इस Electric Bike की कीमत और रेंज जानकर चौंक जाएंगे, इसके कातिल लुक और Advance फीचर्स देख दिल दे बैठेंगे आप 

Sudhir Kumar
3 Min Read
इस Electric Bike की कीमत और रेंज जानकर चौंक जाएंगे

Electric Bike: भारत इलेक्ट्रिक बाइक के क्षेत्र में बहुत तेजी से विकसित हो रहा है। और हमारे देश की सरकार भी इलेक्ट्रिक क्षेत्र में विस्तार के लिए काफी जोर दे रही है। इसलिए भारत की सभी कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है। इनमें से बहुत सारी कंपनियां नई है। जो इस क्षेत्र में पहली बार अपना कदम जम रही है। उन्ही में से एक Ultraviolette है। जिसकी एक मॉडल Ultraviolette F77 है जो काफी दमदार रेंज और कातिल लुक पेश करती है। 

आज हम आपको इस पोस्ट में Ultraviolette F77 की कीमत रेंज और फीचर्स की पूरी डिटेल विस्तार से बताने जा रहे हैं। इसके लिए आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने की जरूर है।  

इस Electric Bike की कीमत और रेंज जानकर चौंक जाएंगे, इसके कातिल लुक और Advance फीचर्स देख दिल दे बैठेंगे आप 
इस Electric Bike की कीमत और रेंज जानकर चौंक जाएंगे

Ultraviolette F77 Electric Bike की शुरुआती वेरिएंट की कीमत 3.80 लाख और टॉप वैरियंट की कीमत 4.55 लाख रुपए एक्स शोरूम रखी गई है। साथ ही इसके लिमिटेड एडिशन को भारतीय बाजारों में हाल में लॉन्च किया गया था जिसकी कीमत 55लाख रुपए एक्स शोरूम रखी गई थी। लेकिन इस वेरिएंट की सभी युनिट्स तुरंत बिक गई थी। 

Ultraviolette F77 Electric Bike की विशेषताएं 

Ultraviolette F77 की फीचर्स को देखें तो इसमें आपको 5 इंच की टीएफटी डिस्पले इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। इसमें सभी एलईडी लाइटिंग, राइड एनालिटिक्स, नेविगेशन, जियोफेंसिंग, क्रैश डिटेक्शन, 9-एक्सिस आईएमयू और और तीन राइड मोड: ग्लाइड, कॉम्बैट और बैलिस्टिक मिलता है। 

Ultraviolette F77 Electric Bike में मिलता है पावरफुल बैटरी 

Ultraviolette F77 मे आपको 29 किलोवाट इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा पावर दिया जाता है। जो 95nm का  टॉर्क जनरेट करता है। इसकी टॉप स्पीड 147 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार है। अल्ट्रा f77 को भारत की सबसे तेज इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन माना जाता है। f77 को मोटर को 10.5 किलो वाट बैट्री पैक से पावर मिलता है। कंपनी इस गाड़ी की 307 किलोमीटर आईडीसी रेंज का दवा करता है। 

इसके दो अन्य वेरिएंटों में 27 किलोवाट मोटर और इसके टॉप वेरिएंटों में 30 किलोवाट की मोटर पेश की जाती है। जो क्रमशः 140 किलोमीटर की प्रति घंटे और 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। 

Ultraviolette F77 Electric Bike हार्डवेयर और ब्रेकिंग सिस्टम 

Ultraviolette F77 की ब्रेकिंग सिस्टम में आपको यूएसडी फोर्क और मोनोशॉक प्रीलोड-एडजस्टेबल सस्पेंशन सेटअप पेस करता है। इसमें डुएल चैनल ABS के सेफ्टी नेट के साथ ब्रेकिंग के दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक मिलता है। 

ये भी पढ़ें:- Hero Splendor की बिक्री को खाने आ रही है New TVS Victor 125, दमदार स्टाइलिश और शानदार फीचर्स के साथ होगी लॉन्च 

ये भी पढ़ें:- New Hero Karizma XMR 210 2023: ऋतिक रोशन ने लॉन्च किया, यामाहा और केटीएम के छूटे पसीने

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Follow:
नमस्ते- मेरा नाम सुधीर कुमार है. मैं ऑटोमोबाइल जगत का शौकीन लेखक हूं। ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में काम करने का शौक रखते हुए, मैंने अपना करियर उन खबरों को कवर करने और लेखों के माध्यम से दुनिया भर के दर्शकों तक अपनी राय पहुंचाने के लिए समर्पित किया है। मैं अपने दर्शकों के लिए ऑटोमोबाइल की दुनिया से नवीनतम समाचार और विशेष जानकारी लाने के लिए अथक प्रयास करता हूं। और अब मैं taazatime.com में काम कर रहा हूं।
Leave a comment