Chinu Kala Success Story: सिर्फ 15 साल की उम्र में छोड़ दिया था घर, पर आज बना डाली करोड़ो की कंपनी!

Gagan Shrivastav
7 Min Read

Chinu Kala Success Story: इस समय हमारे देश भारत में Startups और बिज़नेस की एक लहर चल रही हैं, अधिकतर लोग अपना आज खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। इसका सबसे बड़ कारण यह हैं कि रोजाना नए Startup की Success Story लोगो के सामने आ रही हैं, जिससे अब सभी को लग रहा हैं की Startup शुरू करके भी एक कैरियर बनाया जा सकता हैं।

इसलिए आज हम आप सभी के लिए एक ओर बड़ी प्रेणना दायक Business Success Story लेकर आए हैं, जिसमे एक लड़की ने अपना घर छोड़ने के बाद अपने Startup को शुरू करके उसे करोड़ो का बना दिया हैं। यहां तक कि इस Women Startup फाउंडर के पास ना ही कोई बड़ी डिग्री है और ना ही इन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की हैं। पर फिर भी इन चीजों के बिना ही इन्होंने अपनी कंपनी को करोड़ो का बना दिया हैं।

यहां पर हम बात कर रहे हैं Chinu Kala की जो Ruban Accessories की फाउंडर हैं, जिन्होंने अपने इस बिजनेस को बिना किसी स्कूली और कॉलेज के डिग्री के बिना शुरू किया था और आज ये बिजनेस करोड़ो का बन चुका हैं। इसलिए आज के इस लेख में हम Chinu Kala Success Story के बारे में पढ़ने वाले हैं कि Chinu ने कैसे आज एक करोड़ो की कंपनी खड़ी कर दी हैं।

chinu kala
Chinu Kala

15 साल की उम्र में छोड़ दिया था घर: Chinu Kala Success Story

Chinu Kala का शुरुवाती जीवन कुछ ज्यादा अच्छा नहीं था, सिर्फ 15 साल की उम्र में उन्होंने अपना घर छोड़ दिया था क्योंकि उनके परिवार में कई तरह की समस्याएं चल रही थी। जिसके कारण उन्हें बहुत छोटी उम्र में ही अपना घर छोड़ना पड़ गया था, इसकी वजह से चीनू सड़क पर आ गई थी।

ऐसे में उस समय चीनू के पास ना ही कोई रहने की जगह थी और उस समय उनकी जेब में सिर्फ 300 रुपए थे। उस समय उन्हें रहने के लिए भी रेंट के रूम में रहना पड़ता था जिसके लिए उन्हें दिन के 20 रुपए खर्चने पड़ते थे। इसलिए उनका शुरुवाती समय कुछ ज्यादा अच्छा नहीं था।

शुरुवाती में करी थी Sales Girl की नौकरी: Chinu Kala Success Story

अपने शुरुवाती समय में जब चीनू पैसे और अपने रहने के लिए Struggle कर रही थी तो उन्होंने साथ में अपने लिए नौकरी ढूंढना शुरू किया, और काफी ढूंढने के बाद उन्हें एक Sales Girl की नौकरी मिली। जिसमे उन्हें लोगो के घर जा जा का चाकू के सेट और दूसरी चीजे बेचनी पड़ती थी।

इस नौकरी में चीनू ने काफी ज्यादा Struggle किया यहां तक कि कई बार जब वो लोगो के घर जाती थी इन चीजों को बेचने तो लोग अपने घर के दरवाजे भी नही खोलते थे। पर उन्होंने इन सिचुएशन से हार नहीं मानी और लगातार अपना काम करती रही। जिसके कारण कुछ समय बाद उन्हें उसी नौकरी में Supervisor बना दिया गया।

YouTube video

अब इसमें उन्हें आगे 3 लड़कियों को ट्रेनिंग देने के पैसे मिलने शुरू हो गए जिससे धीरे धीरे करते उनकी आर्थिक स्थिति सही होनी शुरू हो गई क्योंकि अब उन्हें पहले से ज्यादा पैसे मिलने शुरू हो गया थे। हालांकि चीनू का बहुत पहले से हमेशा खुद का बिजनेस करने का ही प्लान था, पर छोटी उम्र में घर छोड़ने के कारण उनकी पढ़ाई भी पूरी नहीं हो पाई थी।

इस तरह की Ruban Accessories की शुरुवात

चीनू ने कई नौकरियां करने के बाद जब वो आर्थिक स्तिथ से मजबूत हो गई तब उन्होंने साल 2004 में अपने दोस्त अमित कला से शादी करने का मन बना लिया, जिसके बाद दोनो की शादी हो गई और इसके बाद दोनो बेंगलुरु में शिफ्ट हो गए। शादी के बाद चीनू की किस्मत ही बदल गयी, शादी के बाद चीनू ने साल 2006 में मॉडलिंग प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमे उन्होंने टॉप 10 का स्थान हासिल किया।

मॉडलिंग प्रतियोगिता के कारण चीनू को एक ज्वेलरी बिज़नेस शुरू करने का आईडिया आया, जिसके बाद उस आईडिया पे काम करते हुए चीनू ने 2014 में Ruban Accessories की शुरुवात की जिसमे यह वेस्टर्न और नए डिज़ाइन के ज्वेलरी सेट लोगो को बेचते हैं। इस बिज़नेस के शुरुवात के बाद महज कुछ सालो में चीनू ने Ruban Accessories का पहला स्टोर भी खोल दिया था।

आज बना डाली हैं करोड़ो की कंपनी

Ruban Accessories के शुरुवात के बाद चीनू ने कुछ सालो बाद अपना पहला फिजिकल स्टोर खोला और उसके बाद इनकी कंपनी के ग्रोथ का रास्ता अपने आप खुलता रहा। आज इनके सभी प्रोडक्ट्स ऑनलाइन पोर्टल जैसे – Amazon, Flipkart और Myntra पर भी बिकते हैं। इनकी कंपनी के अनुसार काफी ज्यादा लोग इनके प्रोडक्ट्स इन्ही ऑनलाइन पोर्टल से इनके प्रोडक्ट्स खरीदते हैं।

आज के समय में Ruban Accessories कंपनी की वैल्यूएशन 100 करोड़ से अधिक की हैं, और इस समय यह कंपनी हर महीने करोड़ो रुपए कमा रही हैं।

Chinu Kala Success Story Overview

Article TitleChinu Kala Success Story
Startup NameRuban Accessories
FounderChinu Kala
HomeplaceIndia
Thela Gaadi Revenue (FY 2022)₹35 Crore
Official Websitehttps://www.rubans.in/
Our Telegram Channel LinkClick Here

चीनू कला के जीवन की शुरुवात कुछ ज्यादा अच्छी नहीं थी, पर उनके मेहनत और धर्ये के कारण आज उन्होंने एक करोड़ो की कंपनी बना डाली हैं। हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको Chinu Kala Success Story के बारे में पता चल गया होगा, ऐसे ही ओर आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे ‘Business’ पेज को जरूर विजिट करें।

यह भी लेख भी पढ़े:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Follow:
राम-राम सभी को मेरा नाम गगन श्रीवास्तव हैं, मैं भारत का रहना वाला हूँ। मैं एक Digital Marketer, Content Writer, Creator और Teacher हूँ। यहाँ TaazaTime पर मेरी भूमिका आप सभी तक बिज़नेस और फाइनेंस के दुनिया से नयी खबरे पहुंचना हैं ताकि आपको इससे जुडी हर जानकारी मिलती रहे, धन्यवाद!
Leave a comment