Deepfake Video Viral: तेजी से वायरल हो रहा रश्मिका का ये वीडियो, अमिताभ ने भी किया ट्वीट !

Sarvesh Giri
5 Min Read
Deepfake Video Viral

Deepfake Video Viral: आज के हमारे टॉप ऑर्टिकल में आपका स्वागत है। आज के इस बेहतरीन आर्टिकल में हम बाते करेंगे, Deepfake Video Viral के बारे में। सोशल मीडिया पे इन दिनों Deepfake Video Viral बड़े ही तेजी के साथ वायरल हो रहा है। हर दूसरा व्यक्ति इस वायरल विषय के बारे में ही चर्चा कर रहा है। Deepfake Video Viral में दक्षिण भारत की जानी-मानी अभिनेत्री को देख सकते है।इस वीडियो को Deepfake टेक्नोलॉजी का प्रयोग करके बनाया गया है। इसमें हमे एक महिला लिफ्ट में दिखाई देती है, जिसके शक्ल को हुबहू रश्मिका के जैसा बना दिया गया है। यह सारा कार्य deepfake टेक्नोलॉजी की सहायता से संपन्न हुआ है।

क्या है Deepfake Video Viral की सच्चाई?

Deepfake Video Viral
Deepfake Video Viral

Deepfake Video Viral में एक महिला को Rashmika का शक्ल दे दिया गया है। यह AI technology की मदद से हुआ है। जब से यह वीडियो इंटरनेट पे आया है, हर जगह सिर्फ इसी की चर्चा हो रही है। अब तक लाखो लोगो ने इसे देख लिया है।जबसे AI टूल्स तेजी से गतिशील हुए है तब से ही ऐसी घटनाएं आम हो गई है। इसी घटना की शिकार हुई है रश्मिका, उन्होंने अपने सोशल मीडिया पे भी इस मुद्दे को लोगो से शेयर करते हुए चिंता जताई है।किसी अन्य महीना के वीडियो में इनकी शक्ल को लगाया गया और उसे इंटरनेट ले वायरल कर दिया गया।

कैसे हुआ वायरल?

बीते कुछ दिन पहले ही किसी अज्ञात यूजर द्वारा इसे इंटरनेट पे अपलोड कर दिया गया था। अपलोड करने के मात्र चंद घंटों के भीतर ही इस पर लाखो में व्यूज का गए। उसके बाद से ही यह Deepfake Video Viral चर्चा का केंद्र बना हुआ है। अब तक ढेर सारे लोगो ने इस बारे में बात किया है। लोग AI tools की सहायता से ऐसे विडियोज बना लेते है।जब यह विडियोज इंटरनेट पे डाले जाते है, तो रातों रात वायरल कर दिए जाते है। ऐसे निंदनीय कार्य से किसी की इमेज धूमिल हो सकती है।

क्या है अभिनेत्री का रिएक्शन?

Deepfake Video Viral
Image Source- Instagram

जब से Rashmika के सामने यह मामला आया है, वह काफी डर सी गई है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया के जरिए लोगो से यह बात शेयर की और कहा कि इस समय काफी डरी हुई हूं। जिसने भी यह कार्य किया है वह निंदा का पात्र है। अभिनेत्री के साथ ऐसी घटना पहले कभी नहीं हुई थी। यह उनके लिए काफी नया था, आजकल ऐसी घटनाएं आम हो चुकी है। लोग AI का दुरुपयोग तेजी से कर रहे है। हमने कई बार ऐसा देखा है, कि ढेर सारी एक्ट्रेस की ऐसी वीडियो आजकल इंटरनेट पे वायरल हो रही है।

अमिताभ बच्चन का रिएक्शन?

जैसे ही यह मामला सामने आया है, अमिताभ बच्चन ने इस मामले पे अपना रिएक्शन प्रदान किया है। अमिताभ सोशल मीडिया के काफी एक्टिव रहते है। जैसे ही Deepfake Video Viral सामने आया, उन्होंने ट्विटर के माध्यम से इसे शेयर किया। अमिताभ ने कहा कि इस मामले की पूरी जांच होनी चाहिए और दोषी व्यक्ति के ऊपर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। ऐसी घटनाएं काफी निंदनीय है, लोगो को किसी के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए।

क्या है Deepfake टेक्नोलॉजी ?

Deepfake टेक्नोलॉजी एक ऐसी AI tool हैं, जिसका प्रयोग करके विडियोज बनाए जाते है। यह कुछ विशेष प्रकार के विडियोज होते है। इससे हम किसी भी व्यक्ति के शक्ल को किसी वीडियो में प्रयोग कर सकते है। हालाकि लोगो ने इसका गलत इस्तेमाल करना प्रारंभ कर दिया है। लोग तरह तरह की गलत विडियोज बना रहे है। इन विडियोज में हम किसी भी अभिनेत्री को देख सकते है। ऐसी ही घटना रश्मिका के साथ हो गई। यह मानवता के शर्मसार करने वाली घटना है।

Deepfake Video Viral Overview

Article TitleDeepfake Video Viral
Actress Name Rashmika Mandanna
Viral ForFake AI Video Content
Made WithDeepfake AI Tool
Uploaded By Unknown
Our Telegram Channel LinkClick Here
Deepfake Video Viral Overview

Read MorePriya Gamre Web Series List: ये है प्रिया गमरे की हॉट वेब सीरीज, यहां देखे लिस्ट

Read MoreElvish Yadav Latest News: रेव पार्टी पर एलविश यादव का बड़ा बयान, मेरे खिलाफ बड़ी साजिश 

ऐसे ही ढेर सारे टॉप स्टोरी के लिए जुड़े रहे हमारे साथ tazaatime.com पर धन्यवाद!

Share this Article
Leave a comment