New Gen Maruti Ertiga  तगड़े फीचर के साथ होगी लांच जाने कीमत 

CREDIT:SOCIAL MEDIA

ये कार मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 2024 के अंत   में लांच हो सकती है 

इस कार में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन  मिलेगा और ये इंजन 102 बीएचपी और 136.8 एनएम का टॉर्क पावर को जनरेट  करता है |

साथ में पांच स्पीड और मैन्युअल गियर बॉक्स मिलेगा 

सेफ्टी के लिए इसमें डैशबोर्ड लेआउट और इसकी सीट की बात करें तो प्रीमियम लेदर सीट , और एयरबैग जैसी सुविधा  दी गई है 

इसके फीचर में ऑटोमेटिक एक को कंट्रोल करना, और उसके साथी हाई एडजेस्टेबल सेट, इलेक्ट्रॉनिक ORVM,क्लाइमेट कंट्रोल,  एंबिएंट लाइटिंग, क्रूज कंट्रोल, जैसी सुविधा होगी 

इसमें नया इनफॉर्मेंटलसे स्क्रीन , और एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी। 

Skoda Enyaq iV तगड़े फीचर और दमदार Engine के साथ होगी लांच जाने कीमत