Dabangg 4 Release Date: 2010 से ही चुलबुल पांडे बनकर धमाकेदार एंट्री मारने वाले सलमान खान को दर्शकों का प्यार लगातार बरस रहा है. ‘दबंग’ सीरीज की अब तक 3 फिल्में रिलीज हो चुकी हैं, जिन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. ऐसे में फैंस बेसब्री से इसके चौथे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं. और अब लगता है इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता हैं क्योंकि खुद सलमान खान ने भी इस फिल्म के चौथे पार्ट को हरी झंडी दिखा दी है. दरअसल, प्रोड्यूसर अरबाज खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में ‘Dabangg 4’ के बारे में बात की है और बताया है कि इसकी प्लानिंग चल रही है.
Dabangg 4 Release Date – कब रिलीज होगी ‘दबंग 4’?
‘Dabangg 4‘ के बारे में बात करते हुए अरबाज खान ने कहा है कि जब वक्त सही होगा, तब वह ‘दबंग 4’ को धमाकेदार शुरुआत देंगे. हाल ही में दिए इंटरव्यू में अरबाज खान ने बताया है कि वह जल्द से जल्द ‘Dabangg 4’ दर्शकों के सामने लाना चाहते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें थोड़ा सब्र करना पड़ेगा.
Get Excited For Chulbul Pandey, ‘Dabangg 4’ की आधिकारिक घोषणा, रिलीज डेट के लिए अरबाज खान ने दी खबर pic.twitter.com/68uXJLtVkp
— dailylivekhabar (@dailylivekhabar) March 18, 2024
आपको बता दें कि फिलहाल सलमान खान करण जौहर के बैनर तले बन रही फिल्म ‘द बुल’ (The Bull) और साजिद नाडियाडवाला के बैनर तले बन रही एक्शन थ्रिलर फिल्म में व्यस्त हैं, जिसे ए आर मुर्गदास (A.R. Murugadoss) डायरेक्ट कर रहे हैं. अरबाज का कहना है कि इन फिल्मों से सलमान खान को फुर्सत मिलते ही वह ‘दबंग 4’ की शूटिंग की प्लानिंग शुरू करेंगे और एक बार फिर चुलबुल पांडे को पर्दे पर आएंगे.
एटली कुमार करेंगे डायरेक्शन?
Dabangg 4 confirmed! Arbaaz Khan spills beans on Salman Khan teaming up with Atlee#SalmanKhan #ArbaazKhan #Atlee #Dabangg #Dabangg4 #bollywood #BollywoodMovieshttps://t.co/qZWbRAKTqs
— NITESH KUMAR (@KumarNikstwiter) March 18, 2024
भाईजान और उनके भाई अरबाज खान को लेकर ये खबरें तो खूब उड़ीं कि फिल्म ‘जवान’ के डायरेक्टर Atlee Kumar के साथ वो ‘दबंग 4’ को लेकर मिले थे. लेकिन ये सिर्फ अफवाह ही निकली! हाल ही में मिड-डे को दिए इंटरव्यू में अरबाज खान ने साफ कर दिया कि ऐसी कोई मीटिंग नहीं हुई. उन्होंने ये भी कहा कि उन्होंने तो Atlee से मुलाकात भी नहीं की. अरबाज का ये भी कहना है कि जब तक कोई पक्की खबर न आए, अफवाहों पर यकीन ना करें.
सलमान खान की लगातार फिल्में रहीं फ्लॉप
पिछले 2-3 सालों में सलमान खान की फिल्मी गाड़ी थोड़ी स्लो चल रही है. ‘दबंग 3’ और ‘रेस 3’ जैसी बड़े बजट की फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल नहीं मचा पाईं. अब सिर्फ सलमान के die-hard फैंस ही उनकी फिल्मों को देखने के लिए सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं, बाकी दर्शक थोड़ा किनारा कर रहे हैं.
बॉलीवुड के ‘सुल्तान’ को सिनेमा का सिंहासन फिर से हासिल करने के लिए नया दांव खेलना पड़ रहा है. लगातार फिल्में फ्लॉप होने के बाद खबर है कि सलमान अब ‘कॉपी-पेस्ट’ छोड़कर नई कहानियों और फ्रेश डायरेक्टर्स के साथ काम करने का मन बना चुके हैं. कुछ लोगों का ये भी कहना है कि ‘टाइगर 3’ के अनएक्सपेक्टेड प्रदर्शन ने सलमान को थोड़ा सतर्क कर दिया है, अब वो वही फिल्में साइन कर रहे हैं जिनमें दमदार कहानी और नयापन हो. क्या ये नया रुख सलमान को बॉक्स ऑफिस पर वापसी दिला पाएगा, ये तो वक्त ही बताएगा.
हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको अच्छी जानकारी मिल गयी होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी अच्छी जानकारी मिल सके.