Best Smartphone Under 15000: 50 MP कैमरे वाला मोबाइल इस बजट में इससे अच्छा कोई नहीं – TaazaTime.com

Best Smartphone Under 15000: 50 MP कैमरे वाला मोबाइल इस बजट में इससे अच्छा कोई नहीं

7 Min Read

Best Smartphone Under 15000: अगर आप भी अपने लिए। 15000 रुपए के बजट में एक अच्छे स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं। जिसमें की आपको क्वालिटी कैमरा, डिस्प्ले अच्छी टिकाऊ बैटरी और तगड़ा पावरफुल प्रोसेसर मिल सके। तो आज के इस ख़बर में 5 बेस्ट स्मार्टफोन के बारे में बात करेंगे। जिसमें आपको 8 GB रैम और 128 GB तक का इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल जाएगा।

Best Smartphone Under 15000

Best Smartphone Under 15000

Redmi 12 5G

₹15000 के बजट में बेस्ट स्मार्टफोन में से एक है। Redmi 12 5G रेडमी के इस फोन में परफॉर्मेंस के लिए। आपको Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 का प्रोसेसर देखने को मिल जाएगा। इस फोन में 4 GB रैम और 128 GB तक का इंटरनल स्टोरेज शामिल है। 6.79 इंच का IPS LCD Display 1080×2460 Px (396 PPI) के साथ 90 Hz रिफ्रेश रेट उपलब्ध है। इसके अलावा सुरक्षा के लिए इस फोन में गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी दिया गया है। Bezel-less के साथ पंच होल डिस्पले स्क्रीन भी शामिल है।

इस स्मार्टफोन के कैमरे के बारे में बात करें तो इसमें Dual Camera Setup दिया गया है। 50 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, 2 MP Depth Camera एलईडी फ्लैशलाइट के साथ दिया गया है। वहीं सामने की ओर सेल्फी के लिए। 8 MP वाइड एंगल कैमरा भी शामिल है। वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए। फुल एचडी 30fps की सुविधा उपलब्ध है। साथ ही इस फोन में 5000 mAh की तगड़ी बैटरी 18W का फास्ट चार्जिंग USB Type-C के साथ दिया गया है। इस फोन में 5G नेटवर्क की सुविधा भी शामिल है।

Redmi 12 5G

Realme Narzo 60 5G

दूसरे नंबर पर 15000 के बजट में Realme Narzo 60 5G है। ये स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6020 के प्रोसेसर के साथ आता है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 8 GB रैम और 128 GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इस फोन में 6.43 का Super AMOLED 1080×2400 Px डिस्प्ले स्क्रीन के साथ 90 Hz रिफ्रेश भी दिया गया है। स्क्रीन सुरक्षा के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन भी शामिल है। साथ ही इसमें Bezel-less के साथ Punch-Hole Display दिया गया है। इस फोन में पीछे की ओर 64 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, 2 MP Depth Camera और सामने की ओर सेल्फी के लिए 16 MP का कैमरा दिया गया है। वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए इस फोन में फुल एचडी 30 fps की सुविधा दी गई हैं। इसके अलावा इस फोन में 5000 mAh की बैटरी, 33W के Super VOOC Charging USB Type-C के साथ दिया गया है।

Realme Narzo 60 5G

Moto G54 5G

तीसरे नंबर पर 15000 के बजट में Moto G54 5G स्मार्टफोन है। ये फोन MediaTek Dimensity 7020 प्रोसेसर के साथ आता है। इस फोन में 8 GB रैम और 128 GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। 6.5 इंच का बड़ा 1080×2400 Px डिस्प्ले स्क्रीन, 120 Hz रिफ्रेश रेट और Bezel-less के साथ Punch-Hole Display Screen शामिल है। इसके अलावा इस फोन में Dual Camera Setup दिया गया है। 50 MP वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा 8x डिजिटल जूम के साथ दिया गया है। और 8 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा एलईडी फ्लैशलाइट के साथ दिया गया है। साथ ही सेल्फी के लिए 16 MP वाइड एंगल कैमरा शामिल है। वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए इस फोन में फुल एचडी 30 fps की सुविधा दी गई है। इस फोन में बैटरी की बात करें तो 6000 mAh की पावरफुल बैटरी 30W टर्बो चार्जिंग USB Type-C के साथ दिया गया है।

Moto G54 5G

Poco X5 5G

चौथे नंबर पर 15000 के बजट में Poco X5 5G स्मार्टफोन है। ये फोन Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ आता है। इस फोन में 6 GB रैम और 128 GB का इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल जाएगा। 6.67 इंच के Super AMOLED 1080×2400 Px Display Screen 120 Hz रिफ्रेश रेट भी दिया गया है। स्क्रीन सुरक्षा के लिए इस फोन में गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी शामिल है। Bezel-less के साथ Punch-Hole Display Screen की सुविधा दी गई है।

इसके अलावा इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 48 MP का 10x डिजिटल जूम वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, 8 MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 2 MP मैक्रो, कैमरा, साथ में Dual LED Flash Light दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए। इसमें 13 MP वाइड एंगल कैमरा भी शामिल है। वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए। फुल एचडी 30 fps की सुविधा दी गई है। इस फोन के बैटरी के बारे में बात करें। तो इसमें 5000 mAh बैटरी, 33W फास्ट चार्जिंग के साथ USB Type-C दिया गया है।

Poco X5 5G

Realme Narzo 60X 5G

पांचवें नंबर पर 15000 के बजट में Realme Narzo 60X 5G स्मार्टफोन ये फोन MediaTek Dimensity 6100 Plus प्रोसेसर के साथ आता है। इस फोन में आपको 4 GB रैम और 128 GB का इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल जाएगा। 6.72 इंच के 1080×2400 Px डिस्प्ले स्क्रीन, 120 Hz रिफ्रेश शामिल है। साथ ही Bezel-less, Punch-Hole Display Screen देखने को मिल जाएगा।

इस फोन में Dual Camera Setup दिया गया है। 50 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, 2 MP Depth Camera साथ में एलईडी फ्लैशलाइट भी शामिल है। इसके अलावा सामने की ओर सेल्फी के लिए। 8 MP का वाइड एंगल कैमरा और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए। फुल एचडी फुल 30 fps की सुविधा दी गई है। इस फोन में बैटरी और चार्जर की बात करें। तो इसमें 5000 mAh की बैटरी और 33W Super VOOC Charging के साथ USB Type-C दिया गया है।

Realme Narzo 60X 5G

यह भी पढ़ें।

Redmi 13C 5G Launch Date in India, रेडमी का इतना सस्ता स्मार्टफोन फीचर्स देखकर हो जाएंगे हैरान

Amazon Laptop Deals: अमेज़न पर 39% के ऑफर में कमाल का MI Laptop i5 कोर प्रोसेसर के साथ मिल रहा है

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version