Ekchokho.com 🇮🇳

Bigg Boss and Jiya Shankar: जिया शंकर पे आधी रात को भड़के बिग बॉस, जाने क्या है मामला

Published on:

Bigg Boss and Jiya Shankar

Bigg Boss and Jiya Shankar: वीकेंड का वार से पहले आधी रात को बिग बॉस कंटेस्टेंट जिया शंकर को बिग बॉस ने बुलाया। बिग बॉस ने कन्फेशन रूम में लगाई डांट जिसके बाद वह एलवीश यादव के साथ में उन्होंने जो किया उनको पता लगा कितना ज्यादा गलत था। एलवीश यादव के सम्बंधित जो भी कुछ जिया शंकर ने करा था, जिया को उस चीज़ का अंदाजा ही नहीं था की वो कितना गलत कर रही है। लेकिन बिग बॉस ने उस चीज़ का जिया को एहसास भी कराया और बहुत डांट-फटकार भी लगाई। अभी फाइनली एलवीश (Elvish Yadav) को इंसाफ मिल चुका है ऐसा उनके फैंस का मानना है।

जिस तरीके से एलवीश के फैन्स ने ट्रेंड कराया शेम ऑन जिया (Shame On Jiya) सोशल मिडिया पर तहलका मच गया। उसके बाद बिग बॉस को एक्शन लेना ही पड़ा क्योंकि आखिरकार बात तो बिग बॉस की समाज में इज्जत की है। ऐसा है जी जिया शंकर इस वक्त बिग बॉस के घर में सबसे ज्यादा नेगेटिव कंटेस्टेंट के तौर पर उभर कर सामने आ रही है। हालांकि दोस्तों जिया को काफी सारे लोग पसंद भी कर रहे हैं।

Bigg Boss and Jiya Shankar

जिया शंकर सोशल मीडिया पर काफी दिनों से ट्रेंड पर चल रही है चाहे वो शेम ऑन जिया या फिर अभिया के लिए हो। चाहे जीया से गलती हो जाती है, अनजाने में हो जाती है लेकिन कहीं ना कहीं जिया की तस्वीर समाज में बहुत ही ज्यादा गलत दिख रही है। तभी तो हालही के टास्क में एलवीश यादव ने जिया से पानी मांगा तो जिया ने साबुन का पानी मिला दिया था और उस पानी को एलवीश ने वह पी लिया था और ये कितना ज्यादा हार्मफुल हो सकता है आप समझ सकते हैं।

Bigg Boss and Jiya Shankar

ये तो थप्पड़ मारने से भी ज्यादा भयंकर हो सकता है क्योंकि थप्पड़ का दर्द 2 मिनट में मिट जाता है, लेकिन ये हानिकारक पानी अंदर चला गया तो पता नहीं क्या होता। अभी एलवीश को ज्यादा कुछ हुआ तो नहीं, लेकिन इसका असर कुछ भी हो सकता था और ये किसी की हेल्थ के साथ में खिलवाड़ करता है। बिग बॉस (Bigg Boss OTT 2) के रूल्स के खिलाफ है यह।

एलवीश यादव के फैन्स यही मांग कर रहे थे कि पुनीत जैसे बंदे को आप टॉयलेट सीट में पानी नहीं डालने की वजह से निकाल देते हो। थोड़ा सा ज्यादा बोलने से और कॉन्टेस्टेंट्स को परेशान करने की वजह से निकाल सकते हैं तो ये तो हेल्थ पर बात आ रही है। आप इस पर ऐक्शन क्यों नहीं ले रहे हैं? इसको तो निकालो अभी दोस्तों वीकेंड का वार से पहले बिग बॉस जिया शंकर को समझाते हैं की आप काफी ज्यादा बड़ी गलती कर चुकी हो और वीकेंड पर आपको सलमान खान के सामने इसके रिगार्डिंग अपना जस्टिफिकेशन देना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: