Cornwall का बेहद शर्मनाक वीडियो आया सामने, 140 किलो बजनी बल्लेबाज भागने की जगह करने लगे जोगिंग, देखें Video

Sudhir Kumar
3 Min Read
Cornwall का बेहद शर्मनाक वीडियो आया सामने, 140 किलो बजनी बल्लेबाज भागने की जगह करने लगे जोगिंग, देखें Video

Rahkeem Cornwall: दुनिया का सबसे वजनी क्रिकेटर रहकीम कॉर्नवॉल सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहे हैं। उनका एक शर्मनाक वीडियो सामने आया है जिसमें वह आउट होते हुए देखे जा रहे हैं। जब आप इस विडियो को देखेंगे तब आप हंसी को रोक नहीं पाएंगे। दरअसल इस वीडियो में जहां उनको रन के लिए भागना चाहिए था वही वह जॉगिंग करते हुए चल रहे थे। ऐसा लग रहा था कि वह रन के लिए नहीं दौड़ रहे थे वह तो पिच पर जोगिंग करने के लिए चल रहे थे।   

Rahkeem Cornwall बारबाडोस रॉयल्स की तरफ से खेल रहे थे। पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंट लूसिया ने 6 विकेट पर 201 रन बनाए। 202 रन की टारगेट के जवाब में बारबाडोस रॉयल्स की टीम के तरफ से उतरे रहकीम कॉर्नवॉल को पहले ही गेंद पर आउट होना पड़ा।  वास्तव में कॉर्नवॉल रन आउट हो गए। वो पहली ही गेंद पर जोखिम भरा सिंगल लेने की कोशिश कर रहे थेे इसी दौरान रन आउट हो गए। 

Cornwall का बेहद शर्मनाक वीडियो आया सामने, 140 किलो बजनी बल्लेबाज भागने की जगह करने लगे जोगिंग, देखें Video
Cornwall का बेहद शर्मनाक वीडियो आया सामने, भागने की जगह करने लगे जोगिंग, देखें Video

Rahkeem Cornwall जॉगिंग कर रहे थे 

रहकीम कॉर्नवॉल जैसे ही शॉट खेला दूसरी तरफ फील्डिंग कर रहे सोल ने बोल को पकड़ने की कोशिश किया। लेकिन हाथ से छूट गया फिर अपने आप को संभाला उसके बाद नॉन स्ट्राइक छोर पर थ्रो किय ा कॉर्नवॉल को उसे समय तेजी से दौड़ने चाहिए थी। लेकिन उसके बजाय अपनी जॉगिंग वाली रफ्तार को बरकरार रखा जिसकी वजह से उसके पहुंचने से पहले ही सोल ने कीली गिरा दिया 

ट्रोल हो रहे Rahkeem Cornwall

कॉर्नवॉल का इस वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद से काफी ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है। उसके आउट होने के इस तरीके को बेहद ही शर्मनाक बताया गया है उन्होंने खुद को बचाने की बिल्कुल भी कोशिश नहीं कि, कॉर्नवॉल की इस नाकामी हरकत की वजह से बारबाडोस को अच्छी शुरुआत नहीं मिल पाई, यंग के अलावा बारबाडोस का कोई भी बल्लेबाज सही से नहीं खेला, 20 ओवर में बारबाडोस 147 रन पर सिमट गया।  बारबाडोस की ओर से सिर्फ यंग ही 48 रन बनाने में सफल रहा । इसी के साथ सेंट लूसिया 54 रन से यह मुकाबले को जीत लिया।  

ये भी पढ़ें:- World Cup 2023 से पहले एबी डी विलियर्स ने की बड़ी भविष्यवाणी, विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचेगी यह चार टीमें 

ये भी पढ़ें:- 1 साल बाद टीम इंडिया में वापसी करने पर jasprit bumrah ने अपने खुलासे से चौका दिया, कह दी इतनी बड़ी बात 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Follow:
नमस्ते- मेरा नाम सुधीर कुमार है. मैं ऑटोमोबाइल जगत का शौकीन लेखक हूं। ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में काम करने का शौक रखते हुए, मैंने अपना करियर उन खबरों को कवर करने और लेखों के माध्यम से दुनिया भर के दर्शकों तक अपनी राय पहुंचाने के लिए समर्पित किया है। मैं अपने दर्शकों के लिए ऑटोमोबाइल की दुनिया से नवीनतम समाचार और विशेष जानकारी लाने के लिए अथक प्रयास करता हूं। और अब मैं taazatime.com में काम कर रहा हूं।
Leave a comment