Ayesha Jhulka Net Worth: भारत की प्रमुख अभिनेत्रीयो में से एक आयशा जुल्का को उनके एक्टिंग के ज़रिए कौन नहीं जानता, आज ये सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है और इसी के साथ लोग इनके नेटवर्थ से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। आयशा के नेटवर्थ की बात की जाएँ तो इनके पास कुल लगभग 40 करोड़ रुपये ($5 मिलियन) की सम्पत्ति हैं जो कि इन्हें अपने एक्टिंग करियर, विज्ञापन, व्यापार आदि के ज़रिए प्राप्त होता है। वहीं बताया जाता हैं कि इन्होंने फ़िल्मों में काम करना तब छोड़ा जब ये अपने एक्टिंग के ज़रिए पीक पर चल रही थी।

हाल ही में जनवरी 2025 मे शुरू हुआ सेलिब्रिटी मास्टरशेफ जिसमें आयशा जुल्का ने वाइल्ड कार्ड एंट्री ली जिसके कारण कुछ दर्शक खुश नहीं हुए वहीं कुछ लोगों के पसीने छूट गए, इसी कारण से लोग आयशा के नेटवर्थ से संबंधित जानकारी प्राप्त करने को भी इच्छुक हैं, जिसके बारे में पूरी जानकारी यहाँ पर दी गई हैं।
Ayesha Jhulka कौन हैं?
आयशा जुल्का का जन्म 28 जुलाई 1972 को हुआ था ये एक भारतीय अभिनेत्री हैं और इनके पिता विंग कमांडर इंद्र कुमार जुल्का एक सेवानिवृत्त वायुसेना अधिकारी हैं, इनकी माँ कॉस्टूयम डिज़ाइनर हैं। आयशा जुल्का ने 1983 में फ़िल्म कैसे कैसे लोग में बाल कलाकार के रूप में काम की हैं, इन्होंने अपने फ़िल्मी करियर की शुरूआत रेड्डी 1991 में सलमान ख़ान के साथ क़ुर्बान से अभिनय शुरू किया था इसके बाद ये काफ़ी फ़िल्मों में दिखाई दी जैसे की जो जीता वही सिकंदर, खिलाड़ी, वक़्त हमारा है, संग्राम, बलमा आदि।
Ayesha Jhulka Net Worth
Ayesha Jhulka Net Worth की बात की जाएँ तो मीडिया पर प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता हैं कि इनके पास कुल लगभग 40 करोड़ रुपये की सम्पत्ति हैं जो लगभग $5 मिलियन हैं। वहीं इनके आय के स्रोत की बात करी जाएँ तो इन्हें फ़िल्मों के द्वारा, व्यापार, रियल इस्टेट में निवेश, एक्टिंग, विज्ञापन के द्वारा प्रचार प्रसार करके आदि के ज़रिए इन्हें लाभ प्राप्त होता हैं और आज ये करोड़ों की सम्पत्ति की मालिक हैं। इनके आय से संबंधित कुछ जानकारी निम्नलिखित हैं:-
- आयशा जुल्का अपने पति समीर वाशी के साथ मिलकर कंस्ट्रक्शन कंपनी के कारोबार को चलाती है और आय प्राप्त करती हैं।
- गोवा में इनके कई सारे होटल और रिजॉर्ट हैं, जो कि इनके आय का प्रमुख स्रोत हैं।
- आयशा की क्लोदिंग लाइन हैं जिसका नाम एडिशन्स हैं।
- इनका मुम्बई में स्पा और सलून का कारोबार हैं, जिसके द्वारा इन्हें काफ़ी लाभ प्राप्त होता हैं।

यह भी देखें:-