पल्सर से लेकर अपाचे सब चिंता में, आ गई Honda Hornet 2.0 नई फीचर्स के साथ जबरदस्त माइलेज 

Sudhir Kumar
3 Min Read
पल्सर से लेकर अपाचे सब चिंता में, आ गई Honda Hornet 2.0 नई फीचर्स के साथ जबरदस्त माइलेज

होंडा इंडिया ने अपने Honda Hornet 2.0 को अपडेट कर लॉन्च कर दिया है इसमें काफी नए फीचर्स और कुछ कॉस्मेटिक बदलाव कर लॉन्च किया है। इसके लुभावना लुक और फीचर्स को देख पल्सर से लेकर अपाचे सब चिंता में है।  

Honda Hornet 2.0 180 सीसी के सेगमेंट में दमदार इंजन और स्टाइलिश डिजाइन के साथ लॉन्च कर टीवीएस अपाचे आरटीआर को आसानी से टक्कर दे सकती है। आज हम इस पोस्ट में आपको इसके फीचर्स से लेकर पूरी स्पेसिफिकेशंस के बारे में बताने जा रहे हैं। 

पल्सर से लेकर अपाचे सब चिंता में, आ गई Honda Hornet 2.0 नई फीचर्स के साथ जबरदस्त माइलेज 
पल्सर से लेकर अपाचे सब चिंता में, आ गई Honda Hornet 2.0 नई फीचर्स के साथ जबरदस्त माइलेज

Honda Hornet 2.0 में मिलता है दमदार फीचर्स 

न्यू होंडा हॉरनेट 2.0 में अब आपको फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। इसके अलावा इसमें अब आपको एक एक्स्ट्रा फीचर्स अंडरबेली पैन, इंजन किल और सिंगल चैनल ABS पेश किया गया है। हॉरनेट 2.0 में फ्यूल ईंधन गेज संकेत, गियर पोजीशन, स्टैंड अलर्ट, हेलमेट अलर्ट, स्पीडोमीटर, टेकोमीटर और एक सर्विस इंडिकेटर मिलता है। इसके एक्स्ट्रा फीचर्स की बात करें तो इसमें अब एक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट पेश किया गया है। 

Honda Hornet 2.0 में मिलता है दमदार इंजन 

न्यू होंडा हॉरनेट 2.0 में OBD2 अनुरूप 184.4 सीसी सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन पेश किया गया है। जो 8500 आरपीएम पर 17 बीएचपी की अधिकतम पावर और 6000 आरपीएम पर 15.9nm का टॉर्क जनरेट करता है। जिसे पांच स्पीड गियर बॉक्स से संचालित किया जाता है।  

हॉरनेट 2.0 के ब्रेकिंग सिस्टम में सिंगल चैनल ABS के साथ दोनों सिरों पर फ्रंट में 276mm डिस्क और रियल में 220mm डिस्क ब्रेक पेश किया गया है 

Honda Hornet 2.0 की कीमत 

हालांकि होंडा हॉरनेट 2.0 को होंडा ने अपडेट करके लॉन्च किया है और इसकी कीमतों  में बदलाव कर 1.3 लाख एक्स शोरूम से शुरू होकर 1.5 लाख रुपए एक्स शोरूम के बीच रखा है। 

ये भी पढ़ें:- 2023 TVS Raider 125 के नए अपडेट के जलवे देख उड़ जाएंगे होश, मिलते है ये खास फिचर्स  

ये भी पढ़ें:- New Honda Livo 2023 हुई लॉन्च नई फीचर्स और 85 से अधीक माइलेज के साथ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Follow:
नमस्ते- मेरा नाम सुधीर कुमार है. मैं ऑटोमोबाइल जगत का शौकीन लेखक हूं। ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में काम करने का शौक रखते हुए, मैंने अपना करियर उन खबरों को कवर करने और लेखों के माध्यम से दुनिया भर के दर्शकों तक अपनी राय पहुंचाने के लिए समर्पित किया है। मैं अपने दर्शकों के लिए ऑटोमोबाइल की दुनिया से नवीनतम समाचार और विशेष जानकारी लाने के लिए अथक प्रयास करता हूं। और अब मैं taazatime.com में काम कर रहा हूं।
Leave a comment