथ नजर आए और वह इस आउटफिट में काफी ज्यादा स्टाइलिश लग रही थी। उनके ऐसे स्टाइलिस्ट कपड़े थे कि जिन्हे फिलहाल यूपी और दिल्ली वाले तो बिल्कुल भी पहनने की हिम्मत नहीं कर सकते हैं। यह दिशा पाटनी का एयरपोर्ट लुक था जो कि इन दिनों इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
ऐसा था स्टाइलिश एयरपोर्ट लुक
दिशा ने इस बार डेनिम फैब्रिक से बनी कार्गो पैंट्स पहनी थी। इसके साथ उन्होंने ग्रीन कलर का वूलन व्यू टॉप पर किया हुआ था। जिस पर पिंक कलर का लाइटर ग्रीन कलर की होरिजेंटल स्ट्रिप्स दिख रही थी।
#AkshayKumar and #DishaPatani were spotted together at Kalina airport
Looking So Beautiful Together 😭❤@DishPatani @akshaykumar pic.twitter.com/F47X2DNsVy
— Disha Patani Fan Club ❤️ (@satyam20157) November 28, 2023
इसके साथ ही दिशा पाटनी ने एसेसरीज को मिनिमम रखते हुए अपना फेवरेट क्रॉस पेंडेंट और गोल्ड चेन पहनी हुई थी। जिसमें कि वह कहर ढाह रही थी। यह सदा और खतरनाक लुक लोगों के दिलों पर राज करने के लिए काफी था। लोग इस एयरपोर्ट लुक को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं दिशा पाटनी इस लुक में काफी ज्यादा हॉट लग रही है। जिसका परिणाम इंटरनेट पर वायरल के रूप में देखने को मिला।