Chaiyaan Vikram Net Worth: भारत के लोकप्रिय अभिनेता विक्रम के नेटवर्थ के बारे में बात करी जाएँ तो इनके पास कुल लगभग 148 करोड़ रुपये से ज़्यादा की संपत्ति है जो कि इन्हें अपने फ़िल्मी अभिनय के द्वारा प्राप्त हुआ है वहीं बताया जाता है कि ये स्कूलों में ब्रांड अंबेसडर भी बने हैं और ये गायन, विज्ञापन, सहायक निर्देशक के रूप में काम करके ,चैरिटी के द्वारा काफ़ी कमाई करते हैं और आज ये करोड़ों संपत्ति के मालिक हैं और लोगों के बीच काफ़ी चर्चा में बने रहते हैं।
साउथ अभिनेता चियान विक्रम की फ़िल्म ‘वीरा धीरा सूरन’ मुश्किलों में घिरी नज़र आ रही है फ़िल्म को क़ानूनी कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ रहा है और इस फ़िल्म का प्रीमियर होने वाला था और अब सभी प्रीमियर शो रद्द कर दिए गए हैं, इसी कारण से विक्रम चर्चा में बने हुए हैं और लोग इनके नेटवर्थ से संबंधित जानकारी भी प्राप्त करना चाहते हैं जिसके बारे में यहाँ बताया गया है।

Chaiyaan Vikram कौन हैं?
विक्रम कोलीवुड के सबसे लोकप्रिय अभिनेता है जिनका जन्म 17 अप्रैल 1966 हुआ था, कासी 2001 में अंधे गायक की भूमिका निभाने के कारण उनकी दृष्टि क्षीण हो गई जबकि 2015 में अपने किरदार के लिए विक्रम ने कई तरह की ग़लतियाँ कि जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा, सेतु फ़िल्म में चियान के किरदार के कारण ही उन्हें चियान विक्रम नाम मिला।
विक्रम को 2004 में नेशनल फ़िल्म अवार्ड दिया गया जोकि बेस्ट एक्टर की श्रेणी में था वहीं इनके मुख्य फ़िल्मों की लिस्ट के बारे में बात करें तो Dhruva Natchathiram, Veera Dheera Sooran, ARM, Thangalaan, Cobra, Mahaan आदि फ़िल्में शामिल हैं।
Chaiyaan Vikram Net Worth
Chaiyaan Vikram Net Worth के बारे में बात करें तो इनके पास कुल लगभग ₹148 करोड़ रुपये से ज़्यादा की संपत्ति है जो कि इन्हें मुख्य रूप से फ़िल्मों में अभिनय के कारण प्राप्त होती है, बताया जाता है कि ये प्रति प्रोजेक्ट के लिए लगभग 20-25 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं, इसके अलावा ये गायन, सहायक निर्देशक, विज्ञापन, चैरिटी और स्कूलों के लिए ब्रांड अंबेसडर भी रहे हैं, जिसके कारण इन्हें काफ़ी आमदनी होती है और आज ये करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं।

यह भी देखें:-