Ajju 0008 Net worth ओर Income Source के बारे में जानकर, आप के भी उड़ जायेंगे फ्यूज

Nainsi Goswami
5 Min Read
Ajju 0008 Networth

Ajju 0008 Networth: आपको बता दे की अज्जू 0008 एक यूट्यूबर है और यह यूट्यूब पर ट्रैवल से रिलेटेड वीडियो बनाते हैं और यह जहां भी घूमने जाते हैं वहां के वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया और यूट्यूब पर शेयर करते हैं आज के इस लेख के अंदर हम बात करने वाले हैं कि अज्जू 0008 की संपत्ति कितनी है एवं अज्जू 0008 की आय के क्या-क्या स्रोत हैं और इसके साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे कि अज्जू 0008 कौन है तो चलिए जानते हैं अज्जू 0008 के बारे में

अज्जू 0008 कौन है (Who is Ajju 0008)?

अजय उर्फ अज्जू 0008 का जन्म 1994 में गुरुग्राम के घाटा गांव में हुआ था. अज्जू को बचपन से ही लंबी दूरी की यात्रा करने का शौक था. वे 2014 से लगातार ट्रेवल कर रहे हैं. अजय ने अपने नाम कई रिकॉर्ड भी दर्ज करवाए हैं. अज्जू 0008 के नाम धनुषकोडी से गुरुग्राम तक लगातार 46 घंटे तक ड्राइव करने का रिकॉर्ड है. 

NameAjju 0008
Real NameAjay Choudry
Nick NameAjju
Date of birth15 October 1995
Age28 Years (2023)
Birth PlaceGurgaon, Haryana, India
EducationGraduation (B.com)
SchoolAmity International School Gurgaon, Haryana
CollegeHansraj College Delhi
GeneralMele
Zodiac SignsAries
ReligionHindu
CasteGurjar
NationalityIndia
ProfessionYoutuber, Vlogger, Social Media Influencer & Digital Creator
Marriage StatusUnmarried

Ajju 0008 Networth

अज्जू 0008 की संपत्ति (Ajju 0008 Networth) की बात की जाए उससे पहले हम उनकी आय के स्रोत आपको बता देते हैं पहले आपको यह बता देते हैं कि उनके मुख्य आय के स्रोत यूट्यूब हैं. जहां से इनका ज्यादातर पैसा आता है यूट्यूब पर यह ट्रैवलिंग व्लोग अपलोड करते हैं और आज की तारीख में अज्जू के यूट्यूब पर 8.7 लाख सब्सक्राइबर हैं

Ajju 0008 Networth
Ajju 0008 Networth

आपको बता दे की 7 अगस्त 2012 को अपना यूट्यूब चैनल बनाया था और इनको ट्रैवल करना बहुत ही पसंद था तो यह ट्रैवल किया करते थे परंतु उसे टाइम इनको पता नहीं था कि वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड किया जाए फिर उनकी गर्लफ्रेंड ने इन्हें सुझाव दिया कि आप घूमते तो हो ही क्यों ना घूमने का वीडियो बनाकर यूट्यूब पर डाला जाए

फिर अज्जू ने ऐसा किया इनको उस वीडियो पर बहुत ही अच्छे व्यूज मिले वहीं से इन्होंने यूट्यूब जर्नी की शुरुआत की और आज यह यूट्यूब से बहुत अच्छा पैसा कमा लेते हैं और यूट्यूब पर अज्जू 0008 के नाम से बहुत ही फेमस है

अज्जू की युटुब इनकम की बात की जाए तो यूट्यूब से कितना कमाते हैं यह अभी तक इन्होंने कहीं पर शेयर नहीं किया है परंतु हम आपको इस लेख के माध्यम से लगभग यह जितना कमाते हैं उतना हम आपको बताने का प्रयास करेंगे तो पहले जान लेते हैं कि उनके इनकम स्रोत क्या-क्या है उसके बाद आपको अज्जू 0008 हर महीने कितना कमाते हैं वह आपको बताते हैं

अज्जू ने एक इंटरव्यू में बताया था कि यह एक महीने में 11 नैनो कार खरीद सकते हैं इस हिसाब से अज्जू 0008 की कुल Networth 15-17 करोड रुपए (Ajju 0008 Networth) के करीब आती है और अज्जू 0008 महीने के लगभग 10 से 15 लाख रुपए (Ajju 0008 Networth) कमाते हैं इसी के साथ इनके इनकम स्रोत की बात की जाए तो यह यूट्यूब से भी पैसा कमाते हैं

और यूट्यूब पर ब्रांड प्रमोशन करते हैं उससे भी पैसा आता है उसी के साथ किसी के लिए विज्ञापन करते हैं वहां से भी पैसा आता है स्पॉन्सरशिप पैसा आता है और इनका इंस्टाग्राम अकाउंट है वहां से भी इनको पैसे मिलते हैं तो आप सोच सकते हैं कि अज्जू 0008 बहुत ही अच्छा पैसा कमा लेते हैं और यह मेहनत भी बहुत करते हैं तो इतना पैसा तो बनता ही है ।

YouTube video
Ajju 0008 Networth

हमने इस लेख के माध्यम से अज्जू 0008 की संपत्ति और अज्जू 0008 कौन है यह आपको बताने का प्रयास किया है और मैं यह आशा करता हूं कि मैंने आपकी समस्या का समाधान इस लेख के माध्यम से कर दिया है धन्यवाद

यह भी जाने:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Leave a comment