International Women’s Day 2024 के खास मौके पर ये 5 फिल्‍में देखना न भूलें

Ajay Gore
5 Min Read
5 Best Movies To Watch On International Women's Day 2024

5 Best Movies To Watch On International Women’s Day 2024: आज महिला दिवस के मौके पर आइए देखें कुछ ऐसी फिल्में, जिनमें महिलाएं ही असली हीरो हैं. पिछले कुछ समय में ऐसी फिल्मों का निर्माण काफी बढ़ गया है, और ये फिल्मों दर्शकों को खूब पसंद भी आ रही हैं. ये कहानियां न सिर्फ मनोरंजक होती हैं, बल्कि महिलाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देती हैं. तो देर किस बात की, आइए देखते हैं ऐसी ही कुछ दमदार फिल्में.

5 Best Movies To Watch On International Women’s Day 2024 List

International Women's Day 2024 के खास मौके पर ये 5 फिल्‍में देखना न भूलें
5 Best Movies To Watch On International Women’s Day 2024
MovieActressCharacterPlatform
MomSrideviDevakiNetflix
DarlingsAlia BhattWifeNot mentioned
MimiKriti SanonMimi RathoreNot mentioned
Mrs. Chatterjee vs NorwayNot mentionedMotherNot mentioned
QueenKangana RanautRaniNot mentioned
5 Best Movies To Watch On International Women’s Day 2024 List

मॉम (Mom)

मां-बेटी के प्यार की ताकत दिखाती है श्रीदेवी की फिल्म “मॉम”. ये फिल्म बताती है कि एक मां अपने बच्चों के लिए क्या कुछ कर सकती है. इस फिल्म में श्रीदेवी ने देवकी का किरदार निभाया है. आप ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

डार्लिंग (Darlings)

जरूर सुना होगा उन औरतों के बारे में जो पति के अत्याचार सहती हैं? आलिया भट्ट और शेफाली शाह की फिल्म “डार्लिंग्स” ऐसी ही एक औरत की कहानी है. फिल्म में आलिया पत्नी के किरदार में हैं, जो पति की ज्यादतियों से जूझ रही है. ये कहानी सिर्फ दर्द नहीं, बल्कि गुस्से और बदले की भी है. फिल्म में विजय वर्मा ने भी अहम भूमिका निभाई है. तैयार हैं एक अलग तरह का किस्सा देखने के लिए?

मिमी (mimi)

Kriti Sanon ने Mimi का किरदार निभाया है. ये फिल्म 2021 में रिलीज़ हुई थी. बड़े सपने लेकर चलने वाली Mimi Rathore (मिमी राठौर) इस फिल्म में यह जानने को मिलता है कि ज़िंदगी कभी-कभी ऐसे मोड़ ले लेती है, जिनका अंदाजा भी नहीं होता. माँ बनने का सुख देने का वादा लेकर Mimi एक विदेशी कपल की सरोगेट मदर बन जाती है. लेकिन इस रास्ते में Mimi को किन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, ये देखने के लिए ज़रूर फिल्म देखें.

‘मिसेस चॅटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ (Mrs. Chatterjee vs Norway)

एक भारतीय मां की दिल दहला देने वाली लड़ाई, “मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे” (2023) फिल्म में देखने को मिलती है. साल 2011 में, नॉर्वे की चाइल्ड प्रोटेक्शन सर्विसेज उनके बच्चों को उनसे दूर ले जाती हैं. इस घटना से हिली हुई मां अपने बच्चों को वापस पाने के लिए कानूनी जंग लड़ने का फैसला करती है. ये सच्ची कहानी से प्रेरित फिल्म है, जो मजबूत मां-बच्चे के रिश्ते की ताकत को बयां करती है.

क्विन (Queen)

कंगना रनौत की फिल्म क्विन एक ऐसी लड़की पर आधारित है जो अकेले अपने हनीमून पर जाती है. जब उसका होने वाला पति उससे शादी करने से इंकार कर देता है, तो रानी आत्मविश्वास खोकर अकेले अपने हनीमून पर पेरिस और एम्स्टर्डम चली जाती है. अपने अकेले हनीमून के दौरान रानी को कई तरह के अनुभव हुए. इस फिल्म में कंगना के एक्टिंग को कई लोगों ने सराहा है.

हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको अच्छी जानकारी मिल गयी होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी अच्छी जानकारी मिल सके।

ALSO READ: 5 Best Films of Kriti Sanon: Kriti Sanon की इन 5 बेहतरीन फिल्मों ने जीता फैंस का दिल, देखे यहाँ लिस्ट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Follow:
नमस्ते दोस्तों, मेरा नाम अजय है और मैं महाराष्ट्र से हूँ। मैंने 2020 में ब्लॉगिंग शुरू की। मेरी पहली वेबसाइट शिक्षा से संबंधित थी। मुझे बचपन से ही जानकारी इकट्ठा करने का बहुत शौक है और यही मेरा जुनून भी है। फिलहाल मे मेरी hindiyojna.com वेबसाइट पर आर्टिकल अपलोड करता हूँ। साथ ही अब मैं Tazatime की मदद से मनोरंजन जगत से जुड़ी हर खबर को सरल तरीके से आप तक पहुंचाने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद
Leave a comment