Ranveer Allahbadia Controversy: अश्लील टिप्पणी के बाद भारी विरोध में पड़े! BeerBiceps, यहाँ से देखें पूरी जानकारी

By shivangi verma

Published On:

Follow Us
Ranveer Allahbadia Controversy

Ranveer Allahbadia Controversy: समय रैना के शो India’s Got Latent में आए रणवीर अल्लाहबादिया की अश्लील और आपत्तिजनक टिप्पणी के कारण आज सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। इनकी आपत्तिजनक टिप्पणी पर भारतीय प्रभावशाली व्यक्तित्व संघ (BIA) ने भी सख़्त क़दम उठाया है और BIA के महासचिव ने इसे घिनौना और शर्मनाक बताया है।

Ranveer Allahbadia Controversy
Ranveer Allahbadia Controversy

रणवीर अल्लाहबादिया एक फ़ेमस यूट्यूबर और पॉडकास्टर है और इनके यूट्यूब चैनल पर मिलियन में सब्सक्राइबर्स हैं हालाँकि इस कंट्रोवर्सी के होने के बाद बताया जा रहा है कि इनके 2 मिलियन सब्सक्राइबर से कम हो गए हैं, वहीं सोशल मीडिया पर #BoycottBeerBiceps ट्रेंड कर रहा हैं।

क्या था पूरा विवाद?

रणवीर अल्लाहबादिया ने हाल ही में समय रैना के शो India’s Got Latent” के एक एपिसोड में था रणवीर ने एक प्रतियोगी सी बेहद अश्लील सवाल पूछा- “क्या आप ज़िंदगीभर अपने माता-पिता को सेक्स करते हुए देखना चाहेंगे या एक बार खुद उसमें शामिल होकर इसे हमेशा के लिए रोकना चाहेंगे?” और फिर ये ट्रेंड में चली रही हैं।

इसके बाद रणवीर पर मुंबई और असम में FIR भी दर्ज कराई गई और फिर इन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट के द्वारा माफ़ी माँगी लेकिन अब ये मामला काफ़ी आगे बढ़ गया और इनकी इस टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर #BoycottBeerBiceps ट्रेंड करने लगा लोग इनके इस सवाल को न सिर्फ़ अश्लील ही कह रहे हैं बल्कि समाज और मर्यादा के ख़िलाफ़ भी बता रहे हैं।

Ranveer Allahbadia Controversy
Ranveer Allahbadia Controversy

Ranveer Allahbadia पर महाराष्ट्र सरकार और NHRC की एंट्री

Ranveer Allahbadia Controversy में महाराष्ट्र सरकार और नैशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन (NHRC) ने भी कड़ा एक्शन लिया है मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र महिला आयोग ने रणवीर समय रैना और शो के आयोजकों के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कर ली है।

NHRC की 1 सदस्य प्रियंका क़ानूनगों यूट्यूब इंडिया से इस वीडियो को तुरंत हटाने का निर्देश दिया हैं और शिकायत में शो के ज़रिये समाज को नकारात्मक, भेदभाव, धार्मिक और सांस्कृतिक असहिष्णुता के साथ ही महिलाओं और बच्चों के प्रति अपमानजनक और अश्लील बातों को लेकर गंभीर चिंता जतायी है और 10 दिनों के भीतर एक्शन रिपोर्ट की माँग की गई है।

Ranveer Allahbadia Controversy पर क्या बोले BIA महासचिव

BIA के महासचिव ने रणवीर अल्लाहबादिया को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X के माध्यम से बोला है कि “एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर @BeerBicepsGuy ने अपनी असली मानसिकता दिखा ही दी है” कॉमेडी के नाम पर उन्होंने जो कुछ कहा है, वह न केवल आपत्तिजनक है बल्कि नैतिकता के हर सीमा को लांघता हैं और इससे समाज में नकारात्मक प्रभाव पड़ता हैं।

यह भी देखें:- 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a comment