Aprilia SXR 160 : भारतीय बाजार की एक और शानदार स्कूटी जिसका नाम अप्रैल लिया एसएक्स 160 हैं. यह स्कूटी भारतीय बाजार में एक वेरिएंट और चार बेहतरीन कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है. और यह स्कूटी 160 सीसी के सेगमेंट में आने वाली एक और लाजवाब स्कूटी है. और उसके साथ ही यह स्कूटी 35 किलोमीटर तक का जबरदस्त माइलेज निकाल करके देता है. अगर आप इस स्कूटी को खरीदना चाहते हैं तो कम किस्तों पर खरीद सकते हैं.आगे इस स्कूटी की और सभी जानकारी दी गई है.
Aprilia SXR 160 On Road Price
अगर इस स्कूटी के ऑन रोड कीमत की बात करें तो इसकी कीमत दिल्ली में 1,70,460 लाख रुपया हैं. और उसके साथ ही इस स्कूटी का कुल वजन 129 किलो का है. और इस स्कूटी की सीट हाइट 775 mm की है. और इसमें चार बेहतरीन कलर आते हैं. जैसे ब्लैक, रेड, ब्लू और व्हाइट.
Feature | Specification |
Engine Capacity | 160.03 cc |
Mileage | 35 kmpl |
Kerb Weight | 129 kg |
Seat Height | 775 mm |
Fuel Tank Capacity | 7 litres |
Max Power | 10.94 bhp |
Aprilia SXR 160 EMI Plan
अगर इसी स्कूटी को आप खरीदने का विचार कर रहे हैं. और आपके पास इतने नगद कीमत नहीं तो आप इसको कम किस्तों पर भी खरीद सकते हैं. जिसमें ₹16000 की डाउन पेमेंट करके अगले 3 सालों के लिए 9.7 ब्याज दर के साथ 4,693 हजार रुपए प्रति महीने की किस्त पर खरीद सकते हैं.
Aprilia SXR 160 Feature list
अप्रिलिअ की इस स्कूटी की फीचर की बातकरें तो इसमें बहुत से फीचर दिए जाते हैं जैसे की यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, समय देखने के लिए क्लॉक और इसके और सारे फीचर में एलईडी हेडलाइट, टेल लाइट, टर्न सिंगल लैंप, लो फ्यूल इंडिकेटर जैसे बहुत सी सुविधा इस स्कूटी में में दी जाती है. और जानकरी निचे के टेबल में दी गयी हैं.
Feature | Description |
Instrument Console | Digital |
USB Charging Port | Yes |
Speedometer | Digital |
Tachometer | Digital |
Tripmeter | Digital |
Odometer | Digital |
Seat Type | Single |
Body Graphics | Yes |
Clock | Yes |
Passenger Backrest | Yes |
Passenger Footrest | Yes |
Carry Hook | Yes |
Underseat Storage | Yes |
Service Due Indicator | Yes |
Pass Switch | Yes |
Real Time Mileage Indicator | Yes |
Aprilia SXR 160 Engine Specification
अगर इस स्कूटी के इंजन की बात करें तो इसको पावर देने के लिए इसमें 160 सीसी का सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक ,SOHC इंजन इसमें दिया जाता है. और इस इंजन की मैक्स टॉक 12.13 Nm के साथ 5400 rpm की मैक्स टॉर्क यह इंजन जनरेट करके देता है. और इसकी मैक्स पावर 11.09 PS की शक्ति के साथ 7200 rpm की मैक्स पावर यह इंजन जनरेट करता है.और उसके साथ ही इस स्कूटी में 7 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी जाती है. जो कि इसको 35 किलोमीटर तक का माइलेज निकाल करके देता है.
Aprilia SXR 160 Suspension and brakes
अप्रिलिअ कि इस स्कूटी के सस्पेंशन और ब्रेक के कार्य को करने के लिए इसमें आगे की ओर टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और पीछे की ओर हाइड्रोलिक शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन की सुविधा इसमें दी जाती है. और बेहतरीन ब्रेकिंग के लिए सिंगल चैनल एब्स के साथ आगे की ओर डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम के साथ इसको जोड़ा गया है.
Aprilia SXR 160 Rivals
इस धाकड़ स्कूटी का मुकाबला भारतीय मार्केट में Aprilia SR 160, Bajaj Chetak, Vespa SXL 150 जैसी स्कूटी से इसका मुकाबला होता है.
इस पोस्ट को भी पढ़े : 2025 KTM 390 Adventure Price In India & Launch Date: Engine, Design, Features
इस पोस्ट को भी पढ़े :Bajaj Dominar 400 इस शानदार मोटरसाइकिल के जाने कीमत और फ़ीचर
इस पोस्ट को भी पढ़े : Aprilia SR 125 Specification and feature price list