CLOSE AD
Ekchokho.com 🇮🇳

COMEDK Answer Key 2025 Released: यहाँ से चेक करें उत्तर कुंजी

Published on:

COMEDK Answer Key

COMEDK Answer Key: Consortium of Medical, Engineering, and Dental Colleges of Karnataka (COMEDK) के द्वारा UGET Engineering Entrance Test के Provisional Answer Key को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया हैं, जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे अपना उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं और यदि कोई गलती हो तो इसके लिए ऑब्जेक्शन की प्रक्रिया को पूरा करके अपने उत्तर को एक्सपर्ट टीम के द्वारा चेक करवा सकते हैं।

यहाँ पर COMEDK के उत्तर कुंजी को डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में बताया गया है और डायरेक्ट आधिकारिक वेबसाइट का लिंक भी दिया गया है जहाँ से इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपना उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते है और अपने अंक का अनुमान भी लगा सकते हैं।

COMEDK
COMEDK

COMEDK Exam Overview

  • Exam Conducting Body:- Consortium of Medical, Engineering, and Dental Colleges of Karnataka (COMEDK)
  • Exam Name:- UGET Engineering Entrance Test
  • Exam Date:- 10 May 2025
  • Provisional Answer Key Release Date:- 28 May 2025
  • Raise Objection Date:- 30 May 2025
  • Final Answer Key Release Date:- 4 June 2025
  • Test Scorecard Date:- 7 June 2025

How to Download COMEDK Answer Key

COMEDK के उत्तर कुंजी को डाउनलोड करने की प्रक्रिया निम्नलिखित हैं:-

  1. सबसे पहले COMEDK की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  2. अब होम पेज पर दिये गए UGET 2025 Engineering Entrance Exam के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. अब आपको Answer Key 2025 PDF के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  4. अब आपके स्क्रीन पर उत्तर कुंजी का PDF आ जाएगा इसको डाउनलोड करके अपने उत्तर का मिलान कर लें।

Direct Link to Download COMEDK Answer Key 2025

COMEDK Answer Key
COMEDK Answer Key

Raise Objections Against COMEDK Answer Key

जो उम्मीदवार COMEDK की परीक्षा में शामिल हुए थे वे आधिकारिक उत्तर कुंजी से अपने उत्तर को मिला सकते हैं और यदि कोई भी उत्तर ग़लत हो या किसी उत्तर में संदेह हो तो इसके लिए वे ऑब्जेक्शन की प्रक्रिया को पूरा करके अपने उत्तर को एक्सपर्ट टीम के द्वारा चेक करवा सकते हैं जिसके बाद उनके उत्तर में यदि गलती होगी तो सुधार कर दिया जाएगा। उम्मीदवारों को इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि ऑब्जेक्शन की प्रक्रिया 30 मई 2025 तक ही पूरी की जाएगी इसलिए उम्मीदवारों को जल्द से जल्द अपने उत्तर को मिला लेना चाहिए।

Also Read:-