Bigg Boss OTT 2 के Fukra insaan ने अपने कैमरा मैन को गिफ्ट कर दी इतनी महंगी एसयूवी

Govind
4 Min Read
Bigg Boss OTT 2

Bigg Boss OTT 2 के बेहतरीन खिलाड़ी fukra Insaan ने अपने खास दोस्त और कैमरा मैन जासूस को एक बेहतरीन गाड़ी गिफ्ट की हैं, जिसे देख आप भी हो जाओगे खुश, इतनी कीमत पर ही इतने फीचर्स से लैस है ये गाड़ी। लेकिन गाड़ी को गिफ्ट करने से पहले उन्होंने अपने दोस्त के साथ एक बेहतरीन मजाक भी किया है जिसमें की fukra भाई ने अपने दोस्त की पुरानी गाड़ी को JCB की सहायता से पूरी तरह तोड़ दिया।

आपको बता दूं की Fukra insaan भारत के टॉप यूट्यूबर्स में एक हैं, इनके चैनल पर अभी वर्तमान में 8.52 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं, जो की काफी ज्यादा रॉयल हैं। इनका पुरा नाम अभिषेक मल्हान हैं। इनके दोस्त जासूस के पास एक पुरानी गाड़ी मारुती सुजुकी S4 2021 मॉडल हैं।

इसके बाद उन्हें उन्होंने अपने दोस्त को महिंद्रा के शोरूम पर लगाकर यह बेहतरीन गाड़ी ऑफर की है। आज हम इस पोस्ट में इस गाड़ी के बारे में सारी जानकारियां आपको देने वाले हैं।

Bigg Boss OTT 2
Bigg Boss OTT 2 fukra Insaan ने अपने खास दोस्त और कैमरा मैन जासूस को एक बेहतरीन गाड़ी गिफ्ट

Mahindra Scorpio N

Bigg Boss OTT 2
Bigg Boss OTT 2 fukra Insaan ने अपने खास दोस्त और कैमरा मैन जासूस को scorpio n

महिंद्र स्कॉर्पियो एन महिंद्रा की बेहतरीन एसयूवी में स्थित है जिसे की भारतीय बाजार में चार वेरिएंट के अंदर पेश किया जाता है,Z2,Z4,Z6 और Z8 हैं। इसके साथ ही इसे सात रंग विकल्प के साथ भी पेश किया जाता है, जिसमें की डीप फॉरेस्ट, एवरसेस्ट व्हाइट, नेपोलिक ब्लैक, डैजलिंग सिल्वर, रैड रेंज, रॉयल गोल्ड और ग्रैंड कैन्यन शामिल है। लेकिन फुकरा इंसान में अपने दोस्त को नेपोलियनिक ब्लैक रंग विकल्प में टॉप मॉडल गिफ्ट किया है।

Mahindra Scorpio N फीचर्स और सुरक्षा

Bigg Boss OTT 2
Bigg Boss OTT 2 fukra Insaan ने अपने खास दोस्त जासूस की Scorpio n

फीचर्स के तौर पर एसयूवी में 8 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार्प्ले की सुविधा मिलती है। अन्य हाईलाइट में ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, सिंगल पेन सनरूफ, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 6 वे हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट मिलता है। इसके अलावा गाड़ी में बेहतरीन प्रीमियम सीट की पेशकश की जाती है।

Bigg Boss OTT 2
Bigg Boss OTT 2 fukra Insaanअपने खास दोस्त जासूस के साथ

वहीं सुरक्षा के तौर पर एसयूवी में 6 एयरबैग, ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी, ट्रेक्शन कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और हिल हॉल एसिस्ट की सुविधा मिलती है।

इंजन स्पेसिफिकेशन

बोनट के नीचे इस पावर देने के लिए दो इंजन विकल्प की पेशकश की जाती है जिसमें की 2.2 लीटर डीजल इंजन जो की 132 बीएचपी की शक्ति और 300 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है जबकि दूसरा 2.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन जो की 203 बीएचपी की शक्ति और 380 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। दोनों इंजन विकल्प को 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में भी पेश किया जाता है। इसके अलावा खराब रास्तों और ऑफ रोडिंग के लिए इस पर 4WD और 2WD की सुविधा मिलती है।

YouTube video
पूरा विडिओ

कीमत

इसकी कीमत भारतीय बाजार में 13 लाख से शुरू होकर 24.51 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।इसके अलावा भी अभिषेक ने यह भी वादा किया है कि उनके 20 मिलियन पुरे होने पर अपने दोस्त जासूस को बीएमडब्ल्यू या मर्सिडीज गिफ्ट करने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:- 2023 Mahindra XUV 300 होने जा रही है पेश, नए लुक ओर पावरफुल इंजन के साथ करेंगी सब की छुट्टी

ये भी पढ़ें:- Hero Karizma XMR 210 फर्स्ट इन सेगमेंट, यामाहा और केटीएम के छूटे पसीने, ये फीचर्स देने में! 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment