Hero Splendor Electric होने जा रही है लॉन्च, सामने आईं सारी जानकारी, इतना किलोमीटर होगा रेंज

Govind
3 Min Read
Hero Splendor Electric

Hero मोटरकॉप भारतीय बाजार में बहुत जल्द इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ कदम बढ़ा रही है। हीरो मोटोकॉर्प जल्द ही Hero Splendor Electric को लॉन्च करने जा रही है. जो की नई डिजाइन के साथ बेहतर रेंज के साथ आएगी। भारतीय बाजार में लगातार बढ़ रही पेट्रोल की कीमतों के कारण से अब लोग इलेक्ट्रिक की तरफ जाना पसंद कर रहे हैं।

भारतीय बाजार में कई बेहतरीन इलेक्ट्रिक गाड़ियां हैं लेकिन अब हीरो इस सेगमेंट में कदम रखने जा रही है। आपको बता दें भारतीय बाजार में सबसे बड़ी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी हीरो मोटर कॉर्प ही है।

Hero Splendor Electric

कंपनी ने स्प्लेंडर को ही इसलिए चुना क्योंकि यह भारतीय बाजार की सबसे पुरानी बाइक है और सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाली भी बाइक है। और इसका इलेक्ट्रिक संस्करण भारतीय बाजार में बहुत जल्द ही कामयाबी को हासिल कर लेने वाली है।

Hero Splendor Electric होने जा रही है लॉन्च, सामने आईं सारी जानकारी, इतना किलोमीटर होगा रेंज
Hero Splendor Electric

हीरो ने इलेक्ट्रिक सेगमेंट में पहले ही कदम रख दिया है शुरुआत उन्होंने Vida इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करके किया है।

Hero Splendor Electric डिजाइन

हीरो मोटर कॉर्प ने कुछ समय पहले ही अपनी इलेक्ट्रिक स्प्लेंडर का एक रेंडर छवि जारी किया है। इंजन के स्थान पर इसमें बैटरी विकल्प को पेश किया जाने वाला है, इसके अलावा इसमें गियर की सुविधा नहीं मिलने वाली है, यह डायरेक्टर स्लेटर पर काम करने वाला है। इसके अलावा भी गाड़ी में कई कॉस्मेटिक परिवर्तन हमें देखने को मिलने वाले हैं जैसे कि कई स्थानों पर ब्लू रंग के इंसर्ट्स किए जाने वाले हैं।

Hero Splendor Electric बैटरी और रेंज

Hero Splendor Electric को 4 किलोवाट बैट्री पैक के साथ संचालित किया जाने वाला है। जो कि लगभग 120 किलोमीटर की अधिक के रेंज देने वाली है। बाइक की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा से 120 किलोमीटर प्रति घंटा होने वाली है। इसे एक 9kw इलेक्ट्रिक मोटर के साथ संचालित किया जाता हैं। इसके अतिरिक्त इस 6 किलो वाट बैट्री पैक के साथ संचालित किया जा सकता है जो की 180 किलोमीटर की रेंज प्रदान कर सकती है।

चार्जिंग के लिए पोर्ट ईंधन टैंक के स्थान पर लगाए जाने वाला है।फिलहाल कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की है।

लेकिन वर्तमान में एक स्टार्टअप कंपनी GGOGOA1 द्वारा हीरो स्प्लेंडर को एक इलेक्ट्रिक बाइक में रूपांतरित किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:- बस 3,000 रुपए की कीमत पर घर ले जाए New Hero Splendor plus, ये है धाकड़ फीचर्स

ये भी पढ़ें:- New Honda Livo 2023 हुई लॉन्च नई फीचर्स और 85 से अधीक माइलेज के साथ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment