UP Board 10th Manav Vighyan की तैयारी कैसे करें ? अगले परीक्षा में करें 95% स्कोर

Sonu Kushwaha
5 Min Read

UP Board 10th Manav Vighyan KI Tyari Kaise Kare: जैसे कि हम सभी जानते हैं, कि 1 March 2024 को UP Board 10वीं का मनोविज्ञान का एग्जाम होने वाला है। बहुत सारे बच्चों को मन में सवाल होता है कि UP Board 10th Manav Vighyan Ki Tyari Kaise Kare। इस आर्टिकल में, मैं कुछ ऐसे टिप्स दूंगा जिससे आपका साइंस की पढ़ाई में और भी ज्यादा मन लगेगा।

यूपी बोर्ड 10th मनोविज्ञान की तैयारी करने के लिए आपको कुछ कम फॉलो करने होंगे, जैसे कि सबसे पहले मनोविज्ञान की सिलेबस को पूरी तरह से समझें, टाइम मैनेजमेंट के लिए NCERT बुक का इस्तेमाल करें, प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर सॉल्व करें, और ऐसे बहुत सारे टिप्स हैं जिनसे आप साइंस में अच्छा स्कोर कर सकते हैं।

UP Board 10th Manav Vighyan की तैयारी कैसे करें ?

आपका स्वागत है इस आर्टिकल में। आज हम लोग बात करने वाले हैं UP Board 10th Manav Vighyan Ki Tyari Kaise Kare। अगर आप भी यूपी बोर्ड दसवीं के विद्यार्थी हैं और आपका भी कल एग्जाम है तो इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंतिम तक पढ़ें, और साथ ही हमने इस आर्टिकल में यूपी बोर्ड क्लास 10th Manav Vighyan के सारे सिलेबस को चैप्टर वाइज बताया है।

UP Board 10th Manav Vighyan-Important Points

  • यूपी बोर्ड क्लास 10वीं के Manav Vighyan के सिलेबस काफी आसान होती है। पूरे सिलेबस को कवर करने के लिए पहले सारे टॉपिक को ध्यान से आउटलाइन करें, और साथ में अपना समय सहित तौर पर मैनेज करें। हर दिन एक शेड्यूल बनाकर, हर सब्जेक्ट को अलग-अलग समय पर पढ़ें।
  • और साथ ही, NCERT बुक का इस्तेमाल करें, क्योंकि एनसीईआरटी बुक पूरे भारत में प्रयोग की जाती है और एनसीईआरटी के आधार पर ही आपके दसवीं बोर्ड में साइंस के क्वेश्चन पूछे जाएंगे। सबसे पहले मैं बता दूं कि अगर आपका कल मनोविज्ञान का एग्जाम है तो पिछले साल का क्वेश्चन पेपर सॉल्व करें ताकि आप एग्जाम पैटर्न को और समझ लें और सभी इम्पोर्टेंट टॉपिक्स को इंटरनेट के द्वारा समझ लें।
  • एनसीईआरटी के बुक के अलावा, साथी यूपी बोर्ड 10वीं का मनोविज्ञान का कोई रेफरेंस बुक्स से भी पढ़ाई करें, इंटरनेट पर उपलब्ध स्टडी मैटेरियल्स भी चेक करें, और साथ ही टाइम-टू-टाइम ऑनलाइन टेस्ट देते रहें। प्रैक्टिस करने के लिए आप सैंपल पेपर को भी सॉल्व कर सकते हैं और कॉन्सेप्ट क्लीयर करने के लिए डायग्राम और चार्ट बनाकर इंपॉर्टेंट कांसेप्ट को याद रख सकते हैं।
  • अगर आपको लगता है कि ग्रुप स्टडी आपके लिए फायदेमंद हो सकता है, तो अपने दोस्तों के साथ स्कूल या ट्यूशन में ग्रुप स्टडी करें, और कोई भी डाउट को अपने टीचर या सीनियर के द्वारा सॉल्व कर लें।
  • यूपी बोर्ड 10वीं मनोविज्ञान कांसेप्ट को याद रखने के लिए, हर सप्ताह एक बार सारे पढ़े हुए चैप्टर को रिवीजन करें, और साथ ही अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें, और रोज अच्छी नींद लें।

UP Board 10th Manav Vighyan-Syllabus

इकाई/पाठविषयपूर्णांक
इकाई-1(क) मानव विज्ञान की परिभाषा तथा प्रमुख शाखायें5
(ख) सामाजिक-सांस्कृतिक मानव विज्ञान की परिभाषा तथा शाखायें5
इकाई-2(क) इथनोग्रेफी एवं इथनालोजी परिभाषा एवं विषय क्षेत्र10
(ख) भारत की जनजातियों का भौगोलिक आर्थिक एवं भाषाई वर्गीकरण10
(ग) जनजाति की परिभाषा, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ी जनजाति10
इकाई-3खासा तथा खासी जनजाति का सामाजिक-आर्थिक परिवेश10
इकाई-4(क) जनजातीय समस्या का स्वरूप एवं समस्या निराकरण के उपाय10
(ख) जनजातियों में एड्स तथा आपदा प्रबन्धन10
UP Board 10th Manav Vighyan Ki Tyari Kaise Kare

हमने इस आर्टिकल में UP Board 10th Manav Vighyan Ki Tyari Kaise Kare कैसे करें के बारे में सभी जानकारी को साझा किया है। हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में दी गई सभी जानकारी सही है और आपको समझ में भी आया होगा।अगर आपने इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए हैं, तो कृपया इसे Like, Share और Comment करें और अपने दोस्तों को भी बताएं।

Read Also:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Leave a comment