CTET Exam Date: Central Board of Secondary Education (CBSE) के द्वारा शिक्षक(Teacher) पद के लिए Central Teacher Eligibility Test (CTET) की परीक्षा ली जाती है। जिस भी उम्मीदवारों(Candidates) को सरकारी शिक्षक(Teacher) पद के लिए नौकरी करना है, वह इस परीक्षा को पास करके आगे की तैयारी कर सकते है, यह परीक्षा एक माध्यम है जिसके द्वारा सरकारी शिक्षक के पद पर नौकरी पाने में आसानी होती हैं।
CTET Exam Date 2024, संस्थान के द्वारा जारी की गई सूचना में बताया गया है कि यह परीक्षा July 2024 में होनी है, इस परीक्षा को पास करने के लिए सभी उम्मीदवारों(Candidates) को अच्छे ढंग से रणनीति(Strategy) बनाकर पढ़ाई करनी चाहिए। शिक्षा के क्षेत्र में नौकरी पाने का यह सुनहरा अवसर है, जिसका लाभ उठाकर आप सरकारी नौकरी पा सकते है और अपने भविष्य को बना सकते हैं।
CBSE के द्वारा ली जाने वाली CTET की परीक्षा से उम्मीदवारों(Candidates) के योग्यताओं की जाँच किया जाता है। जिससे यह पता चलता है की भविष्य में शिक्षक बनने के लिए उम्मीदवारों(Candidates) को बेसिक नॉलेज है या नहीं। इस संस्था के द्वारा सामान्य ज्ञान (General Knowledge) की जानकारी रखने वाले छात्रों को पास किया जाता है और वे छात्र ही शिक्षक के पद पर सरकार के द्वारा निकाली जाने वाली वैकेंसी का लाभ उठाकर सरकारी शिक्षक के पद पर नौकरी पा सकते हैं।
CTET Exam Kya Hai?
Central Board of Secondary Education (CBSE) के द्वारा ली जाने वाली CTET Exam, विभिन्न सरकारी स्कूलों में शिक्षा के क्षेत्र में नौकरी प्राप्त करने का एक माध्यम है, यह परीक्षा केंद्र सरकार की संस्था द्वारा ली जाती है। जो भी उम्मीदवार(Candidates) इस परीक्षा को देना चाहते हैं, उन्हें 12वीं की परीक्षा पास करना होगा, जिसके बाद वे CTET Exam Paper 1 Primary Level के लिए Apply कर सकते हैं।
CTET Exam Important Dates
Application Begin | 7 March 2024- 2 April 2024 |
Last Date for Apply Online | 2 April 2024 |
Last Date for Fee Submission | 2 April 2024 |
Exam Date | 7 July 2024 |
ऊपर दिए गए Important Dates को ध्यान में रखकर फ़ॉर्म भरे, जिससे की परीक्षा की तैयारी समय से पूरी हो सके। इसी प्रकार CUET PG Result से सम्बन्धित जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।
CTET Exam 2024 Fee
CTET Exam 2024 Fee के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है, इस परीक्षा के फ़ीस को जमा करने के बाद ही आवेदन की प्रक्रिया (Application Procedure) में पूरी मानी जाएगी और Candidates परीक्षा दे सकेंगे।
- Fee For Single Paper
General / OBC / EWS | ₹1000 |
SC / ST / PH | ₹500 |
- Fee For Both Paper Junior and Primary
General / OBC / EWS | ₹1200 |
SC / ST / PH | ₹600 |
CTET Exam 2024 Eligibility
CTET Exam 2024, में Paper1, Primary Level (Class1-5) और Paper2, Secondary Level (Class6-12) की परीक्षा ली जाती हैं। इस परीक्षा को देने के लिए आयोग के द्वारा कुछ पात्रता(Eligibility) निर्धारित किए गए हैं, जिसे पूरा करने के बाद Candidates इस परीक्षा में बैठ सकते हैं। यह पात्रता(Eligibility) को देखने के लिए ncte.gov.in पर क्लिक करके संस्था के द्वारा जारी की गई Official Notification को देख सकते हैं।
CTET Exam Apply Online
CTET Exam के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया(Process) Official Website पर जा कर आसानी से कर सकते हैं, इस परीक्षा फ़ॉर्म को भरने की प्रक्रिया निम्नलिखित है:-
Step1:- CTET की Official Website पर जाकर Apply Online पर क्लिक करें।
Step2:- सबसे पहले यहाँ पर माँगे गए सभी Details को भरकर रजिस्ट्रेशन कर ले।
Step3:- अब इस फ़ॉर्म में Photographs and Signature को Upload कर ले।
Step4:- इसके बाद Application Fee Payment करके फ़ॉर्म Submit कर लें ।
Step5:- अंत में Application Form का Printout निकालकर आगे के लिए सुरक्षित रखे।
CTET Exam Date 2024 Admit Card
CTET Exam 2024, जो 7 July 2024 को ली जाएगी, इस परीक्षा का Admit Card परीक्षा के पहले आयोग के द्वारा जारी की जाएगी, जिसको डाउनलोड करके छात्र अपने परीक्षा के केंद्र(Centre) और रोल नंबर(Roll Number) जान सकेंगे।Admit Card को डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर Official Website Link (ctet.nic.in) पर क्लिक करके डाउनलोड करना होगा, जिसके बाद उन्हें परीक्षा के Centre का पता चल जाएगा।
CTET Exam Date 2024 Postponed
CTET Exam Date 2024 की परीक्षा 7 जुलाई 2024 में होनी है, इससे संबंधित Exam Postpone Date संस्था के द्वारा जारी नहीं किया गया है। इसके लिए जो भी छात्र इसकी तैयारी कर रहे हैं, वह परीक्षा तारीख़ को ध्यान में रखकर अपनी तैयारी जारी रखें।