UP Board 12th Chemistry की तैयारी कैसे करें? केमिस्ट्री में 95 प्लस स्कोर करना हुआ आसान

Sonu Kushwaha
5 Min Read

UP Board 12th Chemistry Ki Tyari Kaise Kare: जैसा कि हम सभी जानते हैं कि यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा चल रही है और ऐसे में बहुत सारे ऐसे विद्यार्थी हैं जो परीक्षा के लिए बहुत ही परेशान हैं। और जब बात केमिस्ट्री की होती है, तो इसमें कॉन्सेप्ट्स और एक्सेप्शन्स ज्यादा होते हैं। इसमें विद्यार्थियों को टॉपिक्स को याद रखने में बहुत ही मुश्किल होती है और यूपी बोर्ड 12वीं की केमिस्ट्री की परीक्षा 8 मार्च 2024 को है।

बहुत सारे बच्चे इस बात से घबराए हुए हैं कि UP Board 12वीं Chemistry की तैयारी कैसे करें।? घबराइए नहीं, हम नहीं। इस आर्टिकल में हमने यूपी बोर्ड 12वीं केमिस्ट्री की तैयारी करने के सभी इम्पॉर्टेंट टिप्स को शेयर किया है, इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

UP Board 12th Chemistry की तैयारी कैसे करें?

आपका स्वागत है, इस आर्टिकल में आज हम लोग बात करेंगे UP Board 12वीं केमिस्ट्री की तैयारी कैसे करें के बारे में। जैसा कि मैंने पहले ही बताया है कि यूपी बोर्ड केमिस्ट्री का एग्जाम 9 मार्च 2024 को होने वाला है और अब से कुछ दिन ही बचे हैं। इसमें सारा सिलेबस सिस्टमैटिकली करना इतना भी आसान नहीं है। हमने इस आर्टिकल में यूपी बोर्ड 12वीं केमिस्ट्री के सारे सिलेबस के टॉपिक्स को कैसे करना है, सारी चीजों को स्टेप बाय स्टेप पॉइंट टू पॉइंट बताया है।

How to Prepare UP Board 12th Chemistry

  • यूपी बोर्ड 12वीं केमिस्ट्री का हर चैप्टर को समझना बहुत इंपॉर्टेंट है। सबसे पहले यूपी बोर्ड 12वीं केमिस्ट्री के सिलेबस को आउटलाइन तैयार करें, जिससे आपको पता चलेगा कि कौन-कौन से टॉपिक्स आपको करने हैं। इसके लिए आप एनसीईआरटी बुक का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो बहुत ही इजी है और इसी बुक से अधिकतर सवाल आते हैं।
  • अपने दिनचर्या को अपने तरफ से शेड्यूल करें और अलग-अलग टॉपिक्स के लिए और सब्जेक्ट्स के लिए अलग-अलग टाइम निकालें, ताकि सारे चैप्टर सिस्टमैटिकली कर सकें। और जो भी इंपॉर्टेंट पॉइंट्स हैं, उन्हें अपने कॉपी में हाइलाइट करके लिखें, और साथ ही इंपॉरटेंट फॉर्मूला, रिएक्शन, और कॉन्सेप्ट्स को भी।
  • रिवीजन करते-करते कुछ पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों को भी सॉल्व करना सही रहेगा, जिससे आपको पता चलेगा कि परीक्षा में कैसे क्वेश्चन्स आते हैं और कैसे पूछे जाते हैं।
  • रेगुलरली मॉक टेस्ट देना आपके एग्जाम के एनवायरमेंट में एडजस्ट होने में मदद करेगा, जिससे आपको एग्जाम हॉल में बिल्कुल भी डर नहीं लगेगा। और अगर आपके दोस्तों का भी केमिस्ट्री की परीक्षा है तो उनके साथ ग्रुप स्टडी करें, ताकि कोई भी डाउट हो तो सब मिलकर उसे डिस्कस करके सॉल्व करें।
  • यूपी बोर्ड 12वीं केमिस्ट्री के किसी भी टॉपिक में आपका प्रॉब्लम हो तो अपने टीचर या सीनियर से मदद लें। एग्जाम के समय हमेशा पॉजिटिव रहें, क्योंकि पॉजिटिव रहना बहुत इंपॉर्टेंट है स्ट्रेस से बचने के लिए। मेडिटेशन का हेल्प लेना भी फायदेमंद हो सकता है, और एग्जाम से पहले 2 मिनट कामौन करना भी।

UP Board 12th Chemistry-Syllabus

UnitsTopicMarks
1Solutions7
2Electrochemistry9
3Chemical Kinetics7
4d -and f -Block Elements7
5Coordination Compounds7
6Haloalkanes and Haloarenes6
7Alcohols, Phenols and Ethers6
8Aldehydes, Ketones and Carboxylic Acids8
9Amines6
10Biomolecules7
 TOTAL70

ये सारी टिप्स आपको यूपी बोर्ड 12वीं केमिस्ट्री की परीक्षा की तैयारी में मददगार साबित हो सकते हैं। हमने इस आर्टिकल में UP Board 12वीं Chemistry की तैयारी कैसे करें के रिलेटेड सभी जानकारी को आपके साथ शेयर किया है और हम उम्मीद करते हैं कि आप बहुत अच्छे अंक प्राप्त करेंगे। TaazaTime Team के तरफ से ऑल द बेस्ट।

Read Also: UP Board 12th Anthropology की तैयारी कैसे करें ? इन मजेदार टिप्स से उत्तर प्रदेश के हर विद्यार्थी करेंगे टॉप

Read Also: UP Board 10th Manav Vighyan की तैयारी कैसे करें ? अगले परीक्षा में करें 95% स्कोर

Read Also: UP Board 10th Science की पढ़ाई कैसे करें? तैयारी से लेकर एग्जाम तक सबकुछ!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Leave a comment