Arbaaz Khan Wedding: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के भाई अरबाज खान पिछले कुछ दिनों से अपने शादी के खबरों को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में है। फाइनली अब 24 दिसंबर को अरबाज खान ने मशहूर मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से निकाह कर लिया है। इन दोनों की निकाह की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस और सेलिब्रिटी उनके शादी की काफी सारी बधाइयां भी दे रहे हैं।
वही अरबाज खान ने परिवार की नहीं बहू के साथ शादी की पहली तस्वीर शेयर करते हुए अपने फैंस और रिलेटिव का आभार जताया है। यदि आप भी जानना चाहते हैं कि अरबाज खान ने अपने फैंस के लिए क्या आभार जताया है? तो इस आर्टिकल के अंत तक बन रहे तो चलिए बिना किसी देरी के आज का आर्टिकल शुरू करते हैं।
शूरा और अरबाज की सामने आई खुबसूरत तस्वीर
आपको बता दूं कि इन दिनों इंटरनेट पर अरबाज खान की शादी की तस्वीर काफी ज्यादा वायरल हो रही है। 56 साल के अरबाज दूल्हे के लिबास में काफी ज्यादा हैंडसम लग रहे हैं, उन्होंने अपने शादी में बेज कलर की पैंट पहनी थी, जिसे फ्लावर कलर के प्रिंट के साथ कैरी किया गया था। वहीं, अपने स्पेशल डे पर क्वीन की तरह दिखने वाली शूरा गोल्डन ब्लाउज और पेस्टल कलर पिंक लहंगा पहना था। सिर पर मैचिंग दुपट्टा पहन था। हैवी ज्वेलरी और मेकअप के साथ पूरा काफी कमाल लग रही थी।
अरबाज खान सर ने मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान के साथ शादी की है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की #ShadiMubarak #ArbaazKhanMarriage #ArbaazKhan pic.twitter.com/UDgzCj96xo
— Faisal Farooqui (@AapkaFaisu) December 25, 2023
अरबाज खान अपने फैन्स को जताया आभार
अरबाज खान ने अपनी दूसरी पत्नी शूरा खान के साथ शादी करने के लिए काफी ज्यादा खुश है। उन्होंने अपनी पत्नी के साथ तस्वीर साझा की है, इन फोटोस में उन्होंने लिखा कि हमारे अपनों की मौजूदगी में मैं और मेरी प्रेमिका आज से हमेशा के लिए एक दूसरे के साथ हो चुके हैं। इस खास दिन पर आप सब के आशीर्वाद और प्यार की जरूरत है।
अरबाज और शूरा दोनों का ही लुक काफी सिंपल और सोबर रहा। इस शादी में अरबाज के बेटे अरहान ने भी शिरकत की। उन्होंने कपल के साथ फोटो क्लिक कराई अरहान ने अपने पापा की शादी में जोधपुरी सूट पहना था।
कई दिग्गज कलाकार बने थे बाराती
आपको बता दूं कि इस शादी में कई बड़े-बड़े सेलिब्रिटी नजर आए। आपको बता दूं कि अरबाज खान की पहली शादी को करीबन 19 साल चूके है। उनकी पहली पत्नी मलाइका अर्जुन कपूर के साथ अपनी नई जिंदगी शुरू करने का सोच रही है। वही अरबाज ने अपनी नई प्रेमिका के साथ अपना जीवन शुरु करने का निर्णय लिया इस शादी में रवीना टंडन, रितेश देशमुख जेनेलिया डिसूजा सहित कई सारे बी टाउन सितारे पहुंचे थे।