Ekchokho.com 🇮🇳

Deepak Hooda Net Worth, लगभग ₹10-₹15 करोड़ की सम्पत्ति के मालिक हैं! दीपक हुडा

Published on:

Deepak Hooda Net Worth

Deepak Hooda Net Worth: भारतीय क्रिकेट टीम के क्रिकेटर दीपक हुडा के नेटवर्थ के बारे में मीडिया पर मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि इनके पास कुल लगभग ₹10-₹15 करोड़ की संपत्ति है जो कि इन्हें अपने व्यवसाय, रियल इस्टेट में निवेश, IPL मैच के दौरान, टीट्वेंटी मैच, विज्ञापन आदि के द्वारा प्राप्त होती है। वहीं सोशल मीडिया अकाउंट पर  इनके फ़ैन फॉलोइंग भी काफ़ी अधिक है जिसके द्वारा भी इन्हें काफ़ी फ़ायदा होता है।

हाल ही में चल रहे IPL मैच 2025 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने इन्हें 1.75 करोड़ रुपये में ख़रीदा है और बताया जाता है कि वर्ष 2022 में IPL की नीलामी में दीपक हुडा को लखनऊ सुपरजाइंट्स ने 5.75 करोड़ रुपये में ख़रीदा था और तभी से लखनऊ सुपरजाइंट्स के साथ ही दो सीज़न बिताए और इसके बाद 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं।

Deepak Hooda
Deepak Hooda

Deepak Hooda कौन हैं?

दीपक हुडा का जन्म 19 अप्रैल 1995 को हुआ था, ये एक भारतीय क्रिकेटर हैं जो बड़ोदा क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं ये ऑल राउंडर खिलाड़ी हैं जो दाएँ हाथ से बल्लेबाज़ी करते हैं तथा दाएँ हाथ से ऑफ़ ब्रेक गेंदबाज़ी भी करते हैं। इन्होंने 2014 में ICC अंडर 19 विश्व कप में भी मैच खेले थे। 2015 में इन्होंने राजस्थान रॉयल्स की ओर से किंग्स इलेवन पंजाब के विरुद्ध अपना पहला IPL मैच खेले थे, जबकि 2016 से ये सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं।

  • Name:- Deepak Hooda
  • Date of Birth:- 19 April 1995
  • Place of Birth:- Haryana, India
  • Batting:- Right Handed
  • Bowling:- Right Arm Off Break
  • Role:- All Rounder

Deepak Hooda Net Worth

Deepak Hooda Net Worth के बारे में मीडिया पर कुछ ख़ास जानकारी तो उपलब्ध नहीं है लेकिन फिर भी इनकी नेटवर्थ से संबंधित अनुमान लगाया जाता है कि इनके पास कुल लगभग ₹10-₹15 करोड़ की संपत्ति है जो कि इन्हें अपने खाद्य और पोषक पदार्थों के कारोबार के द्वारा प्राप्त होती है, विज्ञापन के द्वारा प्राप्त होती है और इनकी आय के मुख्य स्रोत में IPL मैच, टीट्वेंटी मैच आदि शामिल हैं, जिसके कारण आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं।

Deepak Hooda Net Worth
Deepak Hooda Net Worth

यह भी देखें:-