Yuvraj Singh दूसरी बार बने पिता पत्नी हेजल कीच ने नन्ही परी ‘बेटी’ को दिया जन्म, देखें फोटो 

Sudhir Kumar
4 Min Read
Yuvraj Singh दूसरी बार बने पिता पत्नी हेजल कीच ने नन्ही परी 'बेटी' को दिया जन्म

इंडिया टीम के सिक्सर किंग Yuvraj Singh को बड़ी खुशखबरी मिली है। वह एक बार फिर पिता बने हैं उसकी पत्नी हेजल  कीच ने एक नन्ही सी परी को जन्म दिया है। युवराज सिंह ने इस खुशखबरी को इंस्टाग्राम और ट्विटर पर शेयर करके फैंस के साथ खुशखबरी को साझा किया है। युवराज सिंह को 7 साल बाद एक बेटी का पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। 

Yuvraj Singh दूसरी बार बने पिता पत्नी हेजल कीच ने नन्ही परी 'बेटी' को दिया जन्म, देखें फोटो 
Yuvraj Singh दूसरी बार बने पिता पत्नी हेजल कीच ने नन्ही परी ‘बेटी’ को दिया जन्म

Yuvraj Singh ने लिखी दिल छूने वाली बात 

युवराज ने अपने घर में बेटी के जन्म होने के बाद प्यारी सी फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि “बिना नींद की रातों में अब आनंद आने लगा है क्योंकि हम अपनी छोटी राजकुमारी ऑरा का स्वागत करते हैं। और अपने परिवार को पूरा करते हैं।” शेयर करते हुए यूवी ने फोटो में अपनी पत्नी बेटे बेटी के साथ दिख रहे हैं। 

2016 में Yuvraj Singh ने हेजल कीच से शादी की थी 

युवराज सिंह ने साल  2016 में ब्रिटिश मॉडल और भारतीय मूल की एक्ट्रेस हेजल कीच से शादीी की थी। शादी करने से पहले दोनों ने एक दूसरे को लंबे समय तक डेट किया। इसके बाद जाके गोवा में एक दूसरे के प्यार में बंध गए और शादी कर ली।  इसके शादी में साक्षी बनने के लिए टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी विराट कोहली भी शादी के वक्त में शामिल थे।

शादी होने के बाद पहली बार 2022 में पहले बच्चे को जन्म दिया जिसका नाम युवराज सिंह ने ओरियन रखा है। इसके ठीक 17 महीने के भीतर हेजल किच ने दूसरे बच्चे को जन्म दिया। और सभी को खुशखबरी दी इसी के साथ युवा की हम दो हमारे दो की फैमिली पूरी हो गई। 

Yuvraj Singh ने टीम इंडिया को दो बार वर्ल्ड कप जितया

युवराज सिंह भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज है। बता दे की युवी ने 2017 और 2011 का विश्व कप जीतने में इंडिया टीम में अहम योगदान दिया है। वह इंडिया टीम के लिए करीब 20 साल तक अपने क्रिकेट में योगदान दिया है। उसके बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया है।

युवराज सिंह क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 40 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें 1900 रन बनाए हैं इसके साथ 9 विकेट भी चटकाए हैं। उन्होंने अपने करियर में 304 वनडे मैच खेले हैं जिनमें 8701 रन बनाए हैं और 111 विकेट चटकाए हैं। यूवी की T20 की बात करें तो युवी ने T20 में कुल 58 मैच खेले हैं जिनमें 1177 रन बनाए हैं और 28 विकेट चटकाए हैं। 

ये भी पढ़ें:- rohit sharma in temple: विश्व कप से पहले परिवार संघ रोहित शर्मा पहुंचे मंदिर, इस मंदिर गए हिटमैन वायरल हो रहा है वीडियो 

ये भी पढ़ें:- Rohit Sharma को लेकर आई बड़ी खबर, यो-यो टेस्ट को बताया फर्जी, पूरे देश के सामने कराने की उठ रही है मांग 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Follow:
नमस्ते- मेरा नाम सुधीर कुमार है. मैं ऑटोमोबाइल जगत का शौकीन लेखक हूं। ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में काम करने का शौक रखते हुए, मैंने अपना करियर उन खबरों को कवर करने और लेखों के माध्यम से दुनिया भर के दर्शकों तक अपनी राय पहुंचाने के लिए समर्पित किया है। मैं अपने दर्शकों के लिए ऑटोमोबाइल की दुनिया से नवीनतम समाचार और विशेष जानकारी लाने के लिए अथक प्रयास करता हूं। और अब मैं taazatime.com में काम कर रहा हूं।
Leave a comment