Rohit Sharma को लेकर आई बड़ी खबर, यो-यो टेस्ट को बताया फर्जी, पूरे देश के सामने कराने की उठ रही है मांग 

Sudhir Kumar
3 Min Read
Rohit Sharma को लेकर आई बड़ी खबर, यो-यो टेस्ट को बताया फर्जी

Rohit Sharma: टीम इंडिया एशिया कप और वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए बेंगलुरु के अलूर कैंप में प्रैक्टिस कर रहा है। टीम इंडिया इस समय अपने फिटनेस पर पूरा ध्यान दे रहे हैं क्योंकि बीसीसीआई की ओर से दिए गए  फिटनेस चार्ट शेड्यूल को टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को पूरा करना है। बता दे कि बीसीसीआई ने उन सभी प्लेयर्स को जो आयरलैंड के दौर में शामिल नहीं थे उन सभी को 13 दोनों का फिटनेस  प्रोग्राम का हिस्सा बनाया गया था।  

Rohit Sharma को लेकर आई बड़ी खबर, यो-यो टेस्ट को बताया फर्जी, पूरे देश के सामने कराने की उठ रही है मांग 
Rohit Sharma yo – yo test को लेकर आई बड़ी खबर, यो-यो टेस्ट को बताया फर्जी

Rohit Sharma पास किए यो-यो टेस्ट

बता दे कि कर्नाटक के अलूर में इंडिया का कैंप लगा है। जहां पहले दिन सभी खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट हुआ। इन फिटनेस टेस्ट में विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा और कप्तान Rohit Sharma समेत दूसरे सभी खिलाड़ियों को यो- यो टेस्ट लिया गया। सभी ने इस टेस्ट को पास कर लिया है। लेकिन रोहित शर्मा के यो- यो टेस्ट पास करने पर सवाल उठकर खड़ा हो गया है। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने यो- य टेस्ट को फर्जी बताया है। और उसके यो- यो टेस्ट को सार्वजनिक करने की मांग की गई है। 

एक बंदे ने सोशल मीडिया पर Rohit Sharma के द्वारा पोस्ट किए गए यो- यो टेस्ट को फर्जी बताया है इस शख्स ने टेस्ट को लाइव टेलीकास्ट करने की मांग की है। वही सवाल यह उठता है कि रोहित शर्मा के यो- यो टेस्ट को आखिर फेक क्यों बताया जा रहा है। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि रोहित शर्मा के फिटनेस पर हमेशा सवाल खड़े किए जाते हैं। काफी सालों से रोहित को फिटनेस के मुद्दे पर घेरा जा रहा है। हालांकि भारतीय कप्तान हर बार की तरह इस बार भी यह टेस्ट को पास कर लिए हैं।  

विराट कोहली ने भी पास किए यो- यो टेस्ट 

बता दे की विराट कोहली ने भी अपने फिटनेस यो- यो टेस्ट को पास कर लिए हैं। विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम में अकाउंट पर अपने यो यो टेस्ट का स्कोर फैंस के साथ साझा किए थे। सोशल मीडिया में अपने यो यो टेस्ट को पोस्ट करने के बाद, विराट कोहली भी मुश्किलों में नजर आ रहे हैं। क्योंकि सूत्रों के मुताबिक बीसीसीआई को विराट कोहली के द्वारा पोस्ट किए गए यो- यो टेस्ट स्कोर पसंद नहीं आया। इसके बाद बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों को अपना यो- यो टेस्ट स्कोर शेयर करने से मना किया है। 

ये भी पढ़ें:- Rohit Sharma जिम में जमकर बहा रहे हैं पसीने, तो यह रही वजन, देखें वीडियो 

ये भी पढ़ें:- asia cup 2023: 5 मैचों में विराट कोहली के रिकॉर्ड होंगे चकनाचूर, शुभम गिल करने वाले हैं ये कमाल 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Follow:
नमस्ते- मेरा नाम सुधीर कुमार है. मैं ऑटोमोबाइल जगत का शौकीन लेखक हूं। ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में काम करने का शौक रखते हुए, मैंने अपना करियर उन खबरों को कवर करने और लेखों के माध्यम से दुनिया भर के दर्शकों तक अपनी राय पहुंचाने के लिए समर्पित किया है। मैं अपने दर्शकों के लिए ऑटोमोबाइल की दुनिया से नवीनतम समाचार और विशेष जानकारी लाने के लिए अथक प्रयास करता हूं। और अब मैं taazatime.com में काम कर रहा हूं।
Leave a comment