Alia Bhatt Deep Fake Video: इन दिनों इंटरनेट पर डीप फेक काफी ज्यादा सुर्खियों में है। यह एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का पार्ट है, जिससे किसी भी प्रकार का फेक वीडियो बनाया जा सकता है। और वह वीडियो फेक भी नहीं लगता है।
कुछ दिन पहले की ही बात है जब साउथ की सुपरस्टार अभिनेत्री रश्मिका मंडाना का डीपफेक के द्वारा फेक वीडियो बनाया गया था। जिसमें कि को किसी दुसरे अश्लील वीडियो के साथ मर्ज किया गया था। उसके ठीक बाद बॉलीवुड के सुपरस्टार अभिनेत्री काजोल का फेक वीडियो बनाया गया था जिसमें वह कपड़े बदलते हुए दिखाई दे रही थी। असल में वह अभिनेत्री थी ही नहीं।
इस दिनों सुपरस्टार अभिनेत्री की डीप फेक वीडियो ने इंटरनेट पर काफी ज्यादा सुर्खियां बटोरी थी। अब एक बार फिर से Deepfake वायरल वीडियो का शिकार आलिया भट्ट हो गई है। आलिया भट्ट का भी वायरल वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को काफी ज्यादा देख रहे हैं यदि आप इस वायरल वीडियो की सच्चाई जानना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल के अंत तक बने रहे तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।
Alia Bhatt Deep Fake Video
इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में आलिया भट्ट की तरह दिखने वाली एक लड़की नीले रंग के फ्लोरल क्वॉड सेट में नजर आ रही है। यह लड़की कमरे की और अश्लील हरकत करती हुई दिखाई दे रही है। ध्यान से देखने पर पता चलता है कि वीडियो में जो लड़की दिख रही है वह आलिया भट्ट नहीं है।
वीडियो को गौर से देखने के बाद पता चलता है कि इस वीडियो के साथ छेड़छाड़ करके आलिया भट्ट को दिखाया गया है। आलिया भट्ट का यह नया वीडियो ए आई Deepfake पर आधारित एडिटेड रूप से बनाया गया है। जब इससे पहले भारतीय सेलेब्स इसी Deepfake एआई टूल का शिकार हो चुके हैं। यह सीधे रूप से तकनीक का दुरुपयोग का मामला है।
वीडियो की सच्चाई
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि इससे पहले भी रश्मिका मंडाना और बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल का ठीक इसी प्रकार का वीडियो वायरल हो चुका है जिसमें वह अश्लील दिखाई दे रही है।
This #deepfake video of Alia Bhatt has gone viral in which #AliaBhatt seems to be a victim. These sites should be banned because it will defame anyone. So I request the government to ban such sites. And strictest action should be taken against whoever posted such edited video.🙏 pic.twitter.com/UaEr3nGqRx
— Waqar Tyagi 🇮🇳 (@Waqar_tyagi_200) November 27, 2023
अब आलिया भट्ट भी आई आधारित टूल का शिकार हो गई है और इसमें भी आलिया भट्ट अश्लील हरकत करते हुए दिखाई दे रही हैं। असल में वीडियो में दिख रही लड़की आलिया भट्ट नहीं बल्कि कोई और है। जिस पर उसे आलिया भट्ट का चेहरा लगाया गया है। जो कथित रूप से आलिया गया वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जो कि उनके फैंस को बिल्कुल अच्छा नहीं लग रहा है।